SJVN Job Fraud, Buxar: बिहार के बक्सर जिला से बड़ी खबर सामने आ रही है। वही बात करें उस खबर की तो आपको बता दें कि बक्सर जिले में 2.5 अरब रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरसल जिले भर से तकरीबन 5000 युवाओं से SJVN कंपनी में नौकरी दिलाने (SJVN Job Fraud) के नाम पर, लगभग 2.5 अरब रुपये ऐठा गया है।
नौकरी के नाम पर 5 लाख की वसूली
वहीं इस धोखाधड़ी के शिकार हुए युवाओं से बात करने पर पता चला कि लगभग हर पीड़ित से, नौकरी के नाम पर औसतन 5 लाख रुपए की वसूली की गई है। वहीं पिडित युवा अपने समस्या (SJVN Job Fraud) का समाधान पाने हेतु, डुमरांव विधायक अजीत कुमार सिंह के पास पहुंचे
जिला मजिस्ट्रेट अंशुल अग्रवाल से कार्रवाई करने का किया आग्रह
डुमरांव विधायक ने फर्जीवाड़े के इस मामले में पीड़ितों की शिकायत को लेकर जिला मजिस्ट्रेट अंशुल अग्रवाल से संपर्क किया और इस मामले (SJVN Job Fraud) पर कार्रवाई करने का आग्रह किया। यह भी पढें: क्या सुरू होने वाला है तीसरा विश्व युद्ध?
जिसके बाद इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट (Buxar DM) ने पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य (Buxar SP) को अनुरोध भेजा। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने लोगों को आश्वासन दिया कि आवेदन के आधार पर FIR दर्ज की जाएगी।
मामले में अब तक नहीं उठाया गया कोई ठोस कदम
पीड़ितों की शिकायत है कि यह मामला (SJVN Job Fraud) करीब एक सप्ताह पुराना हो चुका है लेकिन बावजूद इसके इस मामले में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोगों का कहना है कि अगर FIR समय रहते दर्ज की गई होती, तो पुलिस अब तक अपराधी को पकड़ने में सफल हो सकती थी।
SJVN Job Fraud: किसी से 4 तो किसी से 6 लाख रुपए का मांग
वही इस फर्जीवाडे का शिकार हुए पीड़ितों ने इस मामले में मुख्य आरोपी रंजन कुमार नाम के एक व्यक्ति को बताया है। दरसल रंजन कुमार ने युवाओं को SJVN में नौकरी दिलाने का हवाला दिया, जिसके लिए उसने किसी व्यक्ति से 4 लाख तो किसी से 6 लाख रुपए का मांग किया। लोगों का कहना था कि रंजन ने खुदपर उनका विश्वास जमाने के लिए, उनसे उनके दस्तावेज जमा करवाएं और व्हाट्सएप के जरिए लोकेशन आधारित फोटोग्राफ भी मांगे।
5,000 बेरोजगार युवक फर्जिवाडे का शिकार
पीड़ितों ने बताया कि शुरू में उसने विश्वास जीतने के लिए हमारे खातों में वेतन के तौर पर कुछ महीने 36,000, 46,000 और 59,800 रुपए ट्रांसफर किए। जिसके बाद यह देखते हुए लोगों ने उसपर विश्वास करते हुए, मोटा रकम दे दिया। बहरहाल समय के साथ, लगभग 5,000 बेरोजगार युवक उसके इस फर्जिवाडे का शिकार हो गए।
चौसा थर्मल पावर प्लांट में नौकरी करने पहुंचे पिडित
वहीं जब पिडित बक्सर जिले के चौसा थर्मल पावर प्लांट में नौकरी करने के लिए पहुंचे, तो वहाँ किसान आंदोलन से संबंधित बहाने दिए गए। पीड़ितों ने बताया कि 30 नवंबर, 2024 को महाराष्ट्र, दिल्ली, नेपाल और भूटान सहित विभिन्न स्थानों पर उनकी पोस्टींग होनी थी। लेकिन उस दिन से रंजन कुमार का फोन बंद आ रहा है।
About SJVN: SJVN के बारे में विस्तृत जानकारी
SJVN, जिसे पहले सतलुज जल विद्युत निगम के नाम से जाना जाता था, नवरत्न श्रेणी में एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है जो जलविद्युत उत्पादन और संचरण में शामिल है। इसे 1988 में नाथपा झाकरी पावर कॉरपोरेशन के रूप में शामिल किया गया था, जो भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार के बीच एक संयुक्त उद्यम है। कंपनी के पास अपने तीन जलविद्युत संयंत्रों- नाथपा झाकरी और रामपुर और नैटवार मोरी के माध्यम से 1972 मेगावाट की कुल परिचालन जलविद्युत क्षमता है। इसके अलावा, इसकी पवन ऊर्जा की 97.6 मेगावाट और सौर ऊर्जा की 396.9 मेगावाट की स्थापित क्षमता है।
One thought on “किसी से 4 लाख, तो किसी से 6 लाख; SJVN में नौकरी दिलाने के नाम पर बक्सर में 2.5 अरब रुपये का फर्जीवाड़ा”