Dhanteras Shopping: धनतेरस पर झूम उठा बक्सर का बाजार, जिले में 200 करोड़ का हुआ कारोबार

1
Dhanteras Shopping in Buxar

Dhanteras Shopping: नमस्कार दोस्तों दीपों का त्योहार कहे जाने वाले पर्व दीपावली के आने में अब कुछ घंटे का समय रह गया है। लेकिन दीपावली से पहले धनतेरस के मौके पर बिहार के बक्सर जिला का बाजार काफी चहल पहल माहौल से भरा रहा। आलम यह रहा की Buxar शहर का बाजार रात के 12:00 तक खुल रहा। जहाँ समय का चिंता किए बिना ग्राहकों का भीड़ दुकानों पर देर रात तक देखने को मिला। मिली जानकारी के मुताबिक इस धनतेरस के मौके पर दुकानदार भी अपने बिक्री से काफी संतुष्ट दिख रहे हैं। कुछ दुकानदारों ने बताया कि ग्राहकों की भीड़ इतनी जुटी हुई थी की सुबह से हमें खाने तक का फुर्सत नहीं मिला।

Dhanteras Shopping: 200 करोड़ से अधिक का व्यापार

आपको बता दे की पूरे बक्सर जिले में धनतेरस के मौके पर लगभग 200 करोड़ रुपये का कारोबार (Dhanteras Shopping) हुआ है। अब यहां यह संख्या वास्तव में इससे ज्यादा भी हो सकती है, लेकिन फिलहाल जो आंकड़े सामने आया उसके मुताबिक जिले के समस्त दुकानदारों ने मिलकर 200 करोड़ से अधिक का व्यापार किया है। बता दे कि सामने जो आंकड़े हैं उसके मुताबिक जिले में सबसे ज्यादा आभूषणों की बिक्री हुई है। बताया जा रहा की Buxar जिले में सोने और चांदी को मिलाकर ग्राहकों नें 90 करोड़ की खरीदारी की है।

1,000 मोटरसाइकिल कि खरीदारी

वहीं दूसरे स्थान पर जिले में सबसे अधिक वाहनों की बिक्री हुई है। जिसे लेकर बताया जा रहा है कि दोपहिया, चार पहिया समेत भारी वाहनों को लेकर विक्रेताओं ने धनतेरस के मौके पर लगभग 80 करोड़ रूपये कि गाड़ी बेची है। विक्रेताओं की माने ऑटो मोबाइल सेक्टर में सबसे ज्यादा दो पहिया वाहनों की डिमांड रहा। विक्रेताओं ने बताया कि जिले भर में मौजूद समस्त दुकानदारों की बात करें तो ग्राहकों ने लगभग 1,000 मोटरसाइकिल कि खरीदारी की है।

इलेक्ट्रॉनिक की बिक्री में सुस्ती (Electronic Sell on Dhanteras)

अब यहां आपको बता दे की कुछ दुकानदारों का मानना है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल धनतेरस के मौके पर इलेक्ट्रॉनिक की बिक्री (Electronic Sell on Dhanteras) में हल्की सुस्ती देखी गई है। एक इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस साल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का काफी सुस्त कारोबार रहा। उन्होंने कहा कि ग्राहक इस धनतेरस सोने और चांदी की खरीदारी में काफी ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। वहीं अगर बिक्री आंकड़ों की बात करें तो इस धनतेरस घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में पांच करोड की बिक्री हुई है।

मोबाइल और लैपटॉप की काफी अच्छी बिक्री (Mobile & Laptop Sell)

बता दे की इलेक्ट्रॉनिक के अलावा जिले में मोबाइल और लैपटॉप (Mobile & Laptop Sell) की काफी अच्छी बिक्री देखने को मिली है। वहीं अब अगर आंकड़ों की बात करें तो जिले में 3 करोड़ की मोबाइल और लैपटॉप बिकी है। जबकि जिले में छोटे बड़े दुकानों को मिलाकर लोगों ने तकरीबन 1 करोड रुपए के बर्तनों की खरीदारी की है। ये भी पढें: Buxar-Ara NH पर बड़ा हादसा

इसके अलावा इस दिन लोगों ने रियल स्टेट समेत फर्नीचर की भी जमकर खरीदारी की है। बता दे की दिवाली और छठ के बाद शादी-विवाह और मुंडन जैसे मांगलिक कार्यों के लिए शुभ लग्न मुहूर्त शुरू हो जाएगा। ऐसे में इस चीज को ध्यानए में रखते हुए ग्राहकों ने बर्तनों और सोने चांदी के आभूषणों की खरीदारी पर काफी ज्यादा जोर दिया है।

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

One thought on “Dhanteras Shopping: धनतेरस पर झूम उठा बक्सर का बाजार, जिले में 200 करोड़ का हुआ कारोबार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Diwali 2024: दीपावली को लेकर असमंजस में लोग, जानिए लक्ष्मी पूजन के लिए शुभ मुहूर्त

Thu Oct 31 , 2024
Diwali 2024: नमस्कार दोस्तों, दीपों का त्योहार कहे जाने वाले पर्व दीपावली को कब मनाया जाए (Kab hai Diwali), इस बात को लेकर लोगों के बीच काफी असमंजस बना हुआ है। एक तरफ जहां देश में कुछ लोग दिवाली 31 अक्टूबर को मनाने की बात कर रहे हैं, वही कुछ […]
Diwali 2024: Diwali Puja Muhurat

अन्य खबरें

Breaking News

Please add widgets in Off Canvas Sidebar