भारत में लॉन्च की गई 2025 Triumph Tiger 1200 बाइक, Features और Price जान रह जाएंगे हैरान

4
Triumph Tiger 1200

2025 Triumph Tiger 1200: नमस्कार दोस्तों भारत के दो पहिया वाहनों के बाजार में ब्रिटेन की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ट्रायम्फ ने अपने अपडेटेड 2025 टाइगर 1200 को लॉन्च कर दिया है। अब यहां बता दे की कंपनी द्वारा इस बाइक में कुछ खास बदलाव किए गए हैं। जिस से की बाइक के परफॉर्मेंस में पहले के मुकाबले काफी ज्यादा बेहतर परिवर्तन हुआ है। बता दे की Triumph Tiger 1200 को दो ट्रिम्स-जीटी और रैली में पेश किया गया है। उपरोक्त वेरिएंट को उन्नत श्रेणियों जैसे GT Pro, GT Explorer, Rally Pro और Rally Explorer में भी विभाजित किया गया है।

Triumph Tiger 1200 Specifications

Triumph Tiger 1200 Wheels: अब दोस्तों यहां गौर करने वाली बात है कि ट्रायंफ कंपनी की यह बाइक डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल है ऐसे में ऑफ़-रोडिंग करते समय बाइक बेहतर परफ़ॉर्म कर सके इसके लिए टाइगर 1200 GT Pro को रोड-फोकस्ड एडवेंचर के लिए 19-18-इंच के Alloy Wheels के साथ पेश किया गया है। जबकि इस बाइक के, Rally Pro वेरीएंट् को 21-18-इंच के Tubeless Spoke Wheels से लैस ऑफ-रोडिंग के लिए डिजाइन किया गया है।

Triumph Tiger 1200 Engine: अब अगर बात करें इन बाइक के इंजन की तो यहां आपको बता दें की मकैनिकली तौर पर सभी वेरीएंट्स को एक जैसा ही रखा गया है। यानी इस बाइक के सभी वेरिएंट में 1,160cc, का इन-लाइन थ्री-सिलेंडर इंजन इंस्टॉल किया गया है। जानकारी के मुताबिक इस इंजन में टी-प्लेस क्रैंक मौजूद है। कहा जाता है कि यह क्रैंक निचले छोर पर बेहतर प्रतिक्रियाशीलता और ट्रैक्टेबिलिटी प्रदान करता है। यह इंजन 9,000 RPM पर 150 BHP की पावर और 7,000 RPM पर 130 NM का Torque जेनरेट करता है। बता दे कि इस बाइक में गियर का बदलाव आसानी से किया जा सके इसके लिए क्लच को भी समायोजित किया गया है।

Triumph Tiger 1200 Hardware: बता दें की इस बाइक उच्च गुणवत्ता वाले घटक और समकालीन तकनीकी विशेषताएं शामिल किए गए हैं। इस बाइक के सस्पेंशन में शोवा सेमी-एक्टिव सेटअप शामिल किया गया है। इसके अलावा बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें ब्रेम्बो स्टाइलमा मोनोब्लॉक कैलिपर्स इंस्टॉल किए गए हैं। टाइगर 1200 रेंज की कीमत GT Pro वैरिएंट में 19.39 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टॉप वैरिएंट Rally Explorer में 21.88 लाख रुपए (Ex-Showroom) तक जाती है। ये भी पढें: बिहार में जहरीली शराब का कहर

Triumph Tiger 1200 Features: बाइक के फ़ीचर्स की बात करें तो फ़ीचर्स में IMU के साथ कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, 6 राइडिंग मोड्स, की-लैस इग्निशन सिस्टम, शिफ़्ट असिस्ट, अडैप्टिव कॉर्नरिंग लाइट और ब्लुटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच की TFT स्क्रीन शामिल हैं। बता दें की Triumph GT Pro और Rally Pro इक्सप्लोर वेरीएंट्स में स्टैंडर्ड तौर पर टीपीएमएस के साथ हीटेड ग्रिप और हीटेड सीट्स की सुविधा भी दी गई है।

Triumph Tiger 1200 Seat: अपनी सपाट सीट के साथ, 2025 टाइगर 1200 सवारों को लंबी यात्रा पर अधिक आराम और जगह प्रदान करता है। जीटी प्रो और रैली प्रो में वैकल्पिक कम सीटें हैं जो ऊंचाई को क्रमशः 20 मिमी, 830 मिमी और 855 मिमी कम करती हैं। स्विच क्यूब पर “होम” बटन को एक सेकंड के लिए दबाकर, सीट की ऊंचाई को इलेक्ट्रॉनिक रूप से बदला जा सकता है। बता दें कि दोनों ही मॉडल्स के इक्सप्लोरर वेरीएंट में 30-लीटर का फ़्यूल-टैंक दिया गया है। साथ ही इसके प्रो-वेरीएंट्स को 20-लीटर के फ़्यूल-टैंक कैपेसिटी के साथ उतारा गया है।

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

4 thoughts on “भारत में लॉन्च की गई 2025 Triumph Tiger 1200 बाइक, Features और Price जान रह जाएंगे हैरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Gold Price Today: धनतेरस के दिन सोने और चांदी की कीमतों ने लोगों को रुलाया, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोने का भाव

Tue Oct 29 , 2024
Gold Price Today: नमस्कार दोस्तों धनत्रयोदशी के दिन आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की मांग बढ़ने के कारण देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद ताजा कीमतों की बात करें तो मंगलवार यानी आज सोना बीते दिन […]
Gold Price today making people cry

अन्य खबरें

Breaking News

Please add widgets in Off Canvas Sidebar