Shani Gochar 2024: न्याय के देवता माने जाने वाले शनि देव (Shani) ने, एक बार फिर नक्षत्रों का परिवर्तन किया है। जिसके बाद 3 अक्टूबर से शनि देव, अब शतभिषा नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं। बता दें की सनी देव 26 दिसंबर तक इसी नक्षत्र में गौचर करेंगे। जिसके बाद 27 दिसंबर से शनि देव, पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। ऐसे में फिलहाल आपको बता दें कि शतभिषा नक्षत्र, 27 नक्षत्रों में से 24 वां नक्षत्र है। वहीं इस नक्षत्र के स्वामी राहु और राशि कुंभ है।बता दें कि राहु और शनि का यह संयोग शतभिषा नक्षत्र में 50 साल बाद बन रहा है। वहीं शनि देव के नक्षत्र परिवर्तन से सभी राशि के जातकों पर इसका प्रभाव पडने वाला है। यानि कुछ रासी के जातकों पर Shani Dev के नक्षत्र परिवर्तन से शुभ फल प्राप्त होगा, जबकि कुछ राशि के जातकों को बेहद अशुभ फल मिलेगा। अब फिलहाल शनि देव कुंभ राशि में वक्री अवस्था में गोचर कर रहे है, और वक्रीगत अवस्था में ही राहु के नक्षत्र में गोचर करेंगे। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र कि बात करें तो उनके मुताबिक जिन व्यक्ति की कुंडली में शनि उत्तम फलदाई होते हैं, उस व्यक्ति के जीवन में किसी वस्तु का अभाव नहीं रहता है। यानी उसको जीवन में उम्मीद से अधिक सफलता मिलती है। जबकि अगर कुंडली में Shani Dev अशुभ फलदाई हो तो अनेक तरह की समस्याएं आती हैं।
वृष राशि
आपको बता दें कि इस समय कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों पर शनि की ढैया चल रहा है। जबकि मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों पर साढ़े साती चल रहा है। ऐसे में फिलहाल Shani Gochar से कुछ राशि के जातकों को उत्तम लाभ होगा, लेकिन कुछ राशि के लिए बेहद अशुभ परिणाम देखने को मिलेंगे। ऐसे में वृष राशि के जातकों को शनि के राहु के नक्षत्र में जाने से (Shani Gochar) अशुभ फल मिल सकते हैं। इस राशि के जातक किसी से भी वाद विवाद की स्थिति से बचे। इसके अलावा किसी प्रकार का निर्णय लेने में जल्दबाजी ना करें। इसके अलावा अगर आप नौकरी में हैं तो अधिकारियों के साथ विवाद से बचें। अगर आप व्यापार में किसी प्रकार की नइ खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो फिलहाल नया निवेश करने से बचें। इसके साथ ही भाई बहन के साथ भी इस दौरान मतभेद हो सकते हैं।
न्याय के देवता भगवान शनि देव सर्वारिष्ट शांति के उपाय।।
— पूर्णिमा (@SanataniPurnima) October 5, 2024
आपको किसी भी कारण शनि के शुभ फल प्राप्त नहीं हो रहे हैं। फिर वह चाहे जन्मकुंडली में शनि ग्रह के अशुभ होने, शनि साढ़ेसाती या शनि ढैय्या के कारण है तो प्रस्तुख लेख में दिये गये सरल उपाय आपके लिए लाभकारी सिद्ध होंगे। pic.twitter.com/Mm3lZjiN1t
कर्क राशि
अब आगे बात करें कर्क राशि के जातकों कि, तो इनके लिए शनि का नक्षत्र परिवर्तन, काफी अशुभ फलदाई हो सकता है। ऐसे में इस दौरान आप सर्व प्रथम वाहन सावधानी से चलाएं।इसके अलावा अपने स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह कि लापरवाही ना करें। अगर आप कहीं जोब करते हैं तो अपने नौकरी में विरोधियों से सावधान रहें। व्यापार में नई साझेदारी से बचे और अचानक से धन हानि हो सकती है सिंह राशि के जातकों को शनि के नक्षत्र परिवर्तन के अशुभ परिणाम मिल सकते हैं संतान से अप्रिय समाचार सकता है घर में विवाद की स्थिति से बचे धन हानि हो सकती है नौकरी में प्रमोशन एक सकता है व्यापार में धन का निवेश सोच समझकर करें
कन्या राशि
अब बात करें कन्या राशि के जातकों कि तो इस राशि के जातको को Shani Dev के राहु के नक्षत्र में गोचर करने से अशुभ परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप कहीं यात्रा करने जा रहे हैं, तो इस दौरान अपने स्वास्थ्य का ध्यान खास तौर पर रखें। इसके अलावा शनि के राहु के नक्षत्र में गोचर करने से कन्या राशि के जातको का उनके जीवन साथी के साथ विवाद हो सकता है। साथ ही नोकरी में आपके खिलाफ सड़यंत्र रचा जा सकता है। व्यापार में बनते बनते काम का बिगड़ जाना और वाहन से जुड़े अप्रिय घटना घटीत हो सकते हैं।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए शनि का नक्षत्र परिवर्तन उत्तम फलदाई नहीं होगा। इन्हें परिश्रम का पूरा फल नहीं मिलेगा। कुंभ राशि के जातकों का मन व्यर्थ की चिंता से परेशान रहेगा। इन्हें नौकरी में परिवर्तन जल्दबाजी में ना करें। व्यापार में पैसे का लेनदेन सोच समझकर करें और व्यर्थ के खचों की वजह से बजट बिगड़ेगा। ज्योतिषाचार्य के मुताबिक यह वह राशियां हैं जिन्हें शनि के राहु के नक्षत्र रात विशा में जाने के अशुभ परिणाम मिल सकते है। ऐसे में इन राशि के जातकों को 26 दिसंबर तक संभल कर चलना होगा। इन राशि के जातक वाहन सावधानी से चलाएं। वाद विवाद की स्थित्ति से बचें, परिवार में कलेश से बचें।
इन राशि के जातकों को जीवन के हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता
बता दें कि Shani Gochar मेष, मिथुन, तुला, मकर और मीन राशि के जातकों को लिए शुभ फल देगा। इन राशि के जातकों को जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी। इन राशि के जातकों के धन से जुड़ी समस्याओं का समाधान होगा। इसके साथ ही नौकरी और व्यापार में उन्नति होगी। जीवन साथी के साथ संबंध मधुर होंगे। हालांकि बता दें कि सभी राशि के जातक, कुछ सामान्य उपाय के जरिए शनि के राहु के नक्षत्र में गोचर के शुभ फल प्राप्त कर सकते हैं। यानि अगर आप शनि गोचर (Shani Gochar) के शुभ फल को प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना होगा। इसके साथ ही शनिवार को शनिदेव का तेल से अभीशेक करना होगा। इसके अलावा कुत्तों को रोटी खिलाएं।
ये भी पढें: October 2024 Vrat Tyohar: सनातनियों के लिए बेहद खास है अक्टूबर का महीना। नवरात्रि से लेकर दीपावली तक जाने कब मनाए जाएंगे यह महापर्व
1 thought on “Shani Gochar 2024: 50 वर्षों के बाद शनि और राहु आए साथ। कुछ के लिए शुभ तो कुछ राशियों के लिए बेहद अशुभ है ये नक्षत्रों का परिवर्तन”