Iran tweet’s on India: नमस्कार दोस्तों। हमारा भारत देश पहले के मुकाबले में काफी ज्यादा बदल गया है। दरसल अब से दस से पंद्रह साल पहले की स्थिति पर नजर डालें, तो उस समय भारत पर दुनिया भर के देशों के सामने कमजोर और लाचार देश प्रतीत होता था। जिसपर बाहरी देश के नेता जब चाहे कुछ भी टिप्पणी कर देते थें। मगर इस बात को हमें और देश के विपक्षी दलों को भी ये स्विकार करना चाहिए कि, प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में अब भारत बेहद मजबूत और ससक्त देश बन चुका है। और इसका हाल ही में नया उदाहरण ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई के बयान के बाद आया है। जहां ईरान के सुप्रीम लीडर कि और से भारत पर एक भडकाऊ टिप्पणी किया था। जिसके बाद भारत ने खामनेई के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अपने गिरेबान में झाकने जैसी बात कह दिया है।
MEA ने किया Iran का निंदा
आपको बता दें कि अयातुल्ला अली खामनेई जो इसलामिक देश ईरान के सुप्रीम लीडर हैं। उन्होंने हाल ही में भारत के प्रति मुस्लिमों को लेकर बेहद भडकाऊ बयान दिया है। जिस पर भारत ने भी अपनी ओर से कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर कीया है। बता दें कि भारत ने अयातुल्ला अली खामनेई को जवाब देते हुए कहा है कि “दूसरों पर उंगली उठाने से पहले ईरान को अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए”। आपको बता दें कि खामनेई द्वारा टिप्पणी किये जाने के बाद, विदेश मंत्रालय (MEA) की तरफ से भी एक बयान जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि, “हम ईरान के सर्वोच्च नेता द्वारा भारत में अल्पसंख्यकों के बारे में की गई टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हैं। ये गलत सूचना पर आधारित और अस्वीकार्य हैं। अल्पसंख्यकों पर टिप्पणी करने वाले देशों को सलाह है कि वे दूसरों के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से पहले अपना रिकॉर्ड देख लें।”
Iran ने कहा भारत में होता है मुसलमानों का उत्पीड़न
आपको बता दें कि बिते दिन यानि 16 सितंबर को पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिवस था। जिसे मुस्लिम समुदाय ईद-ए-मिलाद के रूप में मनाते हैं। और इसी ईद-ए-मिलाद के मौके पर खामेनेई ने एक्स पर एक पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि “अगर हम म्यांमार, गाजा, भारत या किसी अन्य स्थान पर किसी मुस्लिम को होने वाली पीड़ा से बेखबर हैं, तो हमें खुद को मुसलमान नहीं मानना चाहिए।” दरसल खामेनेई के मुताबिक भारत में मुसलमानों का उत्पीड़न हो रहा है। और दुनिया भर के मुसलमानों के बीच एकजुटता लाने के जरूरत को बताया है। बता दें कि ईरानी नेता खामेनेई ने भारत की तुलना गाजा से कर दिया है।
Iran ने गाजा और म्यांमार से किया भारत कि तुलना
आपको बता दें कि ईरान के सर्वोच्च नेता ने अपने बयान में भारत की तुलना गाजा और म्यांमार से कीया है। वहीं अगर गौर करें तो खामेनेई अपने इस बयान के बाद हंसी के पात्र भी बन चुके हैं, क्योंकि जहाँ एक तरफ उन्होंने भारत में मुस्लिमों पर अत्याचार कि बात कही है वहीं दुसरी ओर खुद उनके अपने देश में सुन्नी मुसलमानों और अन्य जातीय अल्पसंख्यकों का दमन किया जा रहा है। जिसके लिए ये देश पुरी दुनिया में आलोचनाओं का सामना करते रहा है। अब यहाँ आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब ईरानी सर्वोच्च नेता ने भारत के मुसलमानों के खिलाफ राय व्यक्त किया है। दरसल इससे पहले उन्होंने वर्ष 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर कश्मीर में मुसलमानों की स्थिति के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणि किया था।
1 thought on “Iran tweet’s on India: ईरान के सुप्रीम लीडर ने भारत के मुस्लिमों पर दिया बेतुक बयान। MEA ने दिखा दिया इरान को आइना”