क्या आपके आधार कार्ड का हो रहा है गलत इस्तेमाल? ऐसे मिनटों में करें जाच और खुद को रखें सुरक्षित

क्या आपके आधार कार्ड का हो रहा है गलत इस्तेमाल? ऐसे मिनटों में करें जाच और खुद को रखें सुरक्षित

Aadhaar Card Misuse: आधार कार्ड आज हर भारतीय की पहचान का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है। इस 12-अंकों की आईडी से बैंक, सरकारी योजनाएं और सिम कार्ड तक सब कुछ जुड़ा होता है। लिहाजा, जरा सी लापरवाही बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। गौरतलब है कि हाल ही में कई मामलों में लोगों को बिना जानकारी आधार इस्तेमाल होने की शिकायत मिली है। ऐसे में आइए जानते है की कैसे पता करें कि आपका आधार Misuse हुआ है या नहीं? और कैसे समय रहते खुद को सुरक्षित रखें।

Aadhaar Card Misuse Detection – 5 आसान स्टेप्स में ऐसे करें जांच

Step 1: सबसे पहले myAadhaar Portal पर जाएं

Step 2: OTP से लॉगिन करें

  • अपना आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें।
  • ‘Login with OTP’ पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल पर आया OTP भरें।

Step 3: मेन्यू में दिए गए ‘Authentication History’ सेक्शन को खोलें

  • अपनी पसंद का Date Range चुनें (6 महीने तक)।
  • यहां आपको हर वह जगह दिखेगी जहां आपका आधार इस्तेमाल हुआ है।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर आया शादी का न्योता असली नहीं, एक क्लिक में खाली हो सकता है बैंक अकाउंट; जानिए पूरा सच

Step 4: किसी भी Suspicious Activity को पहचानें। अगर आपको ऐसा कोई Authentication दिखे जिसे आप नहीं पहचानते, तुरंत अलर्ट हो जाएं।

Step 5: अगर कोई भी अन्जाना या Suspicious Activity दिखे, तो तुरंत सतर्क हो जाएं। ऐसी स्थिति में बिना देरी UIDAI को Online Complaint, Email या 1947 Helpline पर कॉल करके रिपोर्ट करें।

Biometric Lock करना क्यों जरूरी है?

आपके आधार कार्ड में सबसे संवेदनशील जानकारी Biometrics, यानी आपका Fingerprint और Iris डेटा होती है। अगर यह अनलॉक रहता है, तो Aadhaar Card Misuse होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। बता दें कि UIDAI आपको सिर्फ कुछ मिनटों में ऑनलाइन Biometric Lock करने की सुविधा देता है, जिससे आपका आधार और उससे जुड़ी सेवाएं पूरी तरह सुरक्षित रहती हैं। खास बात है कि यह फीचर फ्री है और आपकी डिजिटल सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है।

Aadhaar Biometrics कैसे करें Lock?

अगर आप अपने आधार कार्ड को और ज्यादा सुरक्षित बनाना चाहते हैं, तो Aadhaar Biometrics Lock करना सबसे ज़रूरी कदम है। बता दें कि जब आप बायोमैट्रिक लॉक कर देते हैं, तो कोई भी आपकी फिंगरप्रिंट या आईरिस का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता। खास बात है कि यह प्रक्रिया बिल्कुल आसान है और कुछ ही मिनटों में घर बैठे पूरी की जा सकती है।

ये भी पढ़ें: घर में चूहो का है आतंक? आजमाएं ये आसान और टिकाऊ उपाय; आसपास भी नहीं भटकेंगे चूहे

इसके लिए पहले myAadhaar पोर्टल पर जाएं, फिर ‘Lock/Unlock Aadhaar’ ऑप्शन चुनें और दिए गए निर्देश ध्यान से पढ़ें। इसके बाद अपनी Virtual ID (VID), नाम, पिनकोड और कैप्चा भरकर Send OTP पर क्लिक करें। प्राप्त ओटीपी डालकर Submit करते ही आपके आधार का बायोमैट्रिक लॉक हो जाएगा।

गौरतलब है कि इससे आपका Aadhaar अब पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाता है और किसी भी तरह की Aadhaar Card Misuse की संभावना लगभग खत्म हो जाती है।

Aadhaar Card Misuse होने पर क्या करें?

अगर आपको लगता है कि आपके Adhaar Card का गलत इस्तेमाल हुआ है या कोई आपकी जानकारी का गलत इस्तेमाल कर रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। बता दें की UIDAI ने ऐसे मामलों के लिए बेहद आसान और तेज़ प्रोसेस तैयार किया है। सबसे पहले आप UIDAI हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

आप ईमेल के ज़रिए भी पूरा मामला विस्तार से help@uidai.gov.in पर भेज सकते हैं। हालाकी अगर आप ऑनलाइन तरीका पसंद करते हैं तो UIDAI की Grievance Redressal Portal पर जाकर कुछ ही मिनटों में Online Complaint दर्ज कर सकते हैं। गौरतलब है कि ये तीनों तरीके पूरी तरह सुरक्षित और यूज़र-फ्रेंडली हैं, जो आपके Aadhaar को सुरक्षित रखने में आपकी तुरंत मदद करेंगे।

ये भी पढ़ें: बेटी की शादी के लिए जमीन बेचकर पिता ने जमा किया था पैसा, ठगों ने खाते से लुट लिये 44 लाख रुपये

ऐसे ही और महत्वपूर्ण खबरों को अपने फोन पर पाने के लिए, जुड़िए हमारे साथ

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें