Israel Hezbollah War: Hassan Nasrallah के मौत के बाद सुनी पडी Hezbollah कि गद्दी। आखिर कौन बनेगा हिजबुल्ला का नया प्रमुख

Israel Hezbollah War: after-israel-attack-who-is-replacing-nasrallah

Israel Hezbollah War: शुक्रवार को इजरायल हमले में हिजबुल्ला चीफ हसन नसरुल्ला के मारे जाने के बाद, पूरे लेबनान में तनाव की स्थिति बनी हुई है। दरसल एक तरफ जहाँ इजरायल मिसाइल हमले कर रहा हैं, वहीं हजारों की तादाद में लोग घरों से भागकर सुरक्षित जगहों या खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर है। वहीं हसन नसरुल्ला के मौत के बाद, हिजबुल्ला के साथ-साथ लेबनान कि सरकार ने पाच दिनों के लिए शोक का आह्वान किया है।

Israel Hezbollah War: नमस्कार दोस्तों, शुक्रवार को इजरायल हमले में हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरुल्ला के मारे जाने के बाद, पूरे लेबनान में तनाव की स्थिति बनी हुई है। दरसल एक तरफ जहाँ इजरायल रुक-रुक कर मिसाइल हमले करते जा रहा हैं, वहीं पर हजारों की तादाद में लोग घरों से भागकर सुरक्षित जगहों पर या खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर है। और इसी तरह रविवार को भी हजारों लोग सड़कों पर रहे और जबकि हजारों लोग अपने स्थानों से निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं। वहीं अगर हम हिजबुल्ला की बात करें तो हसन नसरुल्ला के मौत के बाद, हिजबुल्ला के साथ-साथ लेबनान (Lebanon) कि सरकार ने पांच दिनों के लिए शोक का आह्वान किया है। जिसके बाद इन पाच दिन के दौरान लेबनान में कोई कामकाज नहीं होगा। इसके अलावा लेबनान में सभी बाजार, दुकाने और सभी संस्थान बंद रहेंगी।

Hezbollah New Leader: कौन बनेगा हिजबुल्ला का नया प्रमुख
अब फिलहाल बता दें कि हसन नसरुल्ला कि मौत के बाद अबतक उनके पार्थिव शरीर को दफनाया नहीं गया है। Hezbollah अभी तक इस बात का फैसला नहीं कर पा रही है कि हसन नसरुल्ला का जनाजा कब निकाला जाए और कब दफनाया जाए। मगर इन सब के अलावा सबसे बड़ा सवाल उठता है कि हसन नसरुल्लाह की मौत के बाद अब हिजबुल्ला का कमान किसके हाथ में होगा। यानी Hassan Nasrallah के मौत के बाद सुनी पडी Hezbollah कि गद्दी का नया प्रमुख कौन बनेगा। ऐसे में आपको बता दे कि फिलहाल इस बात का स्पष्ट रूप से फैसला नहीं हुआ है। मगर फिलहाल जो खबरें आ रही हैं उनसे इस बात का संकेत मिल रहा है कि हिजबुल्लाह के प्रमुख सइद हसन नसरुल्ला के कजन हाशिम सैफुद्दीन (Hashem Safieddine) को ये जिम्मेदारी सौपी जा सकती है। आपको बता दें कि हाशिम सैफुद्दीन के बारे में ऐसा कहा जाता है कि वो, हसन नसरुल्लाह से भी काफी तेज और दिमाग वाला जिहादी है। उसने सीरिया में दाएश के खिलाफ सबसे बड़े ऑपरेशन को अंजाम दे चुका है।

About Hashem Safieddine: कौन है हाशिम सैफुद्दीन
हाशिम सैफुद्दीन 2017 में संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा आतंकवादी नामित किया गया था। Hashem Safieddine हिज़्बुल्लाह के राजनीतिक मामलों की देखरेख करता है, और समूह की जिहाद परिषद का सदस्य है। मारे गए ईरानी सैन्य जनरल कासिम सुलेमानी की बेटी ज़ेनाब सुलेमानी के ससुर के रूप में उनके ईरानी शासन से भी संबंध हैं।नसरुल्लाह की तरह, सफीद्दीन एक मौलवी है जो काली पगड़ी पहनता है और पूर्व हिज़्बुल्लाह प्रमुख के साथ शारीरिक समानता रखता है। नसरुल्लाह के उत्तराधिकारी की पहचान करने में इन गुणों के उनके पक्ष में जाने की संभावना है। हिज़्बुल्लाह के सदस्यों से समर्थन प्राप्त करने के अलावा, नए नेता को ईरान में संगठन के समर्थकों से भी स्वीकृति लेनी होगी। ईरान हिज़्बुल्लाह को अधिकांश धन, प्रशिक्षण और हथियार प्रदान करता है। सफीददीन, जब वह अपनी शिक्षा जारी रख रहा था, उसे 1990 के दशक में ईरान से बेरूत वापस बुलाया गया था। Hashem Safieddine को 1964 में दक्षिणी लेबनान के गांव देइर कानुन अल-नाहर में नसरुल्लाह के जन्म से उनके उत्तराधिकारी के रूप में मान्यता दी गई है। नसरुल्लाह के संगठन का नेता बनने के ठीक दो साल बाद उन्होंने हिज़्बुल्लाह की कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला। सफीद्दीन ने अगले तीस वर्षों तक हिज़्बुल्लाह के वित्तीय मामलों और शैक्षिक कार्यक्रम का प्रबंधन किया। इस बीच, नसरल्लाह ने रणनीति के सवालों को संभाला। 2017 में, सऊदी अरब ने सीरियाई शासन की सहायता करने और हिज़्बुल्लाह के सर्वोत्तम हितों में काम करने के लिए सफीददीन को काली सूची में डाल दिया।

ये भी पढ़ें:
Hassan Nasrallah : Lebanon में लागातार धमाकों के बाद आक्रोशित हुवा हिजबुल्लाह चीफ नसरूल्लाह। जंग कि तैयारी करने का दिया आदेश।

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Retirement Plan: क्या आप भी चाहते हैं अपने 60 की उम्र में सरकारी नौकरी वाला फायदा! यहां करीये मात्र एक बार निवेश और हर महीने मिलेगा सरकारी नौकरी का आनंद

Mon Sep 30 , 2024
Retirement Plan: लोगों को नौकरी मिलने की बस देरी है, वो अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग में लग जाते हैं। लेकिन एक तौर पर ये चीज सही भी है क्योंकि इस बढ़ती महंगाई के दौर में रिटायरमेंट एक समय पर मोटे पैसे की जरूरत को पुरा करती है। मगर अब सवाल […]
Retirement Plan: lic-retirement-plan-to-get-pension-in-old-age

अन्य खबरें

Breaking News

Please add widgets in Off Canvas Sidebar