Big Boss 18: दर्शकों के काफी इंतजार के बाद एक बार फिर बिग बॉस का नया सीजन कलर्स चैनल पर शुरू होने वाला है। दरअसल दर्शकों की बेसब्री को देखते हुए टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का नया सीजन यानी Big Boss 18 अब टेलीकास्ट होने के लिए लगभग तैयार हो चुका है। ऐसे में बता दें कि फिलहाल दर्शकों के बीच इस बात को जान ने कि काफी बेसब्री है कि बिग बॉस 18 में कौन-कौन से कंटेस्टेंट एंट्री लेंगे। वहीं शो शुरू होने से पहले मेकर्स ने, घर के अंदर की खूबसूरत सी झलक भी दिखाई है। इसमें उन नियमों के बारे में बताया गया है, जिसके तहत कंटेस्टेंट को गेम खेलना होगा। बता दें की Big Boss 18 में इस बार कौन सा कंटेस्टेंट किसको टक्कर देगा और कौन सा कंटेस्टेंट नेक्स्ट राउंड के लिए खुद को सेव कर पाता है, इसका अंदाजा तो शुरू होने के बाद ही लगेगा। मगर बता दे कि फिलहाल कंटेस्टेंट का प्रोमो सामने आ चुका है और साथ में घर के अंदर की झलक दिखाते हुए, शो के नियमों का भी खुलासा कर दिया गया है।अब यहां आपको बता दें कि Big Boss 18 के होस्ट एक बार फिर सलमान खान होंगे, जो वीकेंड के वार में कंटेस्टेंट के क्लास लगाते नजर आएंगे
Big Boss की मर्जी से आएगा किचन का राशन
बता दें की कंटेस्टेंट के प्रोमो सामने आने के बाद, अब बिग बॉस के घर के अंदर की झलक दिखाई गई है। बता दे कि इस सीजन में कंटेस्टेंट पर कैमरा के अलावा कुछ और भी तरिकों से नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस के नए तरह के नियमों के दायरों में रहकर खेलना होगा। बता दें कि प्रोमो की शुरुआत में वॉइस ओवर में बिग बॉस कहते हैं कि इस बार घर में घड़ी तो होगी, लेकिन कटेस्टेंट का समय कैसे बदलेगा यह बिग बॉस तय करेंगे। बता दे कि बिग बॉस के घर में एक शीशा लगा है जिसमें घर वालों का भविष्य बिग बॉस दिखाएगे। इसके अलावा किचन का राशन बिग बॉस की मर्जी से आएगा, यहां तक की शो में बर्तन भी उनकी मर्जी से ही खड़खड़ाएगें। वहीं Big Boss 18 में घर का स्ट्रक्चर पूरी तरह से बदल दिया गया है। इसके अलावा इस बार कंटेस्टेंट के सामने फोन तो होगा, लेकिन वे इस से घर के बाहर की दुनिया से बात नहीं कर पाएंगे।
Naye ghar ke saath naye twist, Bigg Boss Jaante Hai ki yeh season rakhega aapko on the edge of your seat! 😉👁️
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 5, 2024
Dekhiye #BiggBoss18, Grand Premiere kal raat 9 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par. #BiggBoss18 #BiggBoss #BB18 pic.twitter.com/SiY3K9WOIK
6 अक्टूबर से शुरू होगा Big Boss 18
बता दें कि Big Boss 18 रविवार यानी कल 6 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इस शो को कलर्स चैनल (Colors) पर रात 9.00 बजे से टेलीकास्ट किया जाएगा, वहीं OTT पर इसे Jio Cinema पर देखा जा सकता है। आपको बता दें बिग बॉस के घर में, छोटे पर्दे का एक ऐसा एक्टर एंट्री ले रहा है जो कुछ समय पहले मेकर्स के साथ अनबन को लेकर चर्चा में था। अब अगर अभी तक आपने उस कंटेस्टेंट को नहीं पहचाना तो बता दे की हम बात कर रहे हैं “ये रिश्ता क्या कहलाता है” के एक्टर शहजादा थामी के बारे में। दरसल शहजादा को अचानक यह रिश्ता क्या कहलाता है शो से निकाल दिया गया, अब वे बिग बॉस का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
Big Boss 18 Contestant: Big Boss में दिखेंगी Mahesh Babu की साली
बता दे की बिग बॉस के घर में 90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोड़कर भी आ रही हैं। शिल्पा शिरोड़कर ने गोपी किशन, रघुवीर और आखें समेत कई फिल्मों में काम किया है। वहीं 50 साल की शिल्पा ने प्रोमों में कहा कि वे अमिताब बच्चन से लेकर साहरुख खान जैसे हिट कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं। जिसके बाद अब उनका सलमान खान के साथ काम करने का ख्वाब पूरा हो रहा है। आपको बता दें कि शिल्पा शिरोड़वार नमृता शिरोडकर की बहन और महेश बाबू (Mahesh Babu) की साली हैं। वहीं बिग बॉस के घर में तीसरी कंटेस्टेंट की पहली झलक भी सामने आई है। बता दें कि Big Boss 18 में तीसरी कंटेस्टेंट चाहत पांडे हैं। लेटेस्ट प्रोमों में उन्होंने बिग बॉस को पिया जी का घर बताया है।
Big Boss 18 में नजर आएंगे अनिरुद्धाचार्य महाराज
अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले व्यासपीठ यानी अनिरुद्धाचार्य महाराज Big Boss 18 के अंदर, नजर आने वाले हैं। दरसल कइ ऐसे वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि अनिरुद्धाचार्य जी महाराज अब बिग बॉस में दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में अगर वो इस शो में आते हैं तो यह बात देखना काफी दिलचस्प होगा कि उनका बाहरी लोगों के साथ तालमेल कैसा बनता है। क्या अनिरुद्धाचार्य महाराज बिग बॉस में जाकर उन सब की तरह ही खेलेंगे, या फिर अपने द्वारा बना गए नियमों का पालन करते हुए शो में नजर आएंगे। और क्या अनिरुद्धाचार्य महाराज शो में सनातन धर्म का प्रचार करते हुए नजर आएंगे।
2 thoughts on “Big Boss 18: दर्शकों का इंतजार हुवा खत्म। क्या बिग बॉस 18 में होगी अनिरुद्धाचार्य महाराज की एंट्री।”