क्या Big Boss 19 में एंट्री करेंगी पहलगाम हमले में शहीद अधिकारी की पत्नी Himanshi Narwal? जानिए फैंस का रिएक्शन
Himanshi Narwal Bigg Boss 19: बिग बॉस की शुरूआत अब बस दो हफ्ते दूर है, और सलमान खान के फैंस इस बात को लेकर बेहद उत्साहित हैं। 24 अगस्त 2025 को कलर्स टीवी पर ये रियलिटी शो ग्रैंड तरीके से लॉन्च होने जा रहा है। शो से पहले कंटेस्टेंट्स को लेकर चल रही अटकलें जोरों पर हैं, लेकिन हाल ही में एक नाम जिसने सबका ध्यान खींचा है, वह है हिमांशी नरवाल का।
क्या Big Boss 19 में Himanshi Narwal करेंगी एंट्री?
हिमांशी नरवाल, जो कि भारतीय नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हैं, जिन्होंने पहल्गाम आतंकी हमले में अपनी जान गंवाई थी, सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई हैं। साथ ही वह Bigg Boss OTT 2 के विजेता एलविश यादव की कॉलेज दोस्त भी रही हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शो के मेकर्स ऐसे कंटेस्टेंट्स को लेकर सोच रहे हैं जो दर्शकों से सीधे जुड़ सकें और उनकी कहानी से भावनात्मक कनेक्शन बना सकें। इसलिए Himanshi Narwal को Big Boss 19 में लाने की चर्चा हुई है, हालांकि अभी तक इसका कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
सैयारा बनी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर, पहले वीकेंड में ₹83 करोड़ की बंपर कमाई
बहरहाल हिमांशी के बिग बॉस हाउस में शामिल होने की खबरों ने सोशल मीडिया पर खासी हलचल मचा दी है। कई यूजर्स ने मेकर्स पर आरोप लगाया है कि वे किसी की निजी दुख-दर्द का गलत फायदा उठा रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि यह मनोरंजन नहीं, बल्कि दर्द का शोषण है और हिमांशी को उनकी निजता और सम्मान मिलना चाहिए। वहीं, कुछ ने चिंता जताई कि अगर उनकी पर्सनालिटी दर्शकों को पसंद नहीं आई तो शो से बाहर भी किया जा सकता है। बावजूद इसके, ज्यादातर लोग मानते हैं कि फैसला हिमांशी का होगा और उनकी सहमति के बिना कुछ भी संभव नहीं।
एलविश यादव की क्लासमेट रह चुकी हैं हिमांशी
Bigg Boss OTT 2 के विजेता एलविश यादव ने हाल ही में बताया कि हिमांशी नरवाल उनकी कॉलेज की सहपाठी हैं, हालांकि 2018 के बाद उनकी बातचीत नहीं हुई। हिमांशी की पहल्गाम आतंकी हमले में पति की मौत की कहानी ने एलविश समेत कई लोगों को गहरा आघात पहुंचाया है। Big Boss 19 के मेकर्स ऐसे कंटेस्टेंट्स को लाने की कोशिश करते हैं जो दर्शकों से भावनात्मक जुड़ाव बना सकें। हिमांशी की कहानी जरूर दिल को छूने वाली है, लेकिन सवाल ये भी है कि क्या दर्शक इस तरह के संवेदनशील विषय को मनोरंजन के तौर पर देखना चाहेंगे या नहीं।
KGF Chapter 3: फैंस के लिए खुशखबरी, एक बार फीर रॉकी भाई की दहाड़ से कांपेगा बॉक्स ऑफिस
क्या है हिमांशी नरवाल की दर्दनाक कहानी?
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पहलगाम के बैसरान वैली में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर एक दर्दनाक हमला किया था। लगभग 40 लोगों को घेरकर पुरुषों को महिलाओं और बच्चों से अलग किया गया और फिर फायरिंग की गई। इस हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल थे। 20 से अधिक लोग घायल हुए थे। हिमांशी और विनय उस वक्त अपनी हनीमून पर थे। हिमांशी का अपने पति के शव के पास रोता हुआ वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं, जिससे पूरे देश में उनकी कहानी चर्चा में आई।