Bigg Boss 19 में आया बड़ा ट्विस्ट, कुनिका और नीलम ने खोले तान्या मित्तल के डार्क सीक्रेट्स; फैंस भी रह गए शॉक्ड

Bigg Boss 19 में आया बड़ा ट्विस्ट, कुनिका और नीलम ने खोले तान्या मित्तल के डार्क सीक्रेट्स; फैंस भी रह गए शॉक्ड

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के इस हफ्ते के एपिसोड में दर्शकों को बड़ा ड्रामा देखने को मिला। Tanya Mittal Past पर घर के दो मजबूत कंटेस्टेंट्स कुनिका सदानंद और नीलम गिरी ने चौंकाने वाले खुलासे किए। खास बात यह रही कि दोनों ने तान्या के रहस्यमय व्यवहार और उनके पर्सनल लाइफ पर खुलकर चर्चा की।

कुनिका का चौंकाने वाला खुलासा

कुनिका सदानंद ने तान्या के साथ हुई एक प्राइवेट बातचीत का जिक्र करते हुए एक चौंकाने वाली बात बताई। उन्होंने कहा, “तान्या ने मुझसे पूछा था कि शादीशुदा आदमी से प्यार करना गलत है क्या? मैंने कहा कि प्यार में कोई सही-गलत नहीं होता, लेकिन उसकी आंखों में छुपा दर्द साफ दिख रहा था।” यह सुनकर नीलम गिरी भी हैरान रह गईं और बोलीं, “कुछ तो ऐसा है जो तान्या को अंदर से परेशान कर रहा है।”

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ग्वालियर की ‘साड़ी गर्ल’ Tanya Mittal बनीं बिग बॉस 19 की शान, 800 साड़ियां और 50 किलो गहने लेकर शो में की एंट्री

फैमिली ड्रामा पर खुली पोल

कुनिका ने तान्या मित्तल के पारिवारिक जीवन का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि तान्या अक्सर अपनी मां के साथ सोने से पहले देर रात तक फोन पर बातें करती है। जब कुनिका ने उसके पिता के बारे में पूछा, तो तान्या ने बताया कि वह अलग सोते हैं। इससे यह साफ हो गया कि उसके माता-पिता के बीच रिश्ते में कुछ दूरी है।

तान्या की जानलेवा कोशिश का खुलासा

कुनिका ने आगे कहा कि “तान्या के पिता के पास काफी संपत्ति है और वह कभी-कभी उसका जिक्र भी करती है।” हालांकि, उनका मानना है कि तान्या मित्तल मानसिक रूप से परेशान लगती है और यही कारण है कि वह कई बार भावुक हो जाती है। नीलम ने भी इस बात से सहमति जताई और कहा कि तान्या के व्यवहार में एक गहरी बेचैनी झलकती है। उन्होंने बताया कि तान्या ने एक बार यह भी स्वीकार किया था कि उसने अपनी जान लेने की कोशिश की थी।

ये भी पढ़ें: क्या Bigg Boss 19 में एंट्री करेंगी पहलगाम हमले में शहीद अधिकारी की पत्नी Himanshi Narwal? जानिए फैंस का रिएक्शन

घर के खेल पर असर डाल सकता है Tanya Mittal Past

नीलम और कुनिका दोनों का मानना है कि तान्या के निजी संघर्ष उसके गेम और घर के रिश्तों को प्रभावित कर सकते हैं। बता दें कि बिग बॉस हाउस में रिश्ते बनाना और खेलना दोनों ही मानसिक मजबूती मांगते हैं। तान्या का यह भावनात्मक बोझ आगे चलकर घर के अंदर बड़े ड्रामे का कारण बन सकता है।

सोशल मीडिया पर भी फैंस तान्या के पास्ट (Tanya Mittal Past) को लेकर अलग-अलग राय दे रहे हैं। कुछ लोग तान्या के लिए सहानुभूति जता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि उन्हें घर में मजबूत बनकर खेलना चाहिए।

ऐसे ही और महत्वपूर्ण खबरों को अपने फोन पर पाने के लिए, जुड़िए हमारे साथ

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें