Bihar Sharab Kand: नमस्कार दोस्तों बिहार से बड़ी खबर सामने आई है। दरसल बिहार में जहरीली शराब (Bihar Poisonous Liquor) ने एक बार फिर लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया है। दरअसल बीते दो दिनों यानी मंगलवार और बुधवार को सीवान, सारण और छापरा में खतरनाक शराब पीने से 27 लोगों की मौत हो गई। वही विषाक्त शराब के नकारात्मक प्रभावों के कारण दर्जनों लोग अपनी दृष्टि खो चुके हैं। छापरा में दो और सीवान में चार लोगों की गंभीर बीमारी से मौत हो गई है।
Bihar Sharab Kand: सीवान में अब 23 लोगों की मौत
बता दें की फिलहाल जो जानकारी सामने आइ है उसके मुताबिक, नकली शराब के कारण सीवान में अब 23 लोगों की मौत हो गई है। भगवानपुर पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में आने वाले मगहर गांव में पॉलिथीन वाली शराब पीने से लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ गया। कई रोगियों ने मतली, उल्टी और धुंधली दृष्टि की शिकायत की, जिसके कारण उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
News of death of more than 30 people due to poisonous liquor in Chhapra-Siwan of dry state Bihar… #Bihar #siwan #Chhapra
So much for Alcohol ban on paper and Nitish Kumar is filling his and his loyalists pocket with illegal money.
pic.twitter.com/F2Ehnn6JSo— With Love, Bihar (@withLoveBihar) October 17, 2024
देखने में सक्षम नहीं है लोग
बता दें की जहरीली शराब का सेवन करने से बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन मौजूदा जानकारी के मुताबिक इलाज के दौरान 23 लोगों की मौत हो गई है। वहीं चार लोगों को पीएमसीएच भेजा गया है। बता दें की कुछ लोगों ने दावा किया हैं कि वह अब देखने में सक्षम नहीं है। बताया जा रहा है कि छापरा के इब्राहिमपुर गांव में नकली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई।
SIT का गठन
आपको बता दें की इस जहरीली शराब के सेवन के कारण लगभग 49 लोगों की हालत कथित तौर पर बहुत खराब है। वहीं मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया था। इस संदर्भ में सारण डीएम का कहना है कि , “हम विसरा और पोस्टमॉर्टम परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है की इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और जांच अभी भी जारी है।
जिला मजिस्ट्रेट ने क्या कहा?
सीवान के जिला मजिस्ट्रेट मुकल कुमार गुप्ता ने घटना (Bihar Sharab Kand) के बाद संवाददाताओं से कहा, “बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे सूचना मिली थी कि मगहर और औरिया पंचायतों में तीन लोगों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा की 12 और लोगों को इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और अधिकारियों की एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया, लेकिन उन 12 लोगों में से 1 व्यक्ति की रास्ते में मौत हो गई।
Bihar Sharab Kand: घातक शराब पीने के बाद बीमार हो गए लोग
बता दें की स्थानीय लोगों के अनुसार, पीड़ित मंगलवार रात घातक शराब पीने के बाद बीमार हो गए। वहीं पीड़ितों और घायल लोगों के नाम अधिकारियों द्वारा सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। जिला प्रबंधक ने कहा, “जिला प्रशासन ने एक उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है, इस मामले में निषेध और आबकारी विभाग के अधिकारियों की एक टीम भी मामले की जांच करेगी।
Patna: Bihar DGP Alok Raj says, “As of now, 24 deaths have been confirmed due to consuming contaminated alcohol. There are 20 deaths in Siwan district and 4 in Saran district. The most affected areas are Mashrak in Saran district and Bhagwanpur Bazaar in Siwan district. The state… pic.twitter.com/Bpq29Y2yFl
— IANS (@ians_india) October 17, 2024
ये भी पढ़ें: Bihar में Smart Meter के प्रति भारी विरोध प्रदर्शन। जान बचाने के लिए बिजली के पोल पर चढ़ा कर्मी
2 thoughts on “Bihar Sharab Kand: बिहार में जहरीली शराब का कहर, 27 से ज्यादा लोगों की गई जान”