4 FD, करोड़ों की संपत्ति और महंगी गाड़ियां, जानिए कितने अमीर हैं BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन
Nitin Nabin Net Worth: बिहार से निकलकर देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के शीर्ष पद तक पहुंचने वाले नितिन नवीन इन दिनों सुर्खियों में हैं। जैसे ही उन्हें भारतीय जनता पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया, लोगों के मन में एक सवाल तेजी से उठा कि आखिर नितिन नवीन की कुल संपत्ति कितनी है?
बता दें कि चुनावी हलफनामे में सामने आई उनकी संपत्ति की डिटेल काफी दिलचस्प है, जिसमें बैंक FD से लेकर गाड़ियों और गहनों तक सब कुछ शामिल है।
भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के युवा और अनुभवी नेता नितिन नवीन को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ नेताओं और हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पद संभाला। संगठन को मजबूत करने और केंद्रीय नेतृत्व से बेहतर तालमेल के लिए पहचाने जाने वाले नितिन नवीन की आर्थिक स्थिति को लेकर भी लोगों में खास दिलचस्पी है।
बता दें कि चुनाव आयोग को दिए गए चुनावी हलफनामे के अनुसार उनकी कुल संपत्ति (Nitin Nabin Net Worth) करीब 3.08 करोड़ रुपये है। इसमें उनकी चल संपत्ति करीब 1.60 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति लगभग 1.47 करोड़ रुपये है।
ये भी पढ़ें: JP नड्डा के बाद BJP का बड़ा दांव, 45 साल के नितिन नबीन को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
हालांकि, उन पर करीब 56.6 लाख रुपये की देनदारियां भी दर्ज हैं। खास बात है कि राजनीति में इतने बड़े पद पर पहुंचने के बावजूद उनकी संपत्ति को संतुलित और पारदर्शी माना जा रहा है।
बैंक बैलेंस और FD
हलफनामे में सामने आई जानकारी के अनुसार नितिन नवीन के पास नकद के रूप में करीब 35,000 रुपये, जबकि उनकी पत्नी के पास लगभग 25,000 रुपये कैश मौजूद है। बैंक खातों की बात करें तो बैंक ऑफ बड़ौदा में उनके खाते में 89,823 रुपये, ICICI बैंक में 6,71,992 रुपये और भारतीय स्टेट बैंक में 11,86,946 रुपये जमा हैं।
नितिन नवीन ने भारतीय स्टेट बैंक में चार फिक्स्ड डिपॉजिट भी करा रखी हैं, जिनमें से दो एफडी 10-10 लाख रुपये की और दो एफडी 5-5 लाख रुपये की हैं। गौरतलब है कि उनकी पत्नी के नाम पर भी 6 बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट दर्ज हैं, जिससे साफ है कि परिवार की कुल बचत काफ़ी मजबूत स्थिति में है।
SIP, म्यूचुअल फंड और इंश्योरेंस में निवेश
बता दें कि नितिन नवीन ने भविष्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपनी पत्नी के नाम पर ₹6,69,380 का म्यूचुअल फंड निवेश यानी SIP कर रखा है, वहीं उनके पास भारतीय जीवन बीमा निगम की चार बीमा पॉलिसियां हैं, जिनका सालाना प्रीमियम ₹3.5 लाख से अधिक बताया जाता है।
अगर पत्नी की बीमा पॉलिसियों को भी जोड़ लिया जाए तो दोनों का कुल सालाना बीमा प्रीमियम करीब ₹5,94,300 तक पहुंच जाता है, जो उनकी आर्थिक प्लानिंग को साफ दिखाता है।
गाड़ियां और गहनों की कुल कीमत
संपत्ति के मामले में भी उनके पास दो दमदार गाड़ियां मौजूद हैं, जिनमें महिंद्रा स्कॉर्पियो और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा शामिल हैं। वहीं गहनों की बात करें तो नितिन नवीन के पास सोने की चेन और अंगूठी है, जबकि पत्नी के गहनों को मिलाकर कुल आभूषणों की कीमत करीब ₹11,30,000 आंकी गई है, जो उनकी कुल संपत्ति में एक अहम हिस्सा जोड़ती है।
बता दें की नितिन नवीन करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, लेकिन उनकी जीवनशैली को अब भी सादगी भरा माना जाता है। राजनीति में लंबा अनुभव, संगठनात्मक पकड़ और साफ-सुथरी छवि ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी मानी जाती है। यही वजह है कि BJP नेतृत्व ने उन्हें पार्टी की सबसे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
ये भी पढ़ें: जीप से लेकर 3.5 करोड़ की लैंड क्रूजर तक, जानें मोकामा विधायक अनंत सिंह का लग्जरी कार कलेक्शन