बक्सर: बाबा नगर की गली बनी लोगों के लिए आफत, महिलाओं की सुरक्षा पर संकट; मरीजों को अस्पताल ले जाना भी चुनौती
Buxar News: बक्सर नगर परिषद वार्ड संख्या 33 बाबानगर (Babanagar Ward 33) की गली की स्थिति इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां की सड़कें और गलियां इतनी बदहाल हैं कि लोगों को रोजमर्रा के कामों में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खास बात है कि यह गली केवल खराब ही नहीं है बल्कि खतरनाक भी बन चुकी है। आए दिन लोग फिसलकर गिर जाते हैं और कई बार चोटिल भी हो जाते हैं।
बक्सर के Babanagar Ward 33 में अस्पताल पहुंचना बना चुनौती
आपको बता दें कि बक्सर के Babanagar ward 33 में गली की सबसे बड़ी समस्या तब सामने आती है जब किसी व्यक्ति की तबीयत अचानक बिगड़ जाती है। ऐसी स्थिति में परिवारजन को मरीज को अस्पताल ले जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ती है।
संकरी और टूटी-फूटी गली के कारण न तो एंबुलेंस आसानी से पहुंच पाती है और न ही मरीज को स्ट्रेचर पर आसानी से निकाला जा सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार गंभीर मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में देर हो जाती है, जिससे हालत और खराब हो जाती है।
बच्चों और महिलाओं को झेलनी पड़ रही मुश्किलें
गौरतलब है कि यह समस्या केवल बीमार व्यक्तियों तक सीमित नहीं है। इस गली से होकर हर दिन बच्चे स्कूल जाते हैं, महिलाएं मंदिर पूजा करने और सब्जी-राशन लेने निकलती हैं। लेकिन गली की खराब स्थिति उनके लिए भी जोखिम से भरी रहती है। फिसलन और गड्ढों के कारण कई बार महिलाएं और बच्चे चोटिल हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें: बिहार सरकार की नई योजना, हर परिवार की महिला को मिलेगा ₹2.10 लाख तक का रोजगार समर्थन
बच्चों की सुरक्षा पर मंडरा रहा खतरा
स्थानीय अभिभावक चिंतित हैं कि ऐसे हालात में उनके बच्चों की सुरक्षा खतरे में है। स्कूल जाने के दौरान बच्चे अक्सर गिर जाते हैं और कई बार चोटिल भी हुए हैं। लोगों का कहना है कि हर रोज इस गली से गुजरना उनके लिए डर और परेशानी से कम नहीं है।
प्रशासन और प्रतिनिधियों पर उठ रहे सवाल
हालांकि क्षेत्र के लोगों ने कई बार स्थानीय प्रतिनिधियों और सरकारी कर्मचारियों से इस समस्या के समाधान की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि वार्ड के लोग लंबे समय से शिकायत कर रहे हैं, फिर भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।
ये भी पढ़ें: बक्सर: दहेज के लिए पति ने निकाला घर से बाहर, पत्नी ने लगाया भाभी संग अवैध संबंध का आरोप; जानिए पूरा मामला
“वाह प्रतिनिधि एवं सरकारी कर्मचारी लोग” स्थानीय निवासियों की नाराजगी
लोगों का कहना है कि जब भी चुनाव आता है तो नेताओं और पार्षदों के बड़े-बड़े वादे सुनाई देते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई सुध लेने नहीं आता। गली की हालत देखकर स्थानीय लोग तंज कसते हैं – “वाह प्रतिनिधि एवं सरकारी कर्मचारी लोग”, जो जनता की परेशानी के प्रति बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं दिखते।
कब मिलेगा समाधान?
यह सवाल अब हर किसी के मन में है कि आखिर कब तक वार्ड संख्या 33 बाबानगर (Babanagar Ward 33 Buxar) के लोग इस समस्या से जूझते रहेंगे। सड़क और गली का निर्माण नगर परिषद की प्राथमिक जिम्मेदारी होती है, लेकिन यहां हालात ऐसे हैं कि लोगों को बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित रहना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द गली का निर्माण और मरम्मत कराया जाए। खासकर इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि गली को इस तरह बनाया जाए कि बारिश के दिनों में भी पानी न भरे और लोगों को आसानी से आवाजाही की सुविधा मिल सके।