Buxar DM Action: बक्सर जिले में अब अवैध बालू खनन और बालू लदे ट्रकों की मनमानी करने वालों की खैर नहीं। Buxar DM अंशुल अग्रवाल के निर्देशन में जिला प्रशासन ने खनन माफियाओं पर सख्ती दिखाते हुए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया है। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के नेतृत्व में खनन विभाग लगातार सक्रिय है और हर स्तर पर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।
Buxar DM Action: 1046 छापेमारी, 288 वाहन जब्त, करोड़ों का जुर्माना
Mining Department Buxar के प्रभारी (खनिज विकास पदाधिकारी) कृष्णा कुमार के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 1046 छापेमारी की गईं। इसमें 288 अवैध रूप से खनन और परिवहन कर रहे वाहनों को जब्त किया गया।
इनमें शामिल थे:
97 ओवरलोड ट्रक
117 गीली बालू से भरे वाहन
71 बिना ढंके लघु खनिज वाले ट्रक
3 बिना लाल पट्टी के वाहन
इन सभी पर मिलाकर ₹4.03 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया। यह बक्सर में अवैध खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें: बक्सर की बेटी ने बढाया जिले का नाम, बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में हासिल किया 387 अंक
जुर्माना ही नहीं, FIR और गिरफ्तारी भी
यह कार्रवाई केवल अर्थदंड तक ही सीमित नहीं रही। प्रशासन ने 9 एफआईआर दर्ज की और 1 व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। इससे साफ है कि अब कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त नजर रखी जा रही है।
2025-26 में भी अभियान तेज, अप्रैल में 28 लाख का दंड
Buxar DM Action की मुहिम नए वित्तीय वर्ष में भी जारी है। केवल अप्रैल 2025 में 27 वाहन जब्त किए गए और ₹28.06 लाख की वसूली की गई। इससे साफ है कि प्रशासन की कार्रवाई आगे भी पूरे जोश में जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर से तिलमिलाया पाकिस्तान, शहबाज शरीफ ने बुलाई NCA की आपात बैठक
दलसागर टोल प्लाजा और वीर कुंवर सिंह सेतु बने निगरानी केंद्र
चेकिंग के लिए पुलिस और दंडाधिकारी की तैनाती
बक्सर जिले में अवैध बालू लदे ट्रकों की आवाजाही पर रोक के लिए दलसागर टोल प्लाजा और वीर कुंवर सिंह सेतु पर विशेष बल और दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। ये टीमें चौबीसों घंटे निगरानी में लगी हैं, ताकि कोई भी संदिग्ध ट्रक बच न सके।
ट्रैफिक जाम से राहत के लिए लेन व्यवस्था
अक्सर NH-922 और वीर कुंवर सिंह सेतु पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती थी, खासकर बालू लदे ट्रकों के कारण। इसे देखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रकों को एक ही लेन में चलाने की व्यवस्था शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: Jio ने पेश किया आकर्षक रिचार्ज प्लान, अब 98 दिनों तक मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और ढेरों फायदे
बनकर तैयार हुआ नया इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट
अब वीर कुंवर सिंह सेतु के पास खनन, परिवहन और मद्य निषेध विभाग का एक नया इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट बनकर तैयार हो गया है। यहां से Mining Department Buxar की टीमें लगातार मॉनिटरिंग करेंगी और किसी भी अवैध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई होगी।
वाहन मालिकों को चेतावनी: नियम तोड़े तो होगी कड़ी कार्रवाई
प्रभारी खनिज विकास पदाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने वाहन मालिकों से नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी है।
3 thoughts on “Buxar DM Action: बक्सर में अवैध बालू खनन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 4 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना वसूला”