बक्सर में शराब का डिलीवरी करते चंदन गिरफ्तार, घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब और बीयर बरामद
बक्सर: बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। बता दें कि बक्सर जिले के डुमरांव में बुधवार रात उत्पाद विभाग की एक कार्रवाई ने पूरे नेटवर्क की पोल खोल दी। एक शराब डिलीवरी बॉय की गिरफ्तारी (Buxar Liquor Delivery Boy Arrest) के बाद जो खुलासा हुआ, उसने अधिकारियों को सीधे आरोपी के घर तक पहुंचा दिया।
हालाकी आरोपी खुद को छोटा खिलाड़ी बताने की कोशिश करता रहा, लेकिन बरामद शराब की मात्रा ने कहानी कुछ और ही बयां कर दी।
क्या है पूरा मामला?
उत्पाद विभाग को बुधवार की रात डुमरांव थाना क्षेत्र में शराब तस्करी को लेकर गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही विभाग हरकत में आया और करीब रात 9 बजे विशेष निगरानी शुरू की गई। इसी दौरान एक युवक सिल्वर रंग की अपाचे मोटरसाइकिल से शराब की डिलीवरी देने जाता दिखा।
उत्पाद विभाग की टीम ने शक के आधार पर युवक को रोका और तलाशी ली। जांच के दौरान पुष्टि हुई कि युवक अवैध शराब की डिलीवरी में शामिल है। इसके बाद उसे मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। गिरफ्तारी के बाद जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई, तो कई अहम जानकारियां सामने आईं।
ये भी पढ़ें: 30 लाख की ड्रग्स के साथ बक्सर का युवक गिरफ्तार, लंबे समय से कर रहा था तस्करी
आरोपी ने स्वीकार किया कि उसके घर में भी भारी मात्रा में विदेशी शराब स्टॉक कर रखी गई है। यह जानकारी मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम ने बिना देरी किए छापेमारी की योजना बनाई। पूछताछ के आधार पर डुमरांव थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 स्थित कड़वी मोहल्ला में आरोपी के घर पर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान क्या हुवा बरामद?
छापेमारी के दौरान जो नजारा सामने आया, वह वाकई चौंकाने वाला था। मौके से 59.79 लीटर विदेशी शराब और 48.50 लीटर बीयर बरामद की गई, जो 10 अलग-अलग ब्रांडों की थी। शराब को घर के भीतर इस तरह चालाकी से छिपाकर रखा गया था कि पहली नजर में किसी को शक तक न हो।
हालांकि, उत्पाद विभाग की टीम की सख्ती और बारीकी से की गई जांच ने पूरा राज खोल दिया और बरामद होते ही सारी शराब को तुरंत जब्त कर लिया गया।
आरोपी की पहचान और डिलीवरी नेटवर्क
उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान श्रीराम राय के 20 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है। आरोपी डुमरांव थाना क्षेत्र का ही निवासी है और लंबे समय से शराब डिलीवरी के काम में सक्रिय था।
ये भी पढ़ें: बक्सर में लग्जरी कार से पकड़ी गई 500 लीटर विदेशी शराब, अंधेरे का फायदा उठाकर ड्राइवर फरार
वह सिल्वर रंग की अपाचे मोटरसाइकिल (नंबर BR 44 Q 7161) से शराब की डिलीवरी देने जा रहा था। हालाकी वह खुद को केवल डिलीवरी बॉय बता रहा है, लेकिन विभाग को शक है कि इसके पीछे बड़ा नेटवर्क भी सक्रिय हो सकता है।
सख्त कार्रवाई से हिला शराब तस्करी का नेटवर्क
बता दें कि यह पूरी कार्रवाई उत्पाद निरीक्षक प्रीति कुमारी के नेतृत्व में की गई, जहां टीम की सतर्कता और सटीक सूचना के चलते भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी गई। उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने साफ कहा है कि शराबबंदी कानून तोड़ने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कदम उठाए जाएंगे।
हालाकी यह मामला एक गिरफ्तारी से शुरू हुआ, लेकिन आगे की कानूनी कार्रवाई में आरोपी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है, मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई है, शराब को सरकारी अभिरक्षा में रखा गया है और आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें: बक्सर पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार, 8 संगीन मामलो में नामजद और सालों से था फरार
सूत्रों के मुताबिक आरोपी से जुड़े अन्य लोगों की पहचान भी की जा रही है, जिससे साफ संकेत मिलता है कि शराब तस्कर अब छोटे स्तर के डिलीवरी नेटवर्क के जरिए घर-घर शराब पहुंचा रहे हैं और ऐसी कार्रवाई से पूरे नेटवर्क पर बड़ा असर पड़ सकता है।