बक्सर में आधी रात मंदिर से करोड़ों की चंदन चोरी, SDM आवास के पीछे से दाखिल हुए 8 चोर
Buxar Nath Baba Mandir Chandan Chori: बक्सर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. बता दें की नगर क्षेत्र के प्रसिद्ध नाथ बाबा मंदिर में आधी रात मलयागिरी चंदन के कीमती पेड़ों की चोरी हो गई. बताया जा रहा है की चोर पूरी प्लानिंग के साथ आए थे और SDM आवास के पीछे वाले रास्ते से मंदिर में दाखिल हुए. फिलहाल इस सनसनीखेज घटना के बाद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
आधी रात 8 चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
बता दें कि बक्सर नगर क्षेत्र स्थित नाथ बाबा मंदिर से मलयागिरी चंदन के कीमती पेड़ों की चोरी (Buxar Nath Baba Mandir Chandan Chori) का सनसनी खेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है. यह वारदात बीती रात करीब 2 बजे के आसपास हुई, जब अधिकतर लोग गहरी नींद में थे.
ये भी पढ़ें: देसी कट्टा संग शराब में धुत 3 कार सवार गिरफ्तार, दो युवक फरार
मंदिर परिसर में रह रहे विद्यार्थियों के अनुसार चोरी करने वालों की संख्या सात से आठ के बीच हो सकती है.
पूरी योजना के साथ आए थे चोर (Buxar Nath Baba Mandir Chandan Chori)
बताया जा रहा है कि चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे और SDM आवास के पीछे वाले रास्ते से मंदिर में दाखिल हुए. वे अपने साथ सीढ़ी और स्वचालित आरी लेकर आए थे, जिससे साफ है कि चोरी पहले से योजनाबद्ध थी. चोरों ने मलयागिरी चंदन का एक पूरा पेड़ काटकर अपने साथ ले लिया, जबकि दूसरे पेड़ का आधा हिस्सा काटकर गायब कर दिया.
बड़े पेड़ को सीढ़ी और रस्सी की मदद से खींचते हुए उसी रास्ते से बाहर निकाला गया. हालांकि इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने में समय जरूर लगा होगा, लेकिन हैरानी की बात यह है कि किसी को भनक तक नहीं लगी, जिससे यह आशंका और मजबूत हो गई है कि चोरों ने पहले मंदिर परिसर की पूरी रेकी की थी.
ये भी पढ़ें: बक्सर में होटल पार्टी बनी आफत, लाइसेंसी राइफल से फायरिंग, होटल मालिक समेत 3 गिरफ्तार
सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस, कैमरों की जांच से खुलेगा राज
बता दें कि घटना की खबर मिलते ही नगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल का बारीकी से जायजा लिया गया. कटे हुए पेड़ों के हिस्से, बुरादा और अन्य सबूतों के आधार पर शुरुआती जांच शुरू कर दी गई है. नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि,
फिलहाल मंदिर प्रबंधन या संबंधित पक्ष की ओर से लिखित आवेदन का इंतजार किया जा रहा है, जिस कारण अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. आवेदन मिलते ही मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही चोरों तक पहुंचने के लिए आसपास लगे बंद परिपथ दूरदर्शन कैमरों की भी जांच की जाएगी, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके
गौरतलब है कि नाथ बाबा मंदिर एक धार्मिक और संवेदनशील स्थल है. ऐसे में आधी रात इस तरह की चोरी से स्थानीय लोगों में नाराजगी है. लोगों का कहना है कि अगर मंदिर जैसे स्थान सुरक्षित नहीं हैं, तो आम इलाकों की सुरक्षा पर कैसे भरोसा किया जाए. हालाकी पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन इस घटना ने प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था दोनों को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
ये भी पढ़ें: बेखौफ बदमाशों ने बक्सर में बरसाईं गोलियां, एक की मौके पर मौत, दूसरा जिंदगी से जूझ रहा