Bihar Cylinder Blast: नमस्कार दोस्तों, दीपावली के दिन बिहार में बड़ा हादसा हो गया है। वही बता दें कि घटना Bihar के कैमूर जिले की है। जहां खाना बनाते समय एलपीजी गैस सिलेंडर लीक (Cylinder Blast) होने से एक घर में आग लग गई। जबकि उस भीषण आग ने मां और बेटे दोनों को जिंदा जलाक मार डाला। बता कि इस हादसे के बाद परिवार के अन्य जन फिलहाल सदमे में है। ये भी पढें: पूर्णिया बना Smack का सेंटर प्वाइंट, एक महीने में 20 लाख से अधिक का स्मैक बरामद
बताया जा रहा है की घटना के बाद आस पास मौजूद लोगों मेंअफरा तफरी मच गया है। लोग जैसे तैसे हादसे के शिकार हुए परिवार की मदद के लिए दौड़े भागे चले जा रहे हैं। वहीं सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पुलिस फोर्स भी पहुंच चुकी है।
Cylinder Blast: पूरे घर में फैल गई आग की लपट
बता दें कि Cylinder Blast कि यह घटना कैमूर जिले के दुर्गावती पुलिस स्टेशन के क्षेत्र पास में हुई है। मिली सूचना के मुताबिक बेहरा गांव के एक घर में, जो स्थानीय पुलिस स्टेशन क्षेत्र में है, वहां एक घर में खाना बनाया जा रहा था और इसी दौरान किसी कारण वश गैस सिलेंडर में रिसाव होने लगा, जिसके बाद गैस के इस रिसाव ने एक भीषण हादसे (Cylinder Blast) का शक्ल ले लिया। बता दे की हादसा इतना भयावह था कि आग की लपट पूरे घर में फैल गई। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त घर में एक महिला और उसका बच्चा मौजूद था।
Cylinder Blast में मां और बेटे की मौत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस Cylinder Blast में मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अगर घटना के शिकार लोगों के बारे में बात करें तो, मृतकों की पहचान स्थानीय निवासी सिंधु केवट की 35 वर्षीय पत्नी किरण देवी और उनके 8 वर्षीय पुत्र गोलू के रूप में हुई है, जो इस हादसे के वक्त घर में सो रहे थे। बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलने के साथ घर के परिजन जो घर से उस वक्त बाहर थे वह दौड़ते भागते घर पहुंचे भावे घर पहुंचे। आग की लपटें देख परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग दहाड़ दहाड़ कर रोने लगे।
पूरे गांव में मातम
बता दे कि इस घटित हादसे को लेकर पूरे गांव में मातम की स्थिति है। लोगों ने दावा किया कि गैस सिलेंडर में लीकेज (Cylinder Blast) होने से आग लग गई और पूरे घर में आग फैल गई। लोगों ने बताया कि इससे पहले कि हम आग को नियंत्रित करते, इस में दो लोग मर चुके थे। ग्रामीणों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर तुरंत कार्रवाई की और वर्तमान में जांच जारी है।
2 thoughts on “Cylinder Blast: Bihar में दिवाली के दिन बड़ा हादसा, आग में जिंदा जलें मां-बेटे”