चार शानदार रंग और दमदार ट्रिपल कैमरा के साथ 20 अगस्त को लॉन्च होगा Google Pixel 10, जानें कीमत और खूबियाँ
Google का Pixel 10 सीरीज लॉन्च के करीब है और लीक से लगभग सारी जानकारी सामने आ चुकी है। इस सीरीज में कुल चार फोन होंगे – Google Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL, और Pixel 10 Pro Fold। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा बेस वेरिएंट Google Pixel 10 की हो रही है। यह फोन अपने पूर्ववर्ती से कई डिजाइन एलिमेंट्स बरकरार रखेगा। तो चलिए बिना देर किए, इस नए फोन से जुड़ी लीक हुई जानकारियों पर एक नजर डालते हैं।
Google Pixel 10 का स्पेसिफिकेशन
Google Pixel 10 का डिजाइन अपने पिछले मॉडल से काफी मिलता-जुलता होगा। खास बात यह है कि इस बार फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जो कि पिछले मॉडल में सिर्फ ड्यूल सेंसर था। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Pixel 10 में 50MP Samsung GN8 प्राइमरी कैमरा, 10MP टेलीफोटो लेंस और 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल Camera होगा। इसके कैमरे दिन के समय और कम रोशनी दोनों में अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 42MP का फ्रंट Camera भी हो सकता है।
फोन में 6.3 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। पावर के लिए इसमें 4970mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 29W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। प्रदर्शन की जिम्मेदारी Google Tensor G5 प्रोसेसर संभालेगा, जो इस सीरीज के अन्य वेरिएंट्स में भी इस्तेमाल होगा। यह फोन चार आकर्षक रंगों (ऑब्सिडियन, फ्रॉस्ट, लिमोंसेलो और इंडिगो) में मिलेगा। लीक के अनुसार, इसमें नया Triple Camera सेटअप और Google Tensor G5 प्रोसेसर हो सकता है, जो इसे 2025 का सबसे पावरफुल एंड्रॉयड फोन बना सकता है।
भारत में कब लॉन्च होगा Google Pixel 10?
Google Pixel 10 सीरीज का इंतजार कर रहे भारतीय यूजर्स के लिए खुशखबरी है। दरसल कंपनी ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि यह सीरीज, कुल चार मॉडल यानि Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold के साथ, 20 अगस्त 2025 को ग्लोबल और भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। हालांकि Pixel 10 की बिक्री कुछ समय बाद शुरू होगी। भारत में इसकी शुरुआती कीमत लगभग ₹79,999 हो सकती है।
ये भी पढ़ें: AI की दुनिया में बड़ा धमाका! Sam Altman ने लॉन्च किया ChatGPT 5, फ्री में मिलेंगे जबरदस्त फीचर