Sign In
समाचार ऑटो टेक्नोलॉजी डिफेंस न्यूज़ धर्म नौकरी मनोरंजन राजनीति बिजनेस खेल अपराध

Hari Hara Veera Mallu: पहले ही दिन ₹43.8 करोड़ की बंपर कमाई, बॉबी देओल-पवन कल्याण ने रचा नया रिकॉर्ड

1
Hari Hara Veera Mallu Movie Review and Box Office Collection

Hari Hara Veera Mallu Collection: हरि हर वीरा मल्लू ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री की है। पवन कल्याण और बॉबी देओल की इस बिग बजट फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए करोड़ों की कमाई की। थिएटरों के बाहर उमड़ी भीड़ और एडवांस बुकिंग के आंकड़े इस बात का सबूत हैं कि फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और नेता पवन कल्याण और बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1 – स्वॉर्ड वर्सेस स्पिरिट’ आखिरकार गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही ताबड़तोड़ कमाई करके सभी का ध्यान खींच लिया है।

पहले दिन भारत में 43.8 करोड़ कलेक्शन, वर्ल्डवाइड टच किया 50 करोड़ का आंकड़ा

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, हरि हर वीरा मल्लू ने भारत में पहले ही दिन लगभग ₹43.8 करोड़ की कमाई की है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹50 करोड़ के करीब पहुंच गया है। यह आंकड़ा फिल्म की लोकप्रियता और फैंस की बेसब्री को साफ तौर पर दर्शाता है। सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतारें और फुल ऑक्यूपेंसी की खबरें यह साबित कर रही हैं कि पवन कल्याण की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है।

16वीं सदी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित है Hari Hara Veera Mallu की कहानी

फिल्म “Hari Hara Veera Mallu” एक ऐतिहासिक एक्शन-ड्रामा है, जिसकी कहानी 16वीं सदी के मुगलकाल की घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म के निर्देशक ज्योति कृष्णा ने बताया कि यह कहानी ऐतिहासिक तथ्यों और कल्पनाओं के मिश्रण से तैयार की गई है। फिल्म की शूटिंग करीब 200 दिनों में पूरी की गई। इसमें पवन कल्याण ने एक ऐसे नायक की भूमिका निभाई है जो अत्याचारियों के खिलाफ संघर्ष करता है और जनता का मसीहा बनता है।

ये भी पढ़ें: भारतीय मूल की अनीता आनंद बनीं कनाडा की नई विदेश मंत्री, जानिए उनके जीवन, करियर और नई जिम्मेदारियों के बारे में

इस फिल्म में बॉबी देओल ने मुगल सम्राट औरंगजेब का किरदार निभाया है और उनके लुक और अभिनय को सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिल रही है। एक्शन और संवाद अदायगी में बॉबी की मौजूदगी फिल्म को खास बनाती है। उनकी एंट्री सीन और डायलॉग डिलीवरी ने थिएटर में सीटियां और तालियां बटोरी हैं।

निधि अग्रवाल, सत्यराज और सुनील ने निभाई अहम भूमिकाएं

फिल्म में पवन कल्याण और बॉबी देओल के अलावा निधि अग्रवाल फीमेल लीड के रूप में नजर आ रही हैं। उनके साथ सत्यराज, थलैवासल विजय, रघु बाबू, सुब्बाराजू और सुनील जैसे अनुभवी कलाकारों ने फिल्म की कहानी में मजबूती दी है। सभी किरदारों की परफॉर्मेंस को दर्शकों और समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

ये भी पढ़ें: सैयारा बनी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर, पहले वीकेंड में ₹83 करोड़ की बंपर कमाई

क्या ‘हरि हर वीरा मल्लू’ बनेगी 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर?

पवन कल्याण और बॉबी देओल की ऐतिहासिक एक्शन फिल्म हरि हर वीरा मल्लू ने रिलीज के पहले ही दिन ₹43.8 करोड़ की तगड़ी कमाई कर फिल्मी गलियारों में हलचल मचा दी है। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि अगर यही ट्रेंड बना रहा तो फिल्म वीकेंड तक ₹100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। Pawan Kalyan का फैनबेस, Bobby Deol का नया अवतार और फिल्म की भव्यता इसे 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बना सकती है। दर्शकों को ऐतिहासिक और जोशीले किरदारों से भरपूर इस तरह की कहानियां आज भी बेहद पसंद आती हैं।

ऐसे ही और महत्वपूर्ण खबरों को अपने फोन पर पाने के लिए, जुड़िए हमारे साथ —

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

One thought on “Hari Hara Veera Mallu: पहले ही दिन ₹43.8 करोड़ की बंपर कमाई, बॉबी देओल-पवन कल्याण ने रचा नया रिकॉर्ड

Comments are closed.

Next Post

New Rule August 2025: 1 अगस्त से देश में बदलेंगे कई बड़े नियम, लोगों की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

Sun Jul 27 , 2025
New Rule August 2025: 1 अगस्त 2025 से देशभर में कई जरूरी नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जिनका सीधा असर आपकी जेब और जीवनशैली पर पड़ेगा। अगस्त महीने के नै नियमों के तहत क्रेडिट कार्ड सेवाओं, यूपीआई पेमेंट सिस्टम, रसोई गैस और सीएनजी की कीमतों, बैंक छुट्टियों और […]
New Rule August 2025

अन्य खबरें

Breaking News