Bihar में Smart Meter के प्रति भारी विरोध प्रदर्शन। जान बचाने के लिए बिजली के पोल पर चढ़ा कर्मी

Smart Meter

Bihar Smart Meter: बिहार में Smart Meter के खिलाफ आए दिन बवाल बढ़ते जा रहा है। इसी बीच हाल ही में स्मार्ट मीटर से जुड़ा एक और मामला सामने आया है, जिसमें लोगों ने स्मार्ट मिटर के विरूद्ध भारी बवाल किया है। अब फिलहाल बता दे की इस हालिया बवाल को देखते हुए बारे लोगों का यही कहना है कि बिहार में बिजली को लेकर ऐसा हंगामा हमने पहले नहीं देखा है। दरसल बिहार में Smart Meter को लेकर सरकार और जिला प्रशासन, अपने स्तर से लोगों को साक्षाने बुझाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।  लेकिन बिहार के कई जिलों से इन दिनों जो तस्वीरें आ रही हैं वो इस बात को बयां करती है कि बिहार में स्मार्ट मीटर को लेकर  किस कदर विरोध किया जा रहा है।

जान बचाने के लिए बिजली के पोल पर चढ़ा कर्मी

महिलाओं के बीच खास तौर पर स्मार्ट मीटर को लेकर कितना  विरोध है और पही विटं एक बार फिर से  देशाने को मिला है सबसे पहले हम बिना देरी  किए हुए आपको पूरा वीडियो दिखाते हैं और दिखाते हैं कि बता दें कि बिहार से हाल ही में एक नया मामला Smart Meter से जुड़ा आया है। दरसल बिहार के बगहा में विधुत कर्मि जब स्मार्ट मीटर लटकाने के लिए तय स्थान पर पहुंचे तब उनका सामना कुछ महिलाओं से हुवा। जिसके बाद महिलाएं झाडू और डंडे लेकर उस कर्मी पर इस कदर उग्र हो गइ, कि कर्मि को‌ जान बचाने के लिए बिजली के पोल पर चढ़ना पड़ गया। बाद में काफी समझाने बुझाने के बाद महिलाएं शांत हुई। पर इस मामले पर शांत नहीं हुई कि Smart Meter लगाया जाएगा, बल्कि इस मामले पर सांत हुइं कि उसे किसी प्रकार छोड़ा जाएगा। फिलहाल ये सभी मामले इस बात को दर्शाते हैं कि बिहार में किस कदर स्मार्ट मीटर के खिलाफ लोगों में कितना गुस्सा है।

 

Smart Meter के प्रति भारी विरोध प्रदर्शन

बता दें कि इससे पहले एक और मामला Smart Meter से जुड़ा सामने आया था। और यह मामला बिहार के छपरा जिला का था। दरसल बिहार के छपरा जिला के मढौना का ये पुरा मामला है जहाँ बिजली कर्मियों के साथ, बिजली विभाग के अधिकारि और Smart Meter लगाने पहुंचे जितने भी वरीय अधिकारी थें उनके साथ बेहद गलत तरीके से बदसलूकी की गई। बता दें कि मढ़ौरा के तेजपुरवा में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे बिजली कर्मी और बिजली अधिकारियों को वहाँ के ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। दरसल शुक्रवार को एसडीओ अभय मौर्य के नेतृत्व में जब बिजली कर्मी तेजपुरवा के एक मुस्लिम बस्ती में Smart Meter लगाने पहुंचे तो वहाँ भारी विरोध का सामना करना पड़ा जिसके बाद सभी कर्मचारी, अधिकारियों संग तेजपुरवा बाजार गएं और यहां भी लोगों द्वारा स्मार्ट मीटर का विरोध किया गया।

ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: बिहार के शराब तस्कर को उत्तर प्रदेश पुलिस ने किया ढेर। Noida कि STF ने किया एनकाउंटर

खबरें और भी