|

Hero FinCorp ला रहा है ₹3,668 करोड़ का मेगा IPO, निवेश से पहले जानिए इसके फायदे और रिस्क

Hero FinCorp IPO 2025 Details

Hero FinCorp IPO 2025 की तैयारी जोरों पर है, इस बार Hero MotoCorp-backed NBFC ₹3,668 करोड़ जुटाने जा रही है, जिससे निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। खास बात यह है कि कंपनी का AUM तेजी से बढ़ा है और प्रॉफिट में भी शानदार उछाल आया है। हालांकि, डिपेंडेंसी और NPA जैसे कुछ रिस्क फैक्टर्स निवेशकों को सतर्क रहने का संकेत देते हैं। आइए जानते हैं इस मेगा IPO की पूरी डिटेल्स।

Hero FinCorp IPO 2025: ₹3,668 करोड़ जुटाने की बड़ी तैयारी

Hero FinCorp IPO को लेकर बाज़ार में ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। दिसंबर 1991 में Hero Honda Finlease के रूप में शुरू हुई इस कंपनी ने 2011 में अपना नाम बदलकर Hero FinCorp रखा। बता दें कि Hero MotoCorp समर्थित यह NBFC कंपनी अपने IPO से कुल ₹3,668.13 करोड़ जुटाएगी, जिसमें ₹2,100 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹1,568.13 करोड़ का OFS शामिल है।

यह एक बुक-बिल्ट इश्यू होगा और एंकर इन्वेस्टर्स के लिए भी रिज़र्व हिस्सा रखा गया है। खास बात यह है कि जुटाई गई रकम से कंपनी Tier-I कैपिटल को मज़बूत करने और MSME व रिटेल लोन बिज़नेस को विस्तार देने की योजना बना रही है। इससे NBFC सेक्टर में ग्रोथ की रफ्तार और तेज़ होने की उम्मीद है।

Hero FinCorp में प्रमोटर और होल्डिंग

Hero FinCorp IPO 2025 में सबसे बड़ी ताकत इसके प्रमोटर Hero MotoCorp की हिस्सेदारी है। बता दें कि कंपनी के पास अभी 52.43 मिलियन इक्विटी शेयर (41.19%) और 12.73 मिलियन CCPS हैं, जो IPO से पहले इक्विटी में बदल जाएंगे। गौरतलब है कि इस कन्वर्ज़न के बाद भी Hero Moto Corp की हिस्सेदारी करीब 39.56% रहेगी। यह मजबूत प्रमोटर बैकिंग निवेशकों के भरोसे को बढ़ाती है, क्योंकि Hero ब्रांड पहले से ही ऑटो और फाइनेंस सेक्टर में विश्वसनीय नाम है।

OFS में कौन बेच रहा है बड़ी हिस्सेदारी?

Hero FinCorp आईपीओ में सबसे बड़ा हिस्सा OFS (Offer for Sale) से आ रहा है। बता दें कि AHVF II Holdings Singapore II करीब ₹1,000 करोड़ (64% OFS) के शेयर बेचने जा रही है, जबकि Apis Growth II (Hibiscus) ₹250 करोड़ (16% OFS) और Otter लगभग ₹313.36 करोड़ (20% OFS) का ऑफलोड करेगी। खास बात है कि बड़े विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी घटने से रिटेल और नए संस्थागत निवेशकों को कंपनी में एंट्री का मौका मिलेगा।

Hero FinCorp फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

पिछले तीन सालों में Hero FinCorp ने शानदार फाइनेंशियल ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी का रेवेन्यू लगातार तेज़ी से बढ़ा है और इंश्योरेंस कमीशन, नेट प्रॉफिट तथा इंटरेस्ट इनकम में भी रिकॉर्ड उछाल देखने को मिला है।

Hero FinCorp के प्रमुख वित्तीय आंकड़े (FY22-FY24)

  • Revenue Growth: 20.5% CAGR
  • Insurance Commission: FY22-₹15.36 करोड़, FY24-₹113.99 करोड़
  • Net Profit: FY23-₹480 करोड़, FY24-₹637 करोड़
  • Interest Income: FY22-₹4,241.86 करोड, FY24-₹7,479.38 करोड़

ये आंकड़े बताते हैं कि Hero FinCorp की लोन बुक बेहद मजबूत है और कंपनी मार्केट में लगातार अपना विस्तार कर रही है। Hero FinCorp अपनी विविध प्रोडक्ट रेंज और Hero MotoCorp नेटवर्क के जरिए NBFC सेक्टर में तेजी से अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। कंपनी का बढ़ता इंश्योरेंस कमीशन और इंटरेस्ट इनकम इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में भी इसकी ग्रोथ स्टोरी बरकरार रह सकती है।

Hero FinCorp AUM और बिज़नेस ग्रोथ

हीरो फिनकॉर्प ने मार्च 2024 तक अपने Assets Under Management (AUM) को ₹51,820.81 करोड़ तक पहुँचा दिया है, जो कंपनी की तेज़ रफ्तार ग्रोथ को दिखाता है। इसमें 65% हिस्सा रिटेल लोन और 20.8% हिस्सा MSME लोन का है। कंपनी का कस्टमर बेस 1.18 करोड़ तक पहुंच चुका है और इसका फोकस उन घरों पर है जिनकी वार्षिक आय ₹2-10 लाख है। खास बात यह है कि Hero FinCorp को अपने पैरेंट Hero MotoCorp की टू-व्हीलर सेल्स नेटवर्क से बड़ा फायदा मिलता है, जिससे इसका बिज़नेस लगातार मजबूत हो रहा है।

Hero FinCorp IPO में रिस्क फैक्टर्स

Hero FinCorp IPO 2025 में निवेश से पहले इसके रिस्क फैक्टर्स और इंडस्ट्री डायनैमिक्स समझना बेहद जरूरी है। बता दें कि कंपनी का 99% से ज्यादा बिज़नेस Hero MotoCorp की डीलरशिप नेटवर्क पर निर्भर है, ऐसे में टू-व्हीलर की डिमांड घटने पर कंपनी की ग्रोथ पर सीधा असर पड़ सकता है।

इसके अलावा, कंपनी का बड़ा फोकस New-to-Credit ग्राहकों पर है, जिनकी क्रेडिट हिस्ट्री नहीं होती और डिफॉल्ट रिस्क ज्यादा रहता है। हालांकि FY22 में 7.54% से FY24 में Stage 3 लोन घटकर 4.02% रह गए हैं, लेकिन NPA का खतरा पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। वहीं दूसरी ओर, NBFC इंडस्ट्री का भविष्य भी उज्ज्वल माना जा रहा है।

CRISIL रिपोर्ट के मुताबिक NBFC सेक्टर 2030 तक ₹6.4 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है, जिसमें रिटेल और MSME अहम रोल निभाएंगे। ‘Aspiring India’ यानी सालाना ₹2-10 लाख कमाने वाले परिवारों की संख्या FY22 के 10.3 करोड़ से बढ़कर FY30 में 18.1 करोड़ तक हो सकती है। गौरतलब है कि Hero FinCorp की 72% से ज्यादा रिटेल कस्टमर बेस इसी कैटेगरी से आता है, जो कंपनी के लिए लंबी अवधि में बड़ा ग्रोथ ऑपर्च्युनिटी साबित हो सकता है।

और पढ़ें…

Tata Capital IPO: शेयर बाजार में आ रहा है टाटा ग्रुप का सबसे बड़ा सरप्राइज, निवेशकों के लिए होगा गोल्डन चांस

Reliance FMCG Investment: 40,000 करोड़ का निवेश कर रिलायंस बनेगा एशिया का सबसे बड़ा FMCG हब; AI और रोबोटिक्स से लैस होगा हाई-टेक फूड पार्क

सेबी की मंजूरी के बाद बिकने जा रहा एक और सरकारी बैंक, सरकार और LIC बेचेंगे बड़ी हिस्सेदारी; जानें कौन बनेगा नया मालिक और खाताधारकों पर क्या होगा असर

ऐसे ही और महत्वपूर्ण खबरों को अपने फोन पर पाने के लिए, जुड़िए हमारे साथ

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

खबरें और भी