Active Sim Card Details: आए दिन ऐसी घटना देखने को मिलती है जहां किसी और के नाम पर पंजीकृत सिम कार्ड कोई और व्यक्ति इस्तेमाल करता है। मगर हैरानी की बात यह होती है कि जिसके नाम पर वह सिम पंजीकृत (Active Sim Card) है, उसे इस बात की भनक भी नहीं होती है। दरसल जब से देश में आधार कार्ड लागू किया गया है तब से, जब भी हम नया सिम कार्ड खरीदने जाते हैं तो उस वक़्त हमसे हमारा आधार कार्ड बतौर जरूरी दस्तावेज मांगा जाता है। यह भी पढें: बालू माफियाओं से वसुला गया 100 करोड़ रुपये जुर्माना
मगर तब से अब तक में बहुत सी ऐसी घटना सामने आई है जहां किसी और के नाम पर कोई अन्य व्यक्ति सिम कार्ड इस्तेमाल (Sim card fraud) करता है। और इस से गैर कानूनी काम जैसे बैंकिंग फ्रॉड, किसी को अनचाहे मैसेज और कॉल या फिर किसी को धमकाने और फिरौती की मांग करने में इन सीम कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है।
कैसे चेक करें आपके आधारकार्ड पर Active Sim Card कि डिटेल
ऐसे में जरूरी है कि आप निरंतर इस बात की जांच कर पुष्टि करते रहें कि आपका नाम पर कोई अन्य व्यक्ति अवैध तरीके से सिम कार्ड पंजीकृत कर इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है। और आज के आर्टिकल में हम इसी बात पर चर्चा करेंगे कि आप कैसे चेक कर सकते हैं कि आपके आधारकार्ड पर कितने सिम कार्ड (Active Sim Card) पंजीकृत हैं।
Active Sim Card कि जानकारी प्राप्त करने के लिए इन नियमों का करें पालन
आपके आधार कार्ड पर पंजीकृत Active Sim Card के विषय में जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इन नियमों का पालन करना होगा।
Step 1: सबसे पहले आप दूरसंचार विभाग की वेबसाइट पर जाएं
Step 2: वेबसाइट के होमपेज पर पहुँचने के बाद, नागरिक केंद्रित सेवाओं के अंतर्गत “अपने मोबाइल कनेक्शन को जानें” चुनें।
Step 3: इसके बाद सामने जो खाली बॉक्स दिख रहा होगा उसमें अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालें।
Step 4: मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालने के बाद आपके उस नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। जिसके बाद आगे बढ़ने के लिए उस OTP को डालें।
Step 5: OTP दर्ज करने के बाद आपके सामने एक नया इंटरफेस खुलेगा, जहां आपको अपने आधार कार्ड के तहत पंजीकृत सभी सिम कार्ड के बारे में जानकारी देखने को मिलेगी।
Step 6: अब अगर आपके सामने उन मोबाइल नंबरों में कोई ऐसा नंबर दिखाता है जिस से आप अवगत नहीं हैं, तो वहाँ पर “आवश्यक नहीं (Not Required)” विकल्प का चुनाव करते हुए उस नंबर को बंद करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद कुछ ही दिनों में वह सिम कार्ड बंद कर दिया जाएगा।
Sanchar Sathi Portal कि विशेषता
आपको बता दे की सिम कार्ड को बंद करने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है। तत्पश्चात अगर कोई आपको कॉल या मैसेज द्वारा सिम कार्ड बंद करने हेतु पैसे की डिमांड करें तो आप इस समस्या का रिपोर्ट साइबर क्राइम अथवा नजदीकी पुलिस स्टेशन में कर सकते हैं। संचार साथी पोर्टल (Sanchar Sathi Portal) पर आप अपने आधार कार्ड से जुड़े सक्रिय सिम की संख्या निर्धारित कर सकते हैं। यह प्लेटफ़ॉर्म किसी भी संदिग्ध सिम (Sim card fraud) को ब्लॉक करने और रिपोर्ट करने का विकल्प भी प्रदान करता है जो सक्रिय हो सकता है।
इसके अलावा Sanchar Sathi Portal कई तरह की सेवाएँ प्रदान करता है, जिनका उपयोग उपयोगकर्ता कर सकते हैं। यह वेबसाइट साइबर धोखाधड़ी और किसी प्रकार के ठगी के रिपोर्टिंग की अनुमति देता है। इसके साथ ही इस पोर्टल के माध्यम से प्रस्तुत शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई होता है। इसके अतिरिक्त, यदि आपका फ़ोन चोरी हो जाता है, तो इसे इस प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से ब्लॉक किया जा सकता है।
Active Sim Card Limit: एक आधार कार्ड पर अधिकतम पंजीकृत सिम
बता दें कि नये नियमानुसार एक आधार कार्ड पर अधिकतम 9 सिम पंजीकृत (Active Sim Card Limit) किए जा सकते हैं। वहीं जम्मू और कश्मीर, असम और उत्तर-पूर्व क्षेत्र में यह सीमा घटाकर 6 कर दी गई है। ऐसे में भले ही आप अपने आधार कार्ड पर एक ही सिम चला रहे हो मगर निरंतर यह बात सुनिश्चित करना जरूरी है कि आपका आधार कार्ड पर कोई अन्य व्यक्ति सिम कार्ड इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है। क्योंकि यदि किसी व्यक्ति के आधार कार्ड पर 9 से ज्यादा सिम एक्टिवेट पाया जाता है, तो उस पर 50,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
1 thought on “कहीं आपके आधार कार्ड पर तो नहीं हो रहा Sim Card का फर्जीवाड़ा, देना पड़ेगा 2 लाख तक जुर्माना”