|

स्टेशन रोड में अपराधीयों ने एक और अपराध को दिया अंजाम, बाइक सवार अपराधियों ने ह्दय नारायण को मारी गोली

Hriday Narayan Murder in Buxar

Hriday Narayan Murder, Buxar: बिहार के बक्सर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। वहीं अगर बात करें उस खबर कि तो आपको बता दें की बक्सर नगर के स्टेशन रोड में बुधवार की शाम अपराधीयों ने एक और अपराध को अंजाम दिया है। दरसल बिते शाम कुछ अपराधियों ने स्टेशन रोड में एक व्यक्ति को गोली मार मौत के घाट उतार दिया है।

 

Hriday Narayan Murder: बाइक सवार अपराधियों ने ह्दय नारायण को मारी गोली

बाइक सवार अपराधियों ने ह्दय नारायण को मारी गोली

वहीं अब आगे इस पुरे घटना (Hriday Narayan Murder) पर विस्तार से बात करें तो, बुधवार शाम तकरीबन 6:25 बजे कुछ बाइक सवार अपराधियों ने ह्दय नारायण यादव नाम के एक व्यक्ति को गोली मार दिया है। वहीं गोली लगने से ह्दय नारायण  लहु लुहान हो कर जमीन पर गीर पड़ें, जिन्हें जख्मी हालत में सदर अस्पताल पहुंचाया गया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

चश्मदीदों से प्राप्त जानकारी

चश्मदीदों ने बताया कि ह्दय नारायण शाम के समय बाइक से शहर जाने के लिए निकले थे। वहीं उन्होंने किसी कारण वह Buxar के कमलदह पोखरा के पास मौजूद एक दुकान के समीप अपनी मोटरसाइकिल को खड़ा कर दिया। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक वहाँ पहुंचे, जिनमें से एक युवक मुंह पर मफलर बांधे, ह्दय नारायण के पास पहुंचा। यह भी पढें: डीजल वाहनों के परिचालन पर लगने वाला है लगाम, 2027 से डीजल वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध

लोगों ने बताया कि हमलावर ने ताबड़तोड़ 3 से 4 गोली उनपर चलाया। जिसके बाद ह्दय सड़क पर गिर पड़े। बहरहाल आसपास के लोगों ने तत्काल उनके घर वालों को सूचना दी और घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उनके मृत्यु की पुष्टि कर दी।

कौन थें हृदय नारायण

बता दें कि गोलि बारी का शिकार हुए हृदय नारायण यादव वर्तमान में बक्सर नगर के मुसाफिरगंज मोहल्ले में घर बना कर रह रहे थे। वहीं लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक हृदय नारायण जमीन का कारोबार करते थें। हृदय यादव के घर वालों ने भी बताया कि वह सालों से जमीन कि खरिद बिक्री करते थें।

हत्या का कारण

जमीन कारोबारी हृदय नारायण का पार्थिव शरीर

बता दें कि हत्या (Hriday Narayan Murder) के कारण कि अभी अधिकारीक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि जमीन की खरीद बिक्री के दौरान उनके कई जगहों पर पैसे फंसे हुए थे। ऐसे में हत्या का कारण पैसों का लेन देन भी हो सकता है।

मौके पर पहुंचे Buxar SP और SDPO

घटना के बाद मौके पर जुटी लोगों कि भारी भीड़

बता दें कि Hriday Narayan Murder की सूचना मिलने के बाद Buxar SP शुभम आर्य और SDPO धीरज कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंचे हुए थें। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मौके से दो खोखा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस मामले जांच में जुटी हुई है।

खबरें और भी