Tablet के बाजार में धूम मचाने आ रहा है Huawei MatePad 11.5, Price और Features ऐसे की हर कोई चाहेगा इसे खरीदना

Huawei MatePad 11.5 2024 Edition Full Specification

Huawei MatePad 11.5: दुनिया की सबसे बड़ी इलैक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में से एक कंपनी हुवावे ने अपने मेटपैड 11.5 को फाइनली लॉन्च कर दिया है। हुआवेई के इस नए टैबलेट को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि इस टैबलेट की कीमत और फीचर्स ऐसे हैं की हर कोई इसे खरीदना चाहेगा। टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह एक बजट टैबलेट होने वाला है। यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च की गई 2025 Triumph Tiger 1200 Bike

दरअसल इस टैबलेट में कई तरह के आकर्षक फीचर्स मौजूद है, जो लोगो को अपनी और आकर्षित कर रहा है। मगर इन सभी फीचर्स के बावजूद, Huawei MatePad 11.5 टैबलेट कि जो कीमत है उसे, इन फीचर्स के साथ बाजार में मौजूद अन्य विकल्पों के मुकाबले में कम रखा गया है। तो अब चलिए आगे हुवावे मेटपैड 11.5 के विषय में विस्तार से जानते हैं।

Huawei MatePad 11.5 टैब में Harmony OS 4.2

Huawei-MatePad-11.5-Tab-With-Harmony-OS-4.2

अब अगर Huawei MatePad 11.5 के Features पर नज़र डालें तो इस टैब में 2.2K रिजोल्यूशन वाला 11.5 इंच का TFT LCD स्क्रीन है दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz, पिक्सल डेनसिटी 229 PPI और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 86% है। बताया जा रहा है कि Huawei MatePad 11.5 टैब में upto 8GB तक RAM और 256GB तक Inbuilt Storage का विकल्प मौजूद है। इन सब के अलावा Huawei MatePad 11.5 टैब में Harmony OS 4.2 जैसे फीचर्स दिये गये हैं।

Histen 9.0 Audio technology सपोर्ट के साथ Quad Speaker सेटअप

Huawei-MatePad-11.5-Tab-has-Histen-9.0-Audio-Technology

आपको बता दें कि हुवावे कंपनी कि तरफ से अब तक इस टैब के प्रोसेसर का खुलासा नहीं किया गया है। मगर प्रोसेसर के अलावा अगर इस टैब के बाकी फीचर्स पर नजर डालें तो हुवावे मेटपैड 11.5 में 13 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो काफी अच्छी फोटो खींचता है। इसके अलावा टैबलेट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। बता दे की यूजर्स को हाई क्वॉलिटी और शानदार साउंड एक्सपीरियंस देने के लिए इस टैब में Histen 9.0 Audio technology सपोर्ट के साथ Quad Speaker सेटअप दिया गया है।

7700mAh कि बैटरी और 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

आगे हुवावे मेटपैड 11.5 के हार्डवेयर कि बात करें तो टैब में 7700mAh कि बैटरी दी गई है। ये टैब 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।  इन सब के अलावा हुवावे मेटपैड 11.5  में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, Bluetooth 5.2, OTG और USB Type-C पोर्ट दिया गया हैं। बताया जा रहा है कि टैब का डाइमेंशन 260.88 x 176.82 x 6.85mm और वजन 499 ग्राम है। कंपनी अपने इस टैब को लेकर दावा करती है कि मेटपैड 11.5  में युजर 10 घंटे तक बिना रूके वीडियो देख सकता है। कंपनी के मुताबिक यह टैबलेट मल्टीपल फ्लोटिंग विंडोज और मल्टी-स्क्रीन फीचर्स को भी सपोर्ट करता है।

Huawei MatePad 11.5 Price

Huawei-MatePad-11.5-Tab-price

फिलहाल इस टैबलेट को चीन में लॉन्च किया गया है, जहाँ इसके Price को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक:-

Huawei MatePad 11.5: 8GB RAM | 128GB Storage |1699 Yuan |INR 20,000 (approx)

Huawei MatePad 11.5 PaperMatte Edition: 8GB RAM | 128GB Storage |1899 Yuan |INR 22,400 (approx)

Huawei MatePad 11.5: 8GB RAM | 256GB Storage |1899 Yuan |INR 22,400 (approx)

Huawei MatePad 11.5 PaperMatte Edition: 8GB RAM | 256GB Storage |2099 Yuan |INR 24,800 (approx)

यह टैबलेट स्पेस ग्रे, आइलैंड ब्लू और फ्रॉस्ट सिल्वर रंग में उपलब्ध है। फिलहाल यह गैजेट Huawei के VMall शॉप पर ग्राहकों के लिए के लिए उपलब्ध है।

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बक्सर के एम्बेसडर होटल के समीप मामूली विवाद में भाजपा नेता के पुत्र पर चली गोली, कल्याण सिंह की हालत गंभीर

Sun Nov 10 , 2024
एम्बेसडर होटल, Kalyan Singh: बिहार के बक्सर जिले से बड़ी खबर। बक्सर जिले में आए दिन बढ़ती जा रही है आपराधिक गतिविधि। बक्सर शहर के सिंडिकेट इलाके  में एक कार सवार युवक पर कुछ लोगों ने बेरहमी से हमला कर दिया है।
BJP Politician Son Kalyan Singh

अन्य खबरें

Breaking News

Please add widgets in Off Canvas Sidebar