TVS के इस स्कुटर पर मिल रहा है 22,500 रूपये का सब्सिडी, जानिए खासियत से लेकर कीमत तक संपूर्ण जानकारी

2
TVS iQube: UP-government-announced-subsidy-on-tvs-iqube

TVS iQube, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए बेहद अच्छी खबर आ गई है। बात करें उस खबर की तो आपको बता दें कि अगर आप उत्तर प्रदेश के नागरिक हैं और इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह समय काफी बढियां होने वाला है। दरसल उत्तर प्रदेश राज्य में योगी सरकार इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर अब सब्सिडी दे रही है। बता दें कि ये सब्सिडी TVS के इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube पर दिया जा रहा है।

TVS iQube पर सब्सिडी

अब वैसे तो इस स्कूटर कि खरिद पर हर राज्य में सब्सिडी दी जा रही है। मगर प्राप्त जानकारी के मुताबिक TVS के iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर उत्तरप्रदेश सरकार की तरफ से तकरीबन 22,500 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। अब अगर बात करें इस स्कूटर के कीमत की तो स्टैंडर्ड होम चार्जिंग सिस्टम और उसके इंस्टालेशन चार्जेज जोडकर टीवीएस आईक्यूब की ऑनरोड प्राइस (TVS iQube Price) 1.15 लाख रुपये हो जाती है। लेकिन योगी आदित्यनाथ के सरकार कि तरफ से इस इलेक्ट्रिक स्कुटर पर मिलने वाले सब्सिडी के बाद ग्राहकों के लिए यह स्कुटर महज़ 92,500 रूपये।

TVS iQube Specification

अब अगर आगे बात करें TVS iQube स्कूटर के Specification के बारे में तो TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.4-kW इलेक्ट्रिक हब मोटर से लैस है जो पहियों पर 140 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस मोटर को 2.25 kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ जोड़ा गया है, जो स्कूटर के फ्लोरबोर्ड के नीचे रणनीतिक रूप से स्थित है। iQube एक बार चार्ज करने पर लगभग 75 किमी की रेंज प्रदान करता है।

5 घंटे में फुल चार्ज

बता दे की TVS कंपनी की तरफ से इस स्कूटर के साथ ग्राहकों की सुविधा के लिए एक पोर्टेबल चार्जर का आपूर्ति भी किया जाता है, जो 5 Ampier चार्जिंग सॉकेट को सपोर्ट करता है। जिसके मदद से आप कहीं भी अपने स्कूटर को चार्ज कर सकते हैं। वही आपको बता दे कि इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है।

TVS iQube Top Speed

इस स्कूटर के शीर्ष गति के बारे में, TVS कंपनी का कहना है कि iQube 78 km/h की अधिकतम गति (TVS iQube Top Speed) तक पहुँच सकता है। इसके अलावा यह केवल 4.2 सेकंड में 0 से 40 km/h तक कि गति को हासिल कर सकता है।

TVS iQube Riding Mode

आपको बता दें कि TVS iQube स्कूटर में इको और स्पोर्ट यानी कुल दो राइडिंग मोड (TVS iQube Riding Mode) दिए गए हैं। जिसमें ड्राइविंग रेंज को बढ़ाने के लिए, इको मोड मुख्य है। दरसल इको मोड़ में अपके राइड कि अधिकतम गति 40 किमी/घंटा तक सीमित रहेगी। लेकिन ड्राइविंग के दौरान आप इस मोड में स्पोर्ट मोड के मुकाबले लगभग 10 से 15 किलोमीटर कि दुरी अधिक तय कर सकेंगे।

TVS iQube लाइटिंग सिस्टम

अब आगे बात करें इस स्कूटर के लाइटिंग सिस्टम की तो TVS iQube के सभी लाइटिंग सिस्टम में LED तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर TFT डिस्प्ले से लैस है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा देता है, जिससे नेविगेशन असिस्टेंस, जियो-फेंसिंग, रेंज इंडिकेशन, चार्ज स्टेटस, राइड स्टैटिस्टिक्स, इनकमिंग कॉल अलर्ट और ओवर-स्पीड वार्निंग जैसी सुविधाएँ मिलती हैं। इसके अलावा, USB चार्जिंग पोर्ट और बूट लाइट जैसी व्यावहारिक सुविधाएँ मानक के रूप में शामिल हैं।

TVS iQube Suspension

मौजूदा जानकारी के मुताबिक TVS iQube में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ शॉक एब्जॉर्बर दिये गये हैं, जो सफर को आरामदायक बनाते हैं। इसके अलावा इस स्कूटर में ब्रेकिंग के लिए, इसमें आगे के 12-इंच के पहियों पर डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक लगे हैं। स्कूटर का कर्ब वेट 118 किलोग्राम है।

भविष्य में फास्ट चार्जिंग क्षमताओं से लैस करेगी कंपनी

कंपनी की ओर से यह दावा किया जा रहा है कि इस स्कूटर के खरीद पर ग्राहकों को चार्जिंग स्टेशन भी मुहैया कराया जाएगा। जिसे स्कूटर के खरीद के बाद उसके ग्राहक के घर पर कंपनी के कर्मचारियों द्वारा स्थापित कराया जाएगा। TVS कंपनी का कहना है कि वह इसे निकट भविष्य में फास्ट चार्जिंग क्षमताओं से लैस करेगी।

3 साल या 50,000 km की मानक वारंटी

TVS इस मॉडल के लिए 3 साल या 50,000 km की मानक वारंटी प्रदान करता है। भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार के प्रतिस्पर्धी परिदृश्य में, TVS iQube का मुकाबला Ather 450 और बजाज चेतक जैसे प्रीमियम वेरिएंट से है, जिनकी कीमत क्रमशः (Ex. Showroom) 1.13 लाख रुपये और 1.15 लाख रुपये है।

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

2 thoughts on “TVS के इस स्कुटर पर मिल रहा है 22,500 रूपये का सब्सिडी, जानिए खासियत से लेकर कीमत तक संपूर्ण जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खत्म हुई नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक, इन योजनाओं पर लगी मोहर

Tue Nov 19 , 2024
Nitish Cabinet Meeting, बिहार: आज बिहार के मुख्यमंत्री सचिवालय में नीतीश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी विभागीय मंत्री मौजूद थे। बैठक में कैबिनेट ने विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 9 प्रस्तावों को मंजूरी दी है।
Nitish Cabinet Meeting: 9-agendas-approved-in-cm-nitish-cabinet-meeting

अन्य खबरें

Breaking News

Please add widgets in Off Canvas Sidebar