U.S. Hurricane Milton: नमस्कार दोस्तों, सदी के सबसे खतरनाक तूफान मिल्टन ने दस्तक दे दिया है। वहीं दस्तक के साथ मिल्टन ने भारी तबाही मचाना शुरू कर दिया है। दरसल 10 अक्टूबर की सुबह खतरनाक चक्रवाती तूफान मिल्टन सिस्टा की शहर के तट से टकराया था। आपको बता दें नेशनल हरिकन सेंटर की तरफ से चक्रवाती तूफान मिल्टन (Hurricane Milton) को कैटेगरी पांच में रखा गया था जो सबसे ज्यादा विनाशकारी चक्रवातों की कैटेगरी मानी जाती है।
कैटेगरी 5 में रखा गया था Hurricane Milton
बता दें कि मिल्टन तूफान का जब लैंडफॉल हुआ तो आकलन के मुताबिक उसे कैटेगरी 5 में रखा गया था। लेकिन Hurricane Milton (मिल्टन तूफान) लैंडफॉल के वक्त थोड़ा कमजोर हो गया जिस वजह से तूफान को कैटेगरी तीन में रखा गया था। बाद में यह चक्रवात थोड़ा और कमजोर होकर कैटेगरी दो का चक्रवात घोषित कर दिया गया। अब ताजा अपडेट के मुताबिक इस चक्रवात के हवा की रफ्तार अब 90 मील के आसपास है। ऐसे में नेशनल हरिकेन सेंटर ने इस चक्रवात को कैटेगरी एक का चक्रवात घोषित कर दिया है।
Florida में 100 से अधिक इमारतों को नुकसान
अब भले ही रफ्तार कम हुई हो लेकिन Hurricane Milton के कारण फ्लोरिडा में काफी नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक इस तुफान ने कई लोगों कि जान ले ली है। दरसल अमेरिकी न्यूज़ एजेंसीयों का कहना है कि मिल्टन तूफान की वजह से कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। वहीं न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मिल्टन (Hurricane Milton) के कारण Florida में 100 से अधिक इमारतों को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा कई लोग घायल भी हुए हैं। बता दें कि तेज हवाओं के कारण सेंट पीटर्सबर्ग के डाउनटाउन में एक इमारत पर क्रेन गिरने कि घटना सामने आइ है, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी अबतक नहीं आई है।
Everyone’s soul is trembling after seeing this Milton storm that hit Florida. May God bless everyone..😥😥#miltonhurricane #Milton2024 #Milton #MiltonFlorida #HurricaneMilton #HurricanMilton #Hurricane #Florida #FloridaStorm #Strom #Flood #FloridaFlooding #FloridaState pic.twitter.com/ymaPvMg5FO
— S Perween (@SayyedaFatima5) October 10, 2024
20 लाख लोगों पर बाढ़ का खतरा
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने इस तुफान को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती लहरें 13 फीट तक ऊंची हो सकती है। इससे नुकसान की आशंका और बढ़ सकती है। वहीं इस चक्रवात की वजह से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 20 लाख लोगों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। जबकि फ्लोरिडा के लगभग 10 लाख लोगों के घरों में बिजली नहीं है। इसके अलावा फ्लोरिडा के कई शहरों में इमरजेंसी लगाई गई है।
🚨🇺🇲 #Hurricane #Milton, Here are some images of the damage caused by HURRICANE Milton, Thank God it was degraded and did not turn out to be as powerful as expected… We wish a speedy recovery to all those affected 🙏🙌#HurricaneMilton #florida #Sarasota pic.twitter.com/kvi7194IQd
— CRISTIAN REAL OFICIAL (@CRISTIAN_REAL01) October 10, 2024
फ्लोरिडा में रेड अलर्ट
बता दें कि इस चक्रवात को लेकर प्रशासन ने पहले ही तैयारियां शुरू कर दी थी। तुफान के मद्देनजर नेशनल गार्ड को स्टैंड बाय पर रखा गया था। सुरक्षा लिहाज से पूरे फ्लोरिडा में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 60 लाख लोगों को घर खाली करने के आदेश दिए गए थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुरक्षित जगहों पर बड़े-बड़े शेल्टर बनाए जा रहे हैं।
क्या होती है तुफानो कि कैटेगरी
अब बात करें कि तूफान को लेकर जिस कैटेगरी का हम जिक्र कर रहे हैं वो कैटेगरी असल में होती क्या है, तो आपको बता दें कि चक्रवातों की तीव्रता मापने के लिए एक स्केल बनाया गया है। इसमें एक से पांच तक श्रेणी मौजूद है। जिनमें एक यानी सामान्य चक्रवात, दो यानि हलका खतरनाक, तीन यानि काफी खतरनाक और इनमें सबसे खतरनाक कैटेगरी पांच होती है। बता दें कि कैटेगरी पांच के तूफान से जानमाल के भारी नुकसान का खतरा रहता है।
ये भी पढें: क्या सच होगी Nostradamus की भविष्यवाणी। सूर्यग्रहण से मिल रहे कैसे डरावने संकेत। अक्टूबर के महिने में क्या होने वाला है।