अगले 7 दिनों तक देशभर में भारी बारिश का अलर्ट, कई राज्यों में बाढ़ का खतरा, IMD ने जारी की बड़ी चेतावनी
Weather Updates: अगर आप कहीं सफर की योजना बना रहे हैं या खेतों में काम कर रहे हैं, तो थोड़ा रुक जाइए! भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी (IMD Weather Alert) दी है कि अगले सात दिनों तक देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। उत्तराखंड, यूपी, हिमाचल से लेकर असम, मेघालय और अरुणाचल तक बादल जमकर बरसने वाले हैं। कई राज्यों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम का मिजाज पूरी तरह बिगड़ चुका है ऐसे में सावधान रहना बेहद जरूरी है!
पूर्वोत्तर भारत में बारिश का कहर
भारत मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वोत्तर भारत के लिए 7 से 13 अगस्त तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासकर 8 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है, जिससे भूस्खलन और नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि संभव है। असम और मेघालय में 7, 8, 12 और 13 अगस्त को तेज बारिश की चेतावनी है, जबकि नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 7 और 8 अगस्त को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। गुवाहाटी, ईटानगर और आइज़ोल जैसे शहरों में यातायात और जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज से पटना तक गंगा नदी का कहर, लाखों लोग प्रभावित, टूट सकता है 1978 का रिकॉर्ड
उत्तर और दक्षिण भारत में भारी बारिश का दोहरा खतरा, IMD ने अगले हफ्ते तक अलर्ट किया जारी
भारत मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि उत्तर और दक्षिण भारत में आने वाले दिनों में मौसम पूरी तरह बिगड़ सकता है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 7 से 13 अगस्त तक कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है, जिससे भूस्खलन और सड़क मार्गों पर व्यवधान की आशंका है। उत्तर प्रदेश में 7, 8 और 11 से 13 अगस्त के बीच तेज बारिश का सिलसिला चलेगा, जबकि हरियाणा में 11 अगस्त और जम्मू-कश्मीर में 13 अगस्त को मूसलाधार बारिश हो सकती है। इन राज्यों में बिजली गिरने की घटनाएं भी देखने को मिल सकती हैं।
वहीं दक्षिण भारत में भी 7 से 9 अगस्त तक तमिलनाडु, तेलंगाना और रायलसीमा में भारी बारिश का अनुमान है। केरल, कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में 7 और 8 अगस्त को तेज बारिश और 40–50 किमी/घंटा की हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इससे समुद्री गतिविधियां और बिजली सप्लाई बाधित हो सकती हैं। मौसम विभाग ने लोगों से यात्रा टालने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। बहरहाल इस दौरान किसानों और पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
पूर्वी और मध्य भारत में भारी बारिश का खतरा, बिहार-ओडिशा में अलर्ट जारी
IMD Weather Alert के मुताबीक पूर्वी और मध्य भारत में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 7 से 13 अगस्त तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। साथ ही ओडिशा में 7 से 9 अगस्त और बिहार में 7, 8, 9, 12 और 13 अगस्त को मूसलाधार बारिश हो सकती है। इस दौरान बाढ़ संभावित इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: बक्सर में गंगा का कहर, चेतावनी निशान के करीब पहुँचा पानी, डूबने लगे घाट
मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 8 अगस्त को बिहार, 11 से 13 अगस्त तक छत्तीसगढ़, और 13 अगस्त को विदर्भ क्षेत्र में बहुत भारी बारिश हो सकती है। इन इलाकों में नदियों का जलस्तर बढ़ने, जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। खासकर बिहार के दरभंगा, सहरसा और पूर्णिया जिलों में पहले से ही जलभराव की समस्या है। वहीं छत्तीसगढ़ के रायपुर और विदर्भ के नागपुर, अकोला जिलों में तेज बारिश से फसलें भी प्रभावित हो सकती हैं। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
पश्चिम भारत में भी बरसेंगे बादल
पश्चिम भारत के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है। भारत मौसम विभाग (IMD Weather Alert) के अनुसार, मराठवाड़ा में 7 और 8 अगस्त को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं कोंकण और गोवा में 7, 8, 12 और 13 अगस्त को मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अगले 5 से 6 दिनों तक महाराष्ट्र, गुजरात और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला बना रह सकता है। मुंबई जैसे शहरों में ट्रैफिक और लोकल ट्रेनों पर असर पड़ सकता है, इसलिए सतर्क रहें।