Iran India Relation: Israel Iran जंग में भारत पर पडेगा बुरा असर। भारत के इरान से हैं पुराने व्यापारिक संबंध।

Iran India Relation

Iran India Relation : Iran और Israel के बीच छिडे इस हालिया जंग में इरान पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा है। दरसल इरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेइ ने कहा है कि “जरूरत पड़ने पर इजराइल पर फिर से हमला किया जाएगा”। इसके अलावा बता दें कि खामनेइ ने हमास द्वारा 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हुए हमले को जायज ठहराया है। खामनेइ ने कहा है कि सभी को अपनी धरती की रक्षा का अधिकार है। बता दें कि खामनेइ ने कुरान की आयतों का हवाला देते हुए मुसलमानों से एकजुट होने का आवाहन किया है। इरानी नेता अयातुल्ला अली खामनेइ ने कहा है कि ईरान हिज्बुल्लाह और हमास का साथ देता रहेगा। इसके अलावा उन्होंने आशंका जताया है कि इजराइल और ईरान के बीच कभी भी जंग छिड़ सकती है।

इजराइल-ईरान जंग में भारत पर पड़ेगा बुरा असर

अब सवाल है कि अगर इजराइल और ईरान के बीच भिषण जंग छिड़ा तो इसका भारत पर क्या असर होगा। तो यहां आपको बता दे की अगर इन दोनों देशों में जंग भीषण तूल पकड़ता है तो मिडिल ईस्ट समेत इसका भारत पर काफी बुरा असर पड़ेगा। दरसल अगर हम भारत और ईरान के बीच संबंधों की बात करें तो इन दोनों देशों में काफी पुराना व्यापारिक संबंध है। दरसल भारत ईरान को काफी भारी मात्रा में बासमती चावल और चाय की पत्ती निर्यात करता है।

Iran India Relation: भारत ने ईरान को 80 मिलियन डॉलर के चावल किया था निर्यात

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक साल 2023-24 के दौरान भारत ने ईरान को $80 मिलियन डॉलर का बासमती चावल निर्यात किया था। भारत अपने यहां पैदा होने वाले बसमती चावल का कुल 19 फिसदी हिस्सा ईरान को निर्यात करता है। ऐसे में अगर Iran और इजराइल के बीच जंग तुल पकडता है तो इसका सीधा असर चावल के निर्यात पर पड़ेगा। वहीं साल 2023-24 में भारत ने ईरान को 32 मिलियन डॉलर का चाय निर्यात किया था।

इरान से इस वस्तु का आयात करता है भारत

अब सवाल उठता है कि जब भारत इतनी भारी मात्रा में इरान को बासमती चावल (Basmati Rice) और चायपत्ती का निर्यात कर रहा है, तो भारत भी इरान से किसी न किसी वस्तु या प्रोडक्ट का आयात जरूर करता होगा। ऐसे में इसका जवाब है भारत, इरान से भारी मात्रा में सुरज मुखी का तेल यानि सनफ्लावर ऑयल का आयात करता है। जिस वजह से अगर इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ा तो देश में सनफ्लावर ऑयल कि कीमतों में अच्छी खासी तेजी देखने को मिल सकती है।

इजराइल की तरफ से लेबनान में जारी हैं हवाई हमले

अब फिलहाल इजराइली सेना की तरफ से लेबनान में हवाई हमले जारी हैं। इन हमलों के बारे में लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में लेबनान के विभिन्न क्षेत्रों पर इजराइली हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या 37 हो गई है। जबकि घायल होने वालों की संख्या 151 है। बता दें कि बिते वर्ष 7 अक्टूबर की आधी रात को हमास ने इजराइल पर आतंकी हमला किया था। जिसके बाद इजराइल ने हमास के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

 

इजराइल ने खाइ बदले कि कसम

अब फिलहाल आपको बता दें कि इजराइल, हमास के साथ-साथ हिज्बुल्लाह के खात्मे में भी जुटा हुआ है। जबकि Iran, हमास और हिज्बुल्लाह के साथ खुलकर खड़ा है। बता दें कि मंगलवार की रात ईरान ने करीब 25 मिनट में Israel पर, 181 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया था। जिसके जवाब में अब इजराइल ने इरान के इस हमले का बदला लेने का कसम खाया है। दरसल इरान द्वारा Israel पर किये गए हमलों के बाद इजराइल ने कहा भी है कि Iran को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: बिहार के शराब तस्कर को उत्तर प्रदेश पुलिस ने किया ढेर। Noida कि STF ने किया एनकाउंटर

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar में Smart Meter के प्रति भारी विरोध प्रदर्शन। जान बचाने के लिए बिजली के पोल पर चढ़ा कर्मी

Mon Oct 7 , 2024
Bihar Smart Meter: बिहार में Smart Meter के खिलाफ आए दिन बवाल बढ़ते जा रहा है। इसी बीच हाल ही में स्मार्ट मीटर से जुड़ा एक और मामला सामने आया है, जिसमें लोगों ने स्मार्ट मिटर के विरूद्ध भारी बवाल किया है। अब फिलहाल बता दे की इस हालिया बवाल […]
Smart Meter

अन्य खबरें

Breaking News

Please add widgets in Off Canvas Sidebar