Jio Hotstar Deal: दिल्ली के युवक ने कर दिया Reliance के साथ बड़ा खेल, Mukesh Ambani को माननी पड़ सकती है शर्तें

Jio Hotstar Domain

Jio Hotstar Deal: नमस्कार दोस्तों देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जिओ से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। वहीं बात करें उस खबर की तो आपको बता दे की कुछ समय पहले डिज्नी + हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) और रिलायंस वायाकॉम 18 (Viacom18) के विलय की घोषणा की गई थी। वही कंपनियों के बीच इस डील को देखते हुए दिल्ली में रहने वाले एक युवक ने बड़ा खेल कर दिया है। अब क्या है पुरा मामला और कौन है वो युवक जिसने मुकेश अंबानी कि चिंता बढ़ा दी है, चलिए इसके बारे में हम आपको आगे बताते हैं।

स्टार्टअप कंपनी का फाउंडर है ये शख्स

बता दें कि यह मामला जुड़ा है मुकेश अंबानी कि कंपनी Reliance Jio और दिल्ली में रहने वाले एक युवक का जो पेशे से ऐप डेवलपर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये शख्स एक स्टार्टअप कंपनी का फाउंडर है और कैम्ब्रिज युनिवर्सिटी (Cambridge University) में पढ़ाई करनी की इच्छा रखता है। दरसल कुछ दिनों पहले Jio और Hotstar के बीच मर्जर की खबर आई थी। इसके बाद दिल्ली के उस युवक ने बिना वक़्त जाया किये उस कंपनी के नाम से एक वेबसाइट (Jio Hotstar) बना लिया। ऐसे में अब अगर मुकेश अंबानी को इस वेबसाइट कि जरूरत पडेगी तो उस दिल्ली के ऐप डेवलपर युवक से सौदा करना पड सकता है।

Jio Hotstar के बीच मर्जर को लेकर काफी उम्मीद

बता दे कि युवक ने जिओ हॉटस्टार (Jio Hotstar) डोमेन नेम खरीदने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के अधिकारियों के पास एक लेटर भी लिखा है। वहीं बताया जा रहा है कि युवक को दोनों कंपनियों (Jio Hotstar) के बीच मर्जर को लेकर काफी उम्मीद है। ये भी पढें:JIO का धमाकेदार Festive Offer, 1 साल के लिए मिलेगा High Speed Internet इसके अलावा उस ऐप डेवलपर ने इस डोमेन को खरीदने की वजह का खुलासा करते हुए मुकेश अंबानी के सामने काफी विषेश मांग रखा है।

Reliance से मोटी रकम मिलने की उम्मीद

अब चुंकि यह मामला देश के सबसे अमीर व्यक्ति यानि मुकेश अंबानी से जुडा है, ऐसे में जाहिर सी बात है कि इस खबर को हर कोई पढना चाहेगा। और हुवा भी ऐसा ही, दरसल ऐप डेवलपर युवक द्वारा मुकेश अंबानी की कंपनी को लिखा गया लेटर सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा है। बता दें कि reliance jio और Hotstar के बीच 8.5 बिलियन डॉलर की फाइनल होने वाली है। वहीं दोनों कंपनीयों के बीच इस डील के पुरा होने के बाद ये ऐप डेवलपर युवक अपने Jio Hotstar डोमेन के एवज में Reliance से मोटी रकम मिलने की उम्मीद कर रहा है।

युवक का पहचान गोपनीय

बता दें कि उस युवक ने फिलहाल अपना पहचान गोपनीय रखा है। लेकिन फिलहाल इतनी जानकारी सामने आ चुकी है कि युवक दिल्ली का रहने वाला है और पेसे से ऐप डेवलपर है। उस युवक ने गुमनामी का चादर ओढ़, अपनी वेबसाइट पर एक लेटर अपलोड किया है, जिसे आप उस वेबसाइट पर विजिट कर देख सकते हैं। उस लेटर में युवक ने अपने मौजूदा डीमांड दर्ज किया है। इसके साथ ही उसने लेटर में अपनी पहचान को गुप्त रखते हुए लेटर की आखिर में अपने सिग्नेचर की जगह ड्रीमर लिखा है। ऐप डेवलपर की तरफ से एक Email भी दिया गया है, जहां कंपनी के एग्जीक्यूटिव उस से संपर्क कर सकते हैं।

क्या है Reliance से युवक का डिमांड

अब अगर बात करें कि उस युवक का जिओ हॉटस्टार वेबसाइट के बदले में मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance से डिमांड क्या है, तो युवक चाहता है कि इस डोमेन को हासिल करने के लिए जियो, उस युवक की Cambridge में पढ़ाई का पूरा खर्च उठाए। ऐप डेवलपर युवक ने बताया कि वह इस डोमेन को खरीदना नहीं चाहता था, लेकिन Jio और Hotstar के बीच भविष्य में डील होने कि उम्मीद के मद्देनजर उसने इस नाम से वेबसाइट बनाया है। युवक का कहना है कि वह ऐसे परिवार से आता है जहां पर उसकी कैंब्रिज में पढ़ाई का खर्च नहीं उठाया जा सकता है। इसलिए वह चाहता था कि जियो ऐसा करे।

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Gold Price Today: दिवाली से पहले सोने और चांदी में खरिदारी का अच्छा मौका, 100000 के नीचे पहुंचा चांदी का कीमत। सोने में भी 1100 से अधिक की गिरावट

Sat Oct 26 , 2024
Gold Price Today: आगामी त्यौहारों जैसे मैं दिवाली और धनत्रयोदशी से पहले सोने की कीमतों (Gold Price) में अच्छी गिरावट देखने को मिली है। बात करें बीते दिन की तो एक दिन में सोने के कीमत में 1150 रुपए की गिरावट देखी गई है, जबकि चांदी में भी लगभग 2000 […]
Gold Price: gold-price-falls-silver-drops-below-1-lakh

अन्य खबरें

Breaking News

Please add widgets in Off Canvas Sidebar