Kia Carnival: हो जाइए तइयार, क्योंकि Toyota के Fortuner का बाजार गिराने भारत में आ रही है Kia कि Carnival न्यू जेनरेशन कार।

1

Kia Carnival: नमस्कार दोस्तों, दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किया ने अपने कार्निवल गाड़ी को लेकर बेहद खास जानकारी साझा किया है । आपको बता दे की किया ने अपने कार्निवल के अपकमिंग न्यू जेनरेशन मॉडल के लॉन्च डेट से पर्दा हटा दिया है। अब यहा आपको बता दें कि किया के भारतीय बाजार में मौजूदा कार्निवल मोडल को लोगों ने इस कदर पसंद किया है कि कंपनी ने अब इस कार के अपकमिंग न्यू जेनरेशन मॉडल के लिए लॉन्च से पहले ही बुकिंग लेने का फैसला कर लिया है. आपको बता दें कि मौजूदा जानकारी के मुताबिक आप इस कार को 2 लाख रुपये देकर बुक करा सकते हैं।

Kia Carnival में क्या है खास

Kia Grand Carnival

आपको बता दें कि किआ अपने कार्निवल कार के जिस लेटेस्ट जेनरेशन मॉडल को भारत में पेश करने वाली है, उस कार में कई एडवांस्ड फीचर्स मौजूद रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक इस नई MPV में शानदार सेकंड-रो सीटें होंगी, जिनमें मोटराइज्ड फीचर्स होंगे, जिसमें लेग सपोर्ट और वेंटिलेशन शामिल हैं। बता दें कि इस कार में काफी एडवांस तरह के दरवाजे दिये गये हैं। जिन्हें एक बार टच करने पर, कार के दरवाजे स्लाइड होकर खुल जाएंगे। मौजूदा जानकारी के मुताबिक इस कार में डुअल इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है। इसके अलावा किआ कार्निवल के अपकमिंग मोडल में लोगों के फुल इंटरटेनमेंट के 12 स्पीकर के साथ साउंड सिस्टम दिया गया है। साथ ही 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3 इंच का डिजिटल कंसोल के साथ इस कार में पैनोरमिक कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा।

Kia Carnival कि ताकत

Kia Carnival Engine

आपको बता दें कि किआ इंडिया द्वारा अबतक कार्निवल के अपकमिंग मोडल के इंजन स्पेसिफिकेशन को लेकर कोइ स्पष्ट जानकारी साझा नहीं किया गया है। मगर अनुमान लगाया जाए तो, इस कार में कंपनी 2.2-लीटर डीजल इंजन दे सकती है। इसके साथ ये भी उम्मीद है कि कंपनी इस कार के इंजन को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा सकती है। बता दें कि वैश्विक स्तर पर इस नई कार्निवल के लिए 3.5-लीटर V6 और 1.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प उपलब्ध है। बता दें कि कंपनी गाड़ी में सवार होने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें 23 ऑटोनॉमस लेवल 2 ADAS क्षमताओं को लागू किया जा रहा है।

Kia Carnival की कीमत

Kia carnival front look

अब अगर बात करें इस कार के किमत कि तो अनुमान है कि Kia Carnival अपने इस न्यू जेनरेशन मॉडल को अपने पिछले मॉडल की तुलना में दोगुनी किमत पर पेश कर सकती है। अब अगर आप इस कार के डबल किमत के पिछे कि वजह जानना चाहते हैं तो यहाँ आपको बता दें कि कार्निवल के इस अपकमिंग मोडल को पूरी तरह से विदेश में मैन्युफैक्चर और असेंबल किया गया है। अब बता दें कि साल 2020 में लॉन्च हुई किया कार्निवल का Ex-Showroom प्राइस 24.95 लाख रुपये था. जिस हिसाब से इसके अपकमिंग मॉडल का प्राइस 50 लाख रुपये के आस पास हो सकता है.

कब लॉन्च होगी नई Kia Carnival?

Kia Carnival Rear Look

आपको बता दे की Kia इंडिया ने Carnival के न्यू जेनरेशन मॉडल को भारत में लॉन्च करने के लिए अगले महीने कि 2 तारीख, यानि 2 अक्टूबर 2024  का दिन निर्धारित किया है। मगर जैसा कि हमने आपको बताया कंपनी ने इस कार के लिए प्री बुकिंग शुरू कर दिया है। ऐसे में फिलहाल आपको बता दें कि कंपनी इस कार के लिए 16 सितंबर से बुकिंग लेना शुरू करेगी. आपको बता दें किआ इंडिया ने कार्निवल के पिछले जेनरेश मॉडल को साल 2023 में, भारतीय बाजार से वापस मंगा लिया था. जिसके बाद कंपनी अब इस कार के नये मॉडल को कई अपडेट के साथ मार्केट में पेश करने वाली है.

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

One thought on “Kia Carnival: हो जाइए तइयार, क्योंकि Toyota के Fortuner का बाजार गिराने भारत में आ रही है Kia कि Carnival न्यू जेनरेशन कार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Stock Market Holidays: क्या ईद-ए-मिलाद के मौके पर कल बंद रहेंगे भारतीय शेयर बाजार

Sun Sep 15 , 2024
Stock Market Holidays: नमस्कार दोस्तों। जैसा कि कल के दिन यानि सोमवार को एक और नया कारोबारी हफ्ता सुरू होने वाला है। मगर गौर करने वाली बात की इसी दिन पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिवस भी है। जिसे मुस्लिम समुदाय ईद-ए-मिलाद के रूप में मनाते हैं। ऐसे में अब यहां सवाल […]
Stock market holiday

अन्य खबरें

Please add widgets in Off Canvas Sidebar