KTM के मोटरसाइकिल पर मिल रहा है भारी Discount! सिमीत समय के लिए है यह ऑफर

1
KTM 250 Duke discount offer

KTM 250 Duke: भारत में सबसे बड़े और सबसे तेजी से विस्तार करने वाले प्रीमियम यूरोपीय मोटरसाइकिल ब्रांड के रूप में पहचाने जाने वाले KTM ने अपने बाइक के मोडल KTM 250 DUKE के लिए एक आकर्षक एंड ऑफ़ द ईयर प्रमोशनल ऑफर पेश किया है। यह भी पढें: भारत में लॉन्च की गई 2025 Triumph Tiger 1200 बाइक, Features और Price जान रह जाएंगे हैरान

आपको बता दे की KTM कंपनी कि 250 DUKE देश में सबसे अधिक बिकने वाली 250cc मोटरसाइकिल का खिताब रखती है। मगर हाल के समय में लोगों के बीच KTM कंपनी के मोटरसाइकिलों की क्रेज कुछ कम होते दिख रही है। जिस वजह से कंपनी लोगों को एक बार फिर से अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अपने KTM 250 DUKE पर भारी डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है।

मोटरसाइकिल पर 20 हजार का Discount

अब बात करें केटीएम कंपनी द्वारा पेश किये गए उस ऑफर (KTM Offer) के बारे में तो, KTM कंपनी ने अपने KTM 250 DUKE मोटरसाइकिल पर 20 हजार का Discount Offer पेश किया है। दरसल अबतक जिस 250 Duke को खरीदने के लिए ग्राहक ₹2.45 लाख रूपये दे रहे थें, उस मोटरसाइकिल के किमत को तत्काल प्रभाव से, ₹20,000/- सस्ता करते हुए अब उसके कीमत को ₹ 2.25 लाख (KTM 250 Duke Price) कर दिया गया है। मगर इस बात को ध्यान में रखें कि यह ऑफर सीमित समय के लिए है।

KTM 250 DUKE Specification

वहीं अब बात करें KTM 250 DUKE के Specification के बारे में तो यह बाइक, स्ट्रीट और ट्रैक यानि कुल दो राइड मोड से लैस है। इसके अतिरिक्त, इसमें एक नया एलईडी हेडलैंप कॉन्फ़िगरेशन और 5-इंच का कलर TFT डिस्प्ले है जिसमें नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मौजूद है। यह भी पढें: अगर लेना चाहते हैं कम कीमत में एक बेहतरीन फोन, तो Xiaomi का यह फोन हो सकता है शानदार विकल्प

KTM 250 DUKE एक आकर्षक नये डिज़ाइन में दिखता है, जिसे एकीकृत पायलट लाइट के साथ एक नए LED हेडलैंप द्वारा हाइलाइट किया गया है। जहाँ नया एलईडी हेडलैंप इसके बोल्ड स्ट्रीटफाइटर सौंदर्यशास्त्र को बढ़ाते हुए, कम रोशनी की स्थिति में भी काफी बेहतर दृश्यता प्रदान करता है।

KTM Duke 250 Features

KTM 250 DUKE बाइक में अपडेटेड 5-इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है जो इसे KTM 390 DUKE से विरासत में मिला है। इस बाइक में राइडर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए ब्लूटूथ क्षमताओं और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन से लैस किया गया है। के साथ, राइडर हर यात्रा के लिए अच्छी तरह से तैयार हो सकते हैं। KTM DUKE 250 अब मानक के रूप में द्वि-दिशात्मक क्विकशिफ्टर+ (Bi-Directional Quickshifter+) के साथ आता है। बता दें कि यह अत्याधुनिक तकनीक क्लच का उपयोग किए बिना, ऊपर और नीचे दोनों तरफ़ सहज गियर संक्रमण की सुविधा प्रदान करती है।

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

One thought on “KTM के मोटरसाइकिल पर मिल रहा है भारी Discount! सिमीत समय के लिए है यह ऑफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सर्दी के मौसम में बेहद नुकसानदेह हो सकते हैं उनी कपड़े, यहाँ देखिए उनी कपडों से होने वाले नुकसान

Mon Dec 2 , 2024
Winter Tips: इस साल कडाके कि ठंढ पडने वाली है। उम्मीद है कि इस अत्यधिक ठंड की स्थिति में रजाई और कंबल भी पर्याप्त गर्मी प्रदान नहीं कर सकेंगे। कडाके कि ठंढ में लोग सोते समय स्वेटर और मोजे पहनने के लिए प्रेरित होते हैं। मगर आपका यह आदत, आपके नींद की गुणवत्ता और स्वास्थ्य, दोनों को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित कर सकता है।
Woollen clothe side effect

अन्य खबरें

Breaking News

Please add widgets in Off Canvas Sidebar