IPO से पहले SBI Mutual Fund ने Lenskart में किया बड़ा निवेश, Neha Bansal ने बेचे 100 करोड़ के शेयर

IPO से पहले SBI Mutual Fund ने Lenskart में किया बड़ा निवेश, Neha Bansal ने बेचे 100 करोड़ के शेयर

Lenskart Neha Bansal Stake Sell: देश की जानी-मानी आईवियर कंपनी Lenskart जल्द ही अपने IPO (Initial Public Offering) की तैयारी में है। इस बीच कंपनी की प्रमोटर नेहा बंसल (Neha Bansal) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए SBI Mutual Fund को लगभग ₹100 करोड़ के शेयर बेच दिए हैं। बता दें कि यह सौदा ₹402 प्रति शेयर की दर से हुआ, जो कि Lenskart के प्राइस बैंड का ऊपरी स्तर है।

Lenskart Neha Bansal Stake Sell – नेहा बंसल ने बेचे करोड़ों के शेयर

Lenskart की प्रमोटर नेहा बंसल ने IPO लॉन्च से पहले अपनी हिस्सेदारी में मामूली कमी की है। बता दें कि उनके पास कंपनी में पहले 7.61% हिस्सेदारी थी, जो अब घटकर 7.46% रह गई है। उन्होंने करीब 2.5 लाख इक्विटी शेयर SBI Mutual Fund की दो स्कीमों SBI Optimal Equity Fund (AIF) और SBI Emergent Fund (AIF) को ट्रांसफर किए (Lenskart Neha Bansal Stake Sell) हैं। खास बात यह है कि यह डील IPO के Offer for Sale का हिस्सा नहीं, बल्कि एक Pre-IPO ट्रांजैक्शन है।

ये भी पढ़ें: जानिए कैसे दूध बेचने वाला लड़का बना करोड़ों की संपत्ति का मालिक, भोजपुरी इंडस्ट्री का है सुपरस्टार

राधाकिशन दमानी को भी बेचे थे शेयर

हाल ही में DMart के फाउंडर राधाकिशन दमानी ने भी Lenskart में लगभग ₹90 करोड़ का निवेश किया था, जिसके तहत नेहा बंसल ने 22,38,806 शेयर उन्हें बेचे (Lenskart Neha Bansal Stake Sell)। गौरतलब है कि Alpha Wave Ventures, Bay Capital Holdings और Kedaara Capital Fund II जैसे बड़े निवेशक भी अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में हैं।

Lenskart IPO से जुड़ी अहम जानकारी

Lenskart अपने आने वाले IPO (Initial Public Offering) के जरिए करीब ₹7,278 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने ₹382 से ₹402 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। बता दें कि यह रकम नए स्टोर खोलने, टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने, ब्रांड मार्केटिंग और अन्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए इस्तेमाल की जाएगी।

ये भी पढ़ें: 27 अक्टूबर से खुल रहा है Jayesh Logistics का IPO, जानें प्राइस बैंड और GMP समेत सभी मुख्य बातें

साल 2008 में शुरू हुई Lenskart आज भारत की सबसे बड़ी ऑम्नी-चैनल आईवियर रिटेलर बन चुकी है, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से चश्मे, सनग्लासेस और कॉन्टैक्ट लेंस उपलब्ध कराती है। लगातार बढ़ते निवेश और बड़े निवेशकों की दिलचस्पी को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि Lenskart IPO इस साल के सबसे चर्चित इश्यूज़ में से एक साबित हो सकता है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि लिस्टिंग के बाद कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहता है।

ऐसे ही और महत्वपूर्ण खबरों को अपने फोन पर पाने के लिए, जुड़िए हमारे साथ

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें