Retirement Plan: लोगों को नौकरी मिलने की बस देरी है, वो अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग में लग जाते हैं। लेकिन एक तौर पर ये चीज सही भी है क्योंकि इस बढ़ती महंगाई के दौर में रिटायरमेंट एक समय पर मोटे पैसे की जरूरत को पुरा करती है। मगर अब सवाल है कि आप अपने रिटायरमेंट के लिए पैसे निवेश कहा कर रहे हैं।
Retirement Plan: आज के समय में लोगों को नौकरी मिलने की बस देरी है, जिसके बाद वो अपने Retirement Plan में लग जाते हैं। लेकिन एक तौर पर ये चीज सही भी है क्योंकि इस बढ़ती महंगाई के दौर में लगभग हर एक चीज के दाम बढ़ रहे हैं। ऐसे में रिटायरमेंट एक समय पर मोटे पैसे की जरूरत को पुरा करती है। मगर अब सवाल है कि आप अपने रिटायरमेंट के लिए पैसे निवेश कहा कर रहे हैं। क्योंकि आज के समय में लोग शेयर बाजार यानी स्टॉक मार्केट में काफी निवेश कर रहे हैं।
Pension Plan: एक बार निवेश और जीवन भर पेंशन
एक रिपोर्ट के मुताबिक लोग म्यूचुअल फंड में भी काफी इन्वेस्टमेंट्स कर रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि सरकारी योजनाएं भी निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो रहे हैं। दरसल भले ही शेयर बाजार में प्रोफिट ज्यादा है मगर इनमें रिस्क भी उतना ही है। जिस वजह से ज्यादातर लोग सरकारी योजनाओं को सिक्योर मानते हैं। अब अगर आप भी बिना रिस्क के रिटायरमेंट के लिए एक निश्चित रकम चाहते हैं, तो LIC की एक योजना आपके लिए है, जो निश्चित रकम की गारंटी भी देगी।
LIC Retirement Plan: Retirement पर हर महीने पेंशन की गारंटी
जिस स्कीम की हम बात कर रहे हैं वो है LIC सरल पेंशन प्लान, जो Retirement पर हर महीने पेंशन की गारंटी देती है। इसकी खास बात यह है कि इसमें सिर्फ एक बार निवेश कर सकते हैं और जीवन भर आपको पेंशन मिलती रहेगी। एलआईसी सरल पेंशन प्लान Retirement Plan के तौर पर खासा लोकप्रिय स्कीम है। यह योजना आपको रिटायरमेंट के बाद हर महीने ₹12000 की पेंशन प्रोवाइड करा सकती है।
LIC Saral Pension Yojna Rule: 40 साल के बाद और 80 साल से पहले कर सकते हैं निवेश
अगर कोई व्यक्ति प्राइवेट सेक्टर या सरकारी विभाग में नौकरी करता है और रिटायरमेंट से पहले अपने PF फंड और ग्रेच्युटी अमाउंट से मिले पैसे को इसमें निवेश कर देता है, तो उसे हर महीने पेंशन का लाभ मिलेगा। यह लाभ उसको जीवन भर मिलता रहेगा। LIC की इस योजना की महत्वपुर्ण बात है कि 40 साल से कम उम्र का व्यक्ति इसमें निवेश नहीं कर सकता है। ऐसे में 40 साल के बाद और 80 साल से पहले आप इसमें कभी भी निवेश कर सकते हैं
LIC Saral Pension Yojna: खरीदनी होगी ₹1000 की एन्युटी
इस पॉलिसी के तहत मंथली ₹1000 की एन्युटी खरीदनी होती है, वहीं तिमाही के तहत मिनिमम ₹3000, छमाही के आधार पर मिनिमम ₹6000 और सालाना आधार पर मिनिमम ₹12000 की एन्युटी लेनी होती है। LIC Saral Pension Yojna में आप कम से कम ₹12000 सालाना की एन्युटी खरीद सकते हैं। इस योजना के तहत मैक्सिमम निवेश की कोई सीमा नहीं है। यानि आप जितना चाहे उतना इस योजना के तहत निवेश कर सकते हैं। इस पॉलिसी प्लान के तहत कोई भी नागरिक एक बार प्रीमियम का भुगतान करके पेंशन का लाभ उठा सकता है।
LIC Saral Pension Yojna: हर महीने मिलेगी ₹12,388 की पेंशन
अब LIC Calculator के हिसाब से अगर देखा जाए तो अगर 42 साल का कोई व्यक्ति 30 लाख की एन्युटी खरीदता है तो उसे हर महीने ₹12,388 की पेंशन मिलेगी और अगर उसने एन्युटी की शर्तों को पूरा किया तो यह पेंशन उसे आजीवन हर महीने मिलती रहेगी। अब आप भी एलआईसी के इस प्लान को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आप LIC India की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
LIC Saral Pension Yojna Benefit: योजना के तहत आप ले सकते है LOAN
अगर इस पॉलिसी के तहत आपके 6 महीने पूरे भी हो चुके हैं तो जरूरत पड़ने पर आप इसे सरेंडर भी कर सकते हैं। यह भी आपको एक सुविधा एलआईसी के जरिए दी जाती है। साथ ही इस योजना के तहत आप लोन भी ले सकते है। हालांकि लोन अमाउंट आपके निवेश के आधार पर निर्भर करेगा। यानी जितना आपने निवेश किया होगा उसके मुताबिक आपको लोन मिल सकेगा।
ये भी पढ़ें:
Iphone Offer: अगर IPhone खरीदने का है प्लान तो 3 अक्टूबर का करीए इंतजार। Apple लाने वाला है Heavy Discount वाला Festive Offer
One thought on “Retirement Plan: क्या आप भी चाहते हैं अपने 60 की उम्र में सरकारी नौकरी वाला फायदा! यहां करीये मात्र एक बार निवेश और हर महीने मिलेगा सरकारी नौकरी का आनंद”