|

लग्जरी इंटीरियर और दमदार फीचर्स के साथ महिंद्रा ने लॉन्च किया BE 6 Batman Edition SUV, जानें कीमत, बुकिंग और शानदार फीचर्स

Mahindra BE 6 Batman Edition Front Side

Mahindra BE 6 Batman Edition: महिंद्रा ने भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में धमाकेदार एंट्री लेते हुए अपनी लिमिटेड-रन इलेक्ट्रिक SUV BE 6 का Batman Edition लॉन्च कर दिया है। ये खास एडिशन हॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म सीरीज The Dark Knight Trilogy से इंस्पायर्ड है और Warner Bros. Discovery Global Consumer Products के साथ साझेदारी में पेश किया गया है।

महिंद्रा BE 6 Batman Edition की कीमत और बुकिंग

Mahindra BE 6 Batman Edition Front

महिंद्रा ने अपनी लिमिटेड-एडिशन इलेक्ट्रिक SUV BE 6 Batman Edition को 27.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। यह खास मॉडल सिर्फ 300 यूनिट्स में उपलब्ध होगा, जिससे इसकी डिमांड और बढ़ने की संभावना है। बुकिंग 23 अगस्त 2025 से शुरू होगी और डिलीवरी 20 सितंबर 2025, International Batman Day के मौके पर दी जाएगी। चार्जर अलग से खरीदना होगा जहां 7.2 kW के लिए 50,000 रुपये और 11.2 kW के लिए 75,000 रुपये देने होंगे।

Mahindra BE 6 Batman Edition का डिज़ाइन

महिंद्रा के BE 6 Batman Edition का एक्सटीरियर डिज़ाइन किसी सुपरहीरो की कार से कम नहीं लगता। इस लिमिटेड एडिशन SUV में खास कस्टम सैटिन ब्लैक पेंट दिया गया है, जो इसे सड़क पर सबसे अलग पहचान देता है। फ्रंट डोर्स पर लगे बैटमैन डीकल और R20 अलॉय व्हील्स इसे एक पावरफुल और स्पोर्टी लुक देते हैं। इसके अलावा Alchemy Gold पेंटेड सस्पेंशन और ब्रेक कैलिपर्स ब्लैक बॉडी के साथ एक प्रीमियम कंट्रास्ट क्रिएट करते हैं।

Mahindra BE 6 Batman Edition Back

पीछे “BE 6 × The Dark Knight” का लिमिटेड एडिशन बैज और The Dark Knight Trilogy का बैट एम्बलम हब कैप्स, क्वार्टर पैनल, रियर बंपर, विंडो और विंडशील्ड पर उकेरा गया है। Infinity Roof पर भी बैट लोगो की झलक है, जबकि Night Trail Carpet Lamps दरवाज़ा खुलते ही ग्राउंड पर बैट सिग्नेचर प्रोजेक्ट करते हैं। रियर डोर क्लैडिंग पर ‘Batman Edition’ सिग्नेचर स्टिकर इस SUV की एक्सक्लूसिव पहचान को और भी खास बनाता है।

ये भी पढ़ें: Mahindra Vision T SUV: Thar से सस्ती, लेकिन खूबियाँ हैं दमदार, देखिए इसके धांसू डिज़ाइन और पावरफुल फीचर्स

महिंद्रा BE 6 बैटमैन एडिशन का इंटीरियर

आपको बता दें कि Mahindra BE 6 Batman Edition का इंटीरियर देखते ही लग्जरी और बैटमैन थीम का जादू महसूस होता है। खास बात है कि डैशबोर्ड पर ब्रश्ड Alchemy Gold प्लाक यूनिक नंबरिंग के साथ दिया गया है। चारकोल लेदर इंस्ट्रूमेंट पैनल, गोल्ड हाइलाइट्स और स्वेड-लेदर अपहोल्स्ट्री पर गोल्ड स्टिचिंग के साथ बैट लोगो इसे और प्रीमियम बनाते हैं। गोल्ड एक्सेंट वाला स्टीयरिंग व्हील, इन-टच कंट्रोलर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक इसे हाई-टेक फील देते हैं।

Mahindra BE 6 Batman Edition Steering

इस कार में कस्टम बैटमैन इंजन साउंड, सीटों और ‘Boost’ बटन पर बैटमैन एम्बलम, रेस-कार इंस्पायर्ड ओपन स्ट्रैप्स और बैटमैन ब्रांडिंग भी मिलती है। साथ ही इंफोटेनमेंट डिस्प्ले पर बैटमैन वेलकम एनीमेशन ड्राइव शुरू होने से पहले ही आपको सुपरहीरो वर्ल्ड में ले जाता है।

ये भी पढ़ें: अगस्त महिना ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए बनेगा गेम चेंजर, Mahindra, Ola और Ather करेंगे बड़े लॉन्च

क्या है कंपनी और पार्टनर्स की राय

महिंद्रा के चीफ डिजाइन & क्रिएटिव ऑफिसर प्रताप बोस ने कहा –

“BE 6 हमेशा से बोल्डनेस और फॉरवर्ड थिंकिंग का प्रतीक रहा है। बैटमैन एडिशन के साथ हमने इसे एक नए स्तर पर ले जाया है। ये सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि सिनेमैटिक हिस्ट्री का हिस्सा है।”

Warner Bros. Discovery के APAC सीनियर वाइस प्रेसिडेंट विक्रम शर्मा ने कहा –

“बैटमैन सिर्फ पॉप कल्चर का हिस्सा नहीं, बल्कि इनोवेशन और रेजिलिएंस का प्रतीक है। इस लिमिटेड एडिशन के साथ फैंस को हर ड्राइव में बैटमैन का रोमांच महसूस होगा।”

Mahindra BE 6 Batman Edition Rear

Warner Bros. Discovery South Asia के सीनियर डायरेक्टर आनंद सिंह के मुताबिक –

“भारत में बैटमैन के फैंस दुनिया के सबसे पैशनेट हैं। ये पार्टनरशिप बैटमैन की टाइमलेस अपील को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के साथ जोड़ती है।”

बैटमैन का क्रेज पीढ़ियों से चला आ रहा है — कॉमिक बुक्स, एनिमेटेड सीरीज और हॉलीवुड फिल्मों ने इसे और भी आइकॉनिक बना दिया है। महिंद्रा BE 6 Batman Edition न सिर्फ टेक्नोलॉजी और लग्जरी का मेल है, बल्कि फैंस के लिए एक कलेक्टर आइटम भी है।

ऐसे ही और महत्वपूर्ण खबरों को अपने फोन पर पाने के लिए, जुड़िए हमारे साथ —

खबरें और भी