7,000mAh बैटरी और Dolby Audio के साथ Moto G57 और G57 Power लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Moto G57 Series Launched: बजट 5G स्मार्टफोन्स के बाजार में Motorola ने दो नए मॉडल पेश किए हैं, Moto G57 और Moto G57 Power। बता दें कि ये खास तौर पर उन उपयोगकर्ताओं के लिए तैयार हैं जिन्हें भरोसेमंद प्रदर्शन, लंबी बैटरी लाइफ और ठोस बिल्ड चाहिए, और वो भी बजट में।
Moto G57 Series के स्पेसिफिकेशन
हालाकि अभी पूरी जानकारी रिलीज-मार्केट के लिए खुली नहीं है, फिर भी सामने आए विवरणों के मुताबिक दोनों डिवाइस में समान कॉर टेक्नोलॉजी देखने को मिल रही है:
डिस्प्ले
दोनों में 6.72 इंच का full-HD+ डिस्प्ले है, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 1050 निट्स पीक ब्राइटनेस का दावा। वहीं डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i से प्रोटेक्ट किया गया है।
ये भी पढ़ें: Xiaomi के Qin F22 Pro ने मार्केट में मचाई हलचल, कीपैड फोन लेकिन स्मार्टफोन जैसे फीचर्स
प्रोसेसर और स्टोरेज
Moto G57 Power में Snapdragon 6s Gen 4 प्रोसेसर देखने को मिल रहा है, और डुअल SIM (Nano + eSIM) सपोर्ट के साथ आता है। RAM 8 GB तक और इंटरनल स्टोरेज 256 GB तक दी गई है, जिसे RAM Boost 4.0 की मदद से वर्चुअली 24 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी- विकल्पों में WiFi, Bluetooth 5.1, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS, BeiDou शामिल हैं। यूज़र को USB Type-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलेगा।
कैमरा और ऑडियो
कैमरा सेटअप में ट्रिपल रियर कैमरा है, जिनमे 50MP Sony LYT-600 सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और लाइट-सेंसर के साथ शामिल है। फ्रंट में 8MP कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए। ऑडियो के लिए stereo speakers दिए गए हैं, Dolby Atmos और Hi-Res ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ।
ये भी पढ़ें: 200MP कैमरा और 7,500mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo का Find X9 सीरीज, जानिए कीमत और फीचर्स
बैटरी और चार्जिंग
बैटरी की बात करें तो Moto G57 Power में 7,000mAh बैटरी है 30W फास्ट-चार्जिंग के साथ, जबकि स्टैण्डर्ड G57 में 5,200mAh बैटरी है वही 30W चार्ज-सपोर्ट के साथ। दोनों MIL-STD-810H मिलिटरी-ग्रेड स्टैंडर्ड और IP64 वाटर/डस्ट रेजिस्टेंस मानकों के अनुरूप हैं।
Moto G57 Series की कीमत
Motorola ने अपनी नई Moto G57 Series की कीमत का खुलासा कुछ यूरोपीय देशों में किया है, जहां Moto G57 Power की कीमत EUR 279 (करीब ₹28,000) और Moto G57 की कीमत EUR 249 (करीब ₹25,000) रखी गई है। हालांकि, भारत में इसकी लॉन्च डेट या कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
बता दें कि वैश्विक लॉन्च के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि Motorola जल्द ही G57 सीरीज़ को भारत और एशिया-पैसिफिक मार्केट में पेश कर सकती है। अगर ऐसा होता है, तो यह फोन अपने फीचर्स और कीमत के चलते बजट सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें: इस दिवाली OnePlus 13 पर मिल रहा है भारी छूट, जानें फीचर्स, ऑफर और लिमिटेड टाइम डील