Network Issue: अगर आप भी अपने phone के network से हैं परेशान तो करिये ये test। Internet से लेकर sim port करने कि मिलेगी जानकारी।

1
Network Issue

Network Issue: बिते कुछ महिनों में Jio, Airtel और Vodafone idea जैसे टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान को काफी महंगा कर दिया था। जिस से कि युजर्स को बड़ा झटका लगा था। मगर समस्या बस रिचार्ज नहीं बल्कि Network Issue भी है। महंगे रिचार्ज करवाने के बावजूद युजर्स को 4g और 5g जैसे अपग्रेडेड नेटवर्कस पर स्लो इंटरनेट कनेक्टिविटी और सिग्नल कि दिक्कत का सामना करना पड़ता है। आज हम इसके लिए आपको ऐसे दो स्ट्रेटजी के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप बेहतर सिग्नल का एक्सपीरियंस कर पाएंगे।


Network Issue:
नमस्कार दोस्तों, बिते कुछ महिनों में Jio, Airtel और Vodafone idea जैसे टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान को काफी महंगा कर दिया था। दरसल टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान में 25 फिसदी तक इजाफा किया था जिस से कि युजर्स को बड़ा झटका लगा था। मगर बता दें कि समस्या बस रिचार्ज नहीं बल्कि Network Issue भी है। दरसल महंगे रिचार्ज करवाने के बावजूद युजर्स को 4g और 5g जैसे अपग्रेडेड नेटवर्कस पर स्लो इंटरनेट कनेक्टिविटी और सिग्नल कि दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जिसमें से हालिया मामला जियो को लेकर मंगलवार को सामने आया था। जब पुरे देश में जियो का नेटवर्क ठप पड गया था। मगर बता दें कि ऐसी समस्या केवल जियो के साथ ही नहीं बल्कि अन्य टेलीकॉम कंपनी के साथ भी होता है। जहाँ युजर्स को काॅल ड्रोप और मोबाइल सिग्नल ना मिलने जैसे समस्या का सामना करना पड़ता है। युजर्स कि अधिकांश शिकायत रहती है कि वो अपने कमरे या किसी स्थान पर इंटरनेट युज नहीं कर पाते हैं। जिस से कि कयी बार उनका मंथली रिचार्ज प्लान का पैसा बेकार चला जाता है। लेकिन बता दें कि खुद से ही आप इस मुश्किल से निजात पा सकते हैं। अब आप सोच रहे हैं कि वो कैसे, तो आज हम इसके लिए आपको ऐसे दो स्ट्रेटजी के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप बेहतर सिग्नल का एक्सपीरियंस कर पाएंगे। आप एन पर्फ और ओपन सिग्नल की मदद से आपके एरिया में ऑनलाइन मोबाइल नेटवर्क कैसा है उसका पता लगा सकते हैं। साथ ही उस नेटवर्क की स्पीड कितनी है यह भी पता लगा सकते हैं। इनफैक्ट आप यह भी पता कर सकते हैं कि उस एरिया में किस टेलीकॉम कंपनी का नेटवर्क सबसे ज्यादा है और बेहतर है। अब आगे बात करें कि कैसे आप इसका इस्तेमाल करेंगे उस से पहले बात कर लेते हैं एनपर्फ की। बता दें कि एनपर्फ एक ग्लोबल वेबसाइट है और यह वेबसाइट देश के सभी मोबाइल नेटवर्क कवरेज की जानकारी देता है। यह वेबसाइट उस नेटवर्क की अवेलेबिलिटी को ऑनलाइन शो करता है। बता दें कि इस वेबसाइट कि सबसे अच्छी बात ये है कि यह वेबसाइट पूरी तरह से फ्री है और इसके इस्तेमाल के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है।


कैसे करें Network Issue test

Network Issue test
Network Issue test


अब चलिए हम बताते हैं कि कैसे आप एनपर्फ वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो सबसे पहले आप एनपर्फ के वेबसाइट को खोल लिजीए। उसके बाद आप इसमें अपनी डिटेल डालकर प्रोफाइल बना लीजिए। उसके बाद एनपर्फ के वेबसाइट पर एक डैशबोर्ड आपको दिखेगा, जिसमें मैप शो हो रहा होगा। आप उस मैप ऑप्शन पर क्लिक कर के अपना कंट्री सेलेक्ट कर लिजिए और इसके बाद नेटवर्क ऑप्शन सिलेक्ट कीजिए। फिर आप अब स्पीड पता लगाना चाहते हैं या कवरेज पता लगाना चाहते हैं वो सर्च करिये और आपको आराम से स्क्रीन प दिख जाएगा कि कौन से एरिया में कौन सा टेलिकॉम कंपनी यानि jio, Airtel, Vodafone या bsnl बेहतर नेटवर्क प्रोवाइड कर रहा है। इसके अलावा इस वेबसाइट पर आप उनके नेटवर्क स्पीड को भी देख सकेंगे। अब आगे दूसरे तरिके की बात करें तो ये एक ऐप है जिसका नाम ओपन सिग्नल है। यह ऐप एन्ड्रायड और iOS दोनों पर काम करता है। अब सबसे पहले आपको अपने फोन के मुताबिक प्लेस्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड करना होगा। ऐप जब आप ओपेन करेंगे तो इसके बोटम मे 5 ऑप्शन दिखेंगे। इसमें आपको उपर से तीसरे ओपसन मैप को सलेक्ट करना होगा। वहां पे आप क्लिक कर अपना लोकेशन सेलेक्ट करें, ऑपरेटर टाइप और नेटवर्क सलेक्ट करें। इसके बाद आप अपने एरिया जो भी मौजूद मोबाइल नेटवर्क है उसका पता लगा पाएंगे। कौन सा नेटवर्क सबसे बेहतर चल रहा है, किस नेटवर्क कि स्पीड ज्यादा है सबका नेटवर्क कवरेज इस ऐप पर मिलता है। इस ऐप पर ग्रिन सिग्नल मतलब अच्छा , रेड मतलब बेकार और यलो मतलब नेटवर्क ठीक ठाक रहता है। इस ऐप में आप नेटवर्क स्पीड भी देख सकते हैं। इसमें आपको मोबाइल नेटवर्क टाइप यानी 2g, 3g, 4g, 5g सेलेक्ट करना होगा। फिर आपको स्पीड टेस्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपको डाउनलोडिंग, अपलोडिंग और लेटेंसी रिपोर्ट मिल जाएगी। बता दें कि यह ऐप वीडियो टेस्ट भी ऑफर करता है जिससे आप चेक कर सकते हैं कि कौन सा नेटवर्क बेहतर वीडियो क्वालिटी और बिना किसी रूकावट के प्ले कर रहा है‌। आप सारे टेस्ट करके अपना सिम कार्ड पोर्ट करने के लिए एक सही कंपनी का चुनाव कर सकते हैं।

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

One thought on “Network Issue: अगर आप भी अपने phone के network से हैं परेशान तो करिये ये test। Internet से लेकर sim port करने कि मिलेगी जानकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Tiruppati Laddu: तिरुपति मंदिर के लड्डू में जानवरों की चर्बी का गहराया विवाद। 500 करोड़ के घी में किसने कि मिलावट।

Sat Sep 21 , 2024
Tiruppati Laddu: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के लड्डू में जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल करने का विवाद और गहरा होता जा रहा है।आंध्र प्रदेश का तिरुपति बालाजी मंदिर जितना अपनी रीतियों के लिए प्रसिद्ध है उतना ही लड्डू के लिए भी। देश विदेश से रोजाना आने वाले हजारों भक्त […]
Tiruppati Laddu: Balaji tirupati nath

अन्य खबरें

Breaking News

Please add widgets in Off Canvas Sidebar