म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए अच्छी खबर, SEBI लेकर आ रहा है नया प्लेटफॉर्म

SEBI to Introduce New Platform for Mutual Fund Investment

Mutual Fund: म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए बड़ी खबर है। आपको बता दे की निवेशकों के लिए सकारात्मक विकास क्षितिज पर हैं। दरअसल भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने निष्क्रिय और लावारिस म्यूचुअल फंड फोलियो की पहचान करने के उद्देश्य से एक सेवा मंच स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है। म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट ट्रेसिंग एंड रिट्रीवल असिस्टेंट (MITR) नामक इस पहल को रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट (RTA) द्वारा विकसित किया जाना है।

Mutual Fund निवेशकों को क्या होगा लाभ?

बता दें कि प्रस्तावित प्लेटफॉर्म को निवेशकों द्वारा अनदेखी किए गए Mutual Fund निवेशों को फिर से खोजने में सहायता करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म के जरिए निवेशक, नो योर कस्टमर (KYC) जानकारी को वर्तमान नियमों के अनुसार अपडेट कर सकेंगे और धोखाधड़ी से निकासी के जोखिम को कम करने के उपायों को लागू किया गया है। इसके अतिरिक्त, इस मंच का उद्देश्य लावारिस म्यूचुअल फंड फोलियो की संख्या को कम करना है, जिससे अधिक पारदर्शी वित्तीय वातावरण को बढ़ावा मिलता है।

क्या है निवेशकों का दृष्टिकोण ?

आपको बता दे की म्यूचुअल फंड में निवेशक अक्सर अपने निवेश की निगरानी करने के लिए संघर्ष करते हैं, जो सीमित KYC जानकारी के साथ भौतिक रूप में किए जा रहे निवेश के कारण हो सकता है। ऐसे में ओपन-एंडेड ग्रोथ विकल्पों के साथ Mutual Fund योजनाएं तब तक सक्रिय रह सकती हैं जब तक कि निवेशक, उनके नामांकित व्यक्ति या एक वैध उत्तराधिकारी नकदीकरण या हस्तांतरण के लिए संबंधित AMC (परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी) से संपर्क नहीं करते है। यह भी पढें: अदानी समूह ने ठुकराया अमेरिकी कंपनी का कर्ज, अब अपने दम पर पुरा करेगी सबसे बड़ी डीप-सी कंटेनर प्रोजेक्ट

इस मुद्दे से निपटने के लिए SEBI ने दिया है प्रस्ताव

ऐसे मामलों में जहां पैन, ईमेल आईडी या वैध पता चालू नहीं है, यह संभव है कि ये म्यूचुअल फंड फोलियो यूनिटधारक के एकीकृत खाता विवरण में दिखाई न दें। नतीजतन, ये खाते निष्क्रिय हो सकते हैं, जिससे वे धोखाधड़ी की चपेट में आ सकते हैं। इस मुद्दे से निपटने के लिए, सेबी ने आरटीए द्वारा इस सेवा मंच के विकास का प्रस्ताव दिया है। मंच का प्रबंधन दो योग्य आरटीए: कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (CAMS) और केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड द्वारा सहयोगात्मक रूप से किया जा सकता है। सेबी ने 7 जनवरी के लिए निर्धारित समय सीमा के साथ इस प्रस्ताव पर सार्वजनिक प्रतिक्रिया आमंत्रित की है।

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Hero ने अपनी Xpulse 200 4V Pro के Dakar Edition को किया लॉन्च

Wed Dec 18 , 2024
Hero Xpulse 200 4V Pro Dakar Edition: हीरो कंपनी के गाडियों के प्रेमी के लिए गुड़ न्यूज़ है। दरसल कंपनी ने अपनी Xpulse 200 4V Pro के Dakar Edition को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस बाइक की बुकिंग 18 दिसंबर यानि आज […]
Hero Xpulse 200 4v Pro Dakar Edition

अन्य खबरें

Breaking News

Please add widgets in Off Canvas Sidebar