एक बार फिर बक्सर आ रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, 12 विकास योजनाओं की होगी समीक्षा
Buxar News: मकर संक्रांति के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर विकास की नब्ज टटोलने मैदान में उतरने वाले हैं। इस बार उनकी खास यात्रा का नाम है ‘समृद्धि यात्रा’ (Nitish Kumar Samriddhi Yatra Buxar Visit), जो सीधे तौर पर ज़मीनी हकीकत को परखने और अधूरी योजनाओं को रफ्तार देने पर केंद्रित होगी। बता दें की बक्सर के लिए यह दौरा बेहद खास माना जा रहा है।
बता दें की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘समृद्धि यात्रा’ को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं और मुख्य सचिव स्तर से सभी जिलों को इसके निर्देश भेज दिए गए हैं। यह यात्रा 16 जनवरी से शुरू होगी, जबकि बक्सर में उनका आगमन 23 फरवरी को संभावित माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: बक्सर में विदेशी शराब से भरा ट्रक जब्त, 7,800 लीटर शराब संग दो तस्कर गिरफ्तार
खास बात है की विधानसभा चुनाव से पहले जिस तरह प्रगति यात्रा के दौरान विकास योजनाओं की घोषणा की गई थी, अब उसी कड़ी में उन योजनाओं की असल स्थिति को ज़मीन पर परखा जाएगा, ताकि यह साफ हो सके कि कहां काम आगे बढ़ा और कहां अब भी रफ्तार की जरूरत है।
बक्सर में घोषित 12 विकास योजनाओं की होगी असली परीक्षा
बक्सर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन 12 विकास योजनाओं का सीधा रिव्यू करेंगे, जिनकी घोषणा उन्होंने पिछली यात्रा में की थी। बता दें की इन योजनाओं में सड़कों और पथों के चौड़ीकरण से लेकर पर्यटन को बढ़ावा देने और किसानों से जुड़ी सिंचाई परियोजनाएं शामिल हैं।
ऐसे में अब यह देखा जाएगा कि यातायात सुधार के लिए बनाई गई योजनाएं ज़मीन पर कितनी उतरीं, पर्यटन से जुड़े कामों ने कितनी रफ्तार पकड़ी और नहर व जल प्रबंधन से जुड़ी योजनाओं से किसानों को कितना फायदा मिला। हालाकी कई परियोजनाओं पर काम शुरू होने की बात कही जा रही है, लेकिन मुख्यमंत्री के इस दौरे में साफ होगा कि कहां काम पूरा हुआ और कहां अब भी देरी है।
ये भी पढ़ें: बक्सर में हथियार तस्करी का भंडाफोड़, कट्टा और कारतूस संग पुलिस ने दबोचे दो तस्कर
एक साल बाद बक्सर आ रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
गौरतलब है की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पिछली बक्सर यात्रा (Nitish Kumar Buxar Visit) फरवरी 2025 में हुई थी और अब करीब एक साल बाद वे फिर जिले में आने वाले हैं, ऐसे में इस दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है। इस दौरान साफ तौर पर देखा जाएगा कि जिन योजनाओं की घोषणा पहले की गई थी, उन पर कितना काम शुरू हुआ, कौन सी योजनाएं पूरी हो पाईं और कौन सी अब भी सिर्फ कागज़ों में सिमटी हुई हैं।
मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह सक्रिय हो गया है और जिन योजनाओं का काम पूरा हो चुका है, उनके उद्घाटन और जिनका काम शुरू होना है, उनके शिलान्यास की तैयारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें: 15 फरवरी को बक्सर दौरे पर CM नीतीश कुमार, करेंगे विकास योजनाओं का उद्घाटन और समीक्षा
हालाकी सरकार इस ‘समृद्धि यात्रा’ को विकास और समीक्षा से जोड़कर देख रही है, लेकिन चुनाव से पहले यह यात्रा इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि इससे सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ ज़मीनी कमियां भी जनता के सामने आ सकती हैं।