NLC India में 575 पदों पर भरती, बिना परीक्षा, मेरिट के आधार पर होगा चयन

NLC India में 575 पदों पर भरती, बिना परीक्षा, मेरिट के आधार पर होगा चयन

NLC India Limited Recruitment 2025: अगर आप इंजीनियरिंग या डिप्लोमा पास हैं और सरकारी सेक्टर में बिना परीक्षा करियर की मजबूत शुरुआत करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए किसी मौके से कम नहीं है। NLC India Limited ने 2025-26 के लिए Graduate और Technician Apprentice के 575 पदों पर बंपर भर्ती निकाल दी है।

खास बात है कि चयन पूरी तरह मेरिट पर होगा और सैलरी भी काफी अच्छी मिलेगी। ऐसे में आइए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी हर जरूरी जानकारी।

NLC India Limited Recruitment 2025: Apprentice पदों पर सुनहरा मौका

बता दें कि NLC India Limited Recruitment 2025 के तहत Graduate Apprentice और Technician Apprentice के कुल 575 पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह भर्ती प्रशिक्षण सत्र 2025-26 के लिए की जा रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 2 जनवरी 2026 तक NLC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

गौरतलब है कि NLC India Limited देश की प्रमुख सरकारी कंपनियों में से एक है और यहां अप्रेंटिसशिप करने से भविष्य में करियर को नई दिशा मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: UPSC CDS 1 2026 Notification जारी! आवेदन शुरू, योग्यता, फीस, एग्जाम डेट और पैटर्न जानें

NLC Vacancy 2025: पदों का पूरा विवरण

DisciplineGraduate ApprenticeTechnician Apprentice
Mechanical Engineering9457
Electrical Engineering9366
Civil Engineering3415
Instrumentation Engineering1410
Chemical Engineering9
Mining Engineering4932
Computer Science Engineering4913
Electronics & Communication910
Information Technology60
Medical Lab Technology5
Catering Technology & Hotel Management5
Pharmacist5
Total357218

हालांकि पदों की संख्या ब्रांच के अनुसार अलग-अलग रखी गई है, लेकिन कुल 575 सीटें युवाओं के लिए बड़ा अवसर हैं।

NLC Apprentice Eligibility 2025: कौन कर सकता है आवेदन?

बता दें कि NLC Apprentice Eligibility Criteria 2025 के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ जरूरी शर्तें पूरी करनी होंगी। Graduate Apprentice पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से Engineering या Technology में फुल टाइम डिग्री होना जरूरी है, जबकि Technician Apprentice के लिए Engineering या Technology में फुल टाइम डिप्लोमा मांगा गया है।

ये भी पढ़ें: JSSC की बड़ी घोषणा, 3400 से ज्यादा स्पेशल टीचर की बंपर भर्ती, सैलरी ₹92,300 तक; आवेदन जल्द शुरू

खास बात है कि यह भर्ती सिर्फ Tamil Nadu, Andhra Pradesh, Telangana, Karnataka, Kerala और Puducherry के निवासियों के लिए है, अन्य राज्यों के उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते।

हालांकि आयु सीमा अप्रेंटिसशिप नियमों के अनुसार तय की जाएगी, लेकिन गौरतलब है कि जिसने पहले NLC India Limited या किसी अन्य संस्था में Apprenticeship की हो, वह इस भर्ती के लिए पात्र नहीं होगा।

कितनी मिलेगी सैलरी?

NLC India Limited की इस भर्ती में अप्रेंटिस उम्मीदवारों को हर महीने अच्छी खासी रकम दी जाएगी। Graduate Apprentice पद पर चयनित अभ्यर्थियों को ₹15,028 प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा, जिसमें ₹4,500 सरकार द्वारा DBT के जरिए सीधे खाते में भेजे जाएंगे।

वहीं Technician Apprentice को ₹12,524 मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा, जिसमें ₹4,000 का सरकारी योगदान शामिल है। खास बात है कि भले ही यह एक ट्रेनिंग पोस्ट हो, लेकिन मिलने वाली सैलरी निजी क्षेत्र की कई शुरुआती नौकरियों से कम नहीं मानी जा रही।

NLC India Selection Process 2025

गौरतलब है कि NLC India Apprentice Recruitment 2025 में किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं होगी।

  • चयन पूरी तरह मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
  • उम्मीदवार के डिग्री या डिप्लोमा में प्राप्त अंकों को आधार बनाया जाएगा।
  • यदि दो उम्मीदवारों के अंक समान होते हैं, तो उम्र में बड़े उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: रेलवे में 22 हजार पदों पर बंपर भर्ती, जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया

NLC India Apprentice के लिए आवेदन कैसे करें?

  1. NLC India Limited की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. होमपेज पर “Career / Apprentice Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  3. नए यूजर के रूप में रजिस्ट्रेशन करें।
  4. यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  5. आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  6. सबमिट करने से पहले सभी जानकारी ध्यान से जांच लें।
  7. भविष्य के लिए आवेदन का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

Jai Jagdamba News Whatsapp