दो डिस्प्ले और तगड़े कैमरा संग Nubia का फोल्डेबल फोन Flip 3 लॉन्च, Samsung और Motorola को देगा कड़ी चुनौती
Nubia Flip 3 Launch: फोल्डेबल फोन की मार्केट एक नया खिलाड़ी एंट्री कर चुका है। ये फोन अपने बड़े डिस्प्ले, दमदार बैटरी और हल्की बॉडी की वजह से लॉन्च के दिन से ही चर्चा में है। इस फोन की खूबियाँ देखकर यूजर इसे ग्लोबल लॉन्च के बाद भी काफी नोटिस कर रहे हैं। गौरतलब है कि यह फोन Samsung Galaxy Z Flip6 और Motorola Razr 60 जैसे बड़े नामों को भी जोरदार टक्कर देता है।
Nubia Flip 3 का डिजाइन
Nubia Flip 3 एक ट्रेंडी फोल्डेबल स्मार्टफोन है जिसमें कंपनी ने दो डिस्प्ले दिए हैं। पहला है 6.9 इंच का फुलएचडी+ मेन डिस्प्ले जो 2790 × 1188 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन को ओपन करते ही यह स्क्रीन बेहद स्मूथ और वाइड अनुभव देती है।
दूसरी ओर, फोन को फोल्ड करने पर बाहर 4 इंच की AMOLED कवर स्क्रीन मिलती है जिसका रेजोल्यूशन 1200 × 1092 पिक्सल है। यह आकार नोटिफिकेशन चेक करना, कैमरा प्रीव्यू और क्विक फंक्शंस जैसे कई कामों के लिए काफी उपयोगी है।
ये भी पढ़ें: 7200mAh बैटरी, 16GB रैम और पावरफुल प्रोसेसर संग Nubia Z80 Ultra लॉन्च, जानें फीचर और कीमत
खास बात है कि नुबिया फ्लिप3 का डिस्प्ले साइज़ Samsung Galaxy Z Flip6 और Motorola Razr 60 दोनों से बड़ा है। जहाँ Z Flip6 में 6.7 इंच मेन और 3.4 इंच कवर स्क्रीन मिलती है, वहीं Razr 60 में 6.96 इंच मेन और 3.63 इंच कवर डिस्प्ले दी गई है।
Nubia Flip 3 का परफॉर्मेंस और कैमरा
Nubia Flip 3 को एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया गया है और इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400x ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है, जो 4nm टेक्नोलॉजी पर बना है और 2.0GHz से 2.6 गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर चलता है। जापान में यह फोन 6 जीबी रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
दिलचस्प बात है कि मोटोरोला रेज़र 60 भी इसी प्रोसेसर पर काम करता है, जबकि परफॉर्मेंस के मामले में सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 6 दोनों से तेज है, क्योंकि इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट लगाया गया है जो 3.3GHz तक की स्पीड देता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Nubia Flip 3 में 50MP मेन और 12MP अल्ट्रा वाइड लेंस वाला डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसकी मदद से फोन फोल्ड रहने पर भी बेहतरीन सेल्फी ली जा सकती है। मेन डिस्प्ले पर 32MP फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
बैटरी में भी यह फोन मजबूत है और इसमें 4,610mAh की बैटरी मिलती है, जो रेज़र 60 की 4,500mAh और गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 6 की 4,000mAh बैटरी से ज्यादा है। साथ ही नुबिया ने इसमें फेस अनलॉक, ब्लूटूथ 6.0, एनएफसी और IP54 रेटिंग जैसे फीचर्स दिए हैं। फोन ओपन होने पर सिर्फ 7.5mm और फोल्ड होने पर 15.9mm की थिकनेस देता है, जो इसे हल्का और स्टाइलिश बनाता है।
Nubia Flip 3 की भारत में कीमत
कंपनी ने अभी Nubia Flip 3 की कीमत नहीं बताई है, लेकिन यह फोल्ड होने वाला फोन जनवरी 2026 से जापान और ग्लोबल बाज़ार में खरीदने के लिए मिल जाएगा। हालाँकि इसकी भारत में एंट्री फिलहाल संभव नहीं है, जिस वजह से यहाँ के यूज़र्स के लिए यह थोड़ा निराशाजनक हो सकता है।
अगर आप फिलहाल फोल्डेबल फोन लेने की सोच रहे हैं तो मोटोरोला रेज़र 60 करीब 49,999 रुपये में मिल जाता है, जबकि सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 6 की कीमत लगभग 69,999 रुपये से शुरू होती है।