इस नवरात्रि ओला ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, मात्र ₹49,999 में मिल रही है Ola S1 X और Roadster

इस नवरात्रि ओला ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, मात्र ₹49,999 में मिल रही है Ola S1 X और Roadster

Ola Muhurat Mahotsav: ओला इलेक्ट्रिक ने फेस्टिव सीजन में ग्राहकों के लिए बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने स्कूटर और मोटरसाइकिलों की कीमतें घटाकर मात्र ₹49,999 से शुरू कर दी हैं। यह ऑफर “Ola Celebrates India” कैंपेन और “ओला मुहूर्त महोत्सव” के तहत लाया गया है। बता दें कि यह ऑफर केवल 9 दिनों के लिए उपलब्ध होगा और हर दिन लिमिटेड यूनिट्स ही बेची जाएंगी।

Ola Muhurat Mahotsav: फेस्टिव सीजन में सबसे बड़ा EV ऑफर शुरू

ओला का यह खास महोत्सव (Ola Muhurat Mahotsav) 23 सितंबर 2025 से शुरू हो गया है। खास बात है कि हर दिन की मुहूर्त टाइम स्लॉट की घोषणा कंपनी के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स पर की जाएगी। यानी अगर आप Ola S1 X या Ola Roadster खरीदना चाहते हैं तो समय पर ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी, क्योंकि स्टॉक लिमिटेड है।

ये भी पढ़ें: शुरू हो गया Xiaomi का Diwali Sale, स्मार्टफोन पर ₹10,000 की छूट; Tablet और Gadgets पर 60% तक का धमाकेदार डिस्काउंट

Ola Electric का बयान

ओला इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता ने कहा की, “Ola Celebrates India के जरिए हम प्रगति, संस्कृति और किफायती तकनीक को एक साथ जोड़ रहे हैं। मुहूर्त महोत्सव का मकसद सिर्फ कीमतें घटाना नहीं है, बल्कि भारत के हर घर को वर्ल्ड-क्लास इलेक्ट्रिक व्हीकल तक पहुंच दिलाना है।”

Ola Price Drop: ओला की पूरी EV रेंज और कीमतें

बता दें की ओला ने इस फेस्टिव ऑफर (Ola Muhurat Mahotsav) में अपने कई मॉडल्स पर कीमतों में बड़ी कटौती की है। जिनके विवरण कुछ इस प्रकार हैं:

मॉडलबैटरी / वेरिएंटनई कीमत
Ola S1 X2kWh₹49,999
Roadster X2.5kWh₹49,999
S1 Pro+5.2kWh (4680 Bharat Cell)₹99,999
Roadster X+9.1kWh (4680 Bharat Cell)₹99,999
S1 Gen 3S1 Pro+ (5.2kWh, 4kWh)
S1 Pro (4kWh, 3kWh)
₹1,20,999 – ₹1,69,999
S1 X SeriesS1 X+ (4kWh), S1 X (2kWh, 3kWh, 4kWh)₹81,999 – ₹1,11,999
Roadster Range2.5kWh, 3.5kWh, 4.5kWh₹99,999 – ₹1,27,499
Ola S1 Pro Sport4kWh, 5.2kWh₹1,49,999 (डिलीवरी जनवरी 2026)

ये भी पढ़ें: Ultraviolette X47 Crossover अब भारत में लॉन्च, पहले 1,000 खरीदारों के लिए 25 हजार का स्पेशल डिस्काउंट; जानें डिज़ाइन, परफॉर्मेंस, किमत और फीचर

Ola की Futurefactory और तकनीक

गौरतलब है कि ओला इलेक्ट्रिक अपने सभी EVs और बैटरी कंपोनेंट्स का मैन्युफैक्चरिंग तमिलनाडु स्थित Future factory में करती है। साथ ही बैटरी इनोवेशन सेंटर बेंगलुरु में है, जहां पर नई तकनीक और बैटरी रिसर्च पर काम होता है। बहरहाल त्योहारों पर ओला का यह ऑफर (Ola Muhurat Mahotsav) सच में गेमचेंजर है।

पहली बार Ola S1 X और Roadster को सिर्फ ₹49,999 में खरीदने का मौका मिल रहा है, जो आम ग्राहक के बजट में फिट बैठता है। आजकल पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल अपनाना समझदारी भरा कदम है। ओला का यह कदम ईवी को आम लोगों तक पहुंचाने की दिशा में बड़ा बदलाव ला सकता है।

ऐसे ही और महत्वपूर्ण खबरों को अपने फोन पर पाने के लिए, जुड़िए हमारे साथ

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें