Purnea News: पूर्णिया बना Smack का सेंटर प्वाइंट, एक महीने में 20 लाख से अधिक का स्मैक बरामद

1
Purnea: police-runs-action-against-smack-dealer

Purnea News: नमस्कार दोस्तों, हमारे बिहार में नशीली वस्तुओं का व्यापार काफी तेजी से अपना पांव पसार रहा है। जिस वजह से इसके उपयोग का लत किशोरों, युवाओं और बुजुर्गों सहित सभी उम्र के लोगों को पकड़े हुआ है। एक में प्रकाशित जानकारी के मुताबिक, इस नशीली पदार्थ का व्यापार इन दीनों सबसे ज्यादा पूर्णिया में पसरा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस द्वारा लगातार ड्रग डीलरों को पकड़ने के लिए अथक प्रयास किया जा रहा है।

चार दिनों में पकड़े गए दो बड़े व्यापारि

बता दे की प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवाओं को नशे के आगोश में धकेलने वाले मादक पदार्थों के सौदागरों पर Purnea Police लगातार कार्रवाई करती रही है। और इस बीच एस. पी. कार्तिकेय शर्मा के आने के बाद से नशीली वस्तुओं जैसे चरस और अफीम के तस्कर, कार्रवाई के निशाने पर बने हुए हैं। दरअसल एस. पी. कार्तिकेय के कार्यकाल में पिछले चार दिनों में दो बड़े व्यापारियों को पुलिस ने पकड़ लिया है और जेल में डाल दिया है, जबकि कुछ अन्य बड़े व्यवसायी अभी भी फरार हैं।

मालदा और नेपाल से स्मैक का आयात

फिलहाल पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, मालदा के कालियाचक के एक जाने-माने तस्कर द्वारा Purnia में स्मैक की आपूर्ति की जा रही है। बताया जा रहा है कि भारी मात्रा में मालदा और नेपाल से स्मैक का आयात किया जा रहा है।

20 लाख रुपये से अधिक का स्मैक बरामद

अब इसे पूर्णिया पुलिस की बड़ी सफलता ही कहेंगे कि उन्होंने लगातार कार्रवाई करते हुए तकरीबन 1 महीने में, 450 ग्राम स्मैक बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा इस मामले में 38 तस्करों की गिरफ्तारी हुई है। अब यहां शायद आपको जानकर हैरानी हो मगर पुलिस ने एक महीने में जो Smack बरामद किया है, उसकी विदेशी बाजार में मूल्य 20 लाख रुपये से अधिक है।

बता दे की जिले में अवैध मादक पदार्थों के व्यापार से निपटने के लिए पूर्णिया पुलिस ने धंधे बाज के खिलाफ बेहद खास तैयारी की है। प्रथम चरण में पुलिस ने एक लिस्ट तैयार किया है जिसमें उन लोगों के नाम दर्ज हैं, जो लोगों के बीच नशीली पदार्थ का प्रोत्साहन कर रहे हैं।

Purnia Police ने किया 2 बड़े धंधे बाजों को गिरफ्तार

बता दे की नशीली पदार्थों के खिलाफ पूर्णिया पुलिस द्वारा बनाए गए रणनीति का असर धीरे-धीरे अब दिखने लगा है। दरअसल एक महीने में तकरीबन आधा किलो स्मैक की बरामदगी और 35 से अधिक धंधेबाजों की गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। बताया जा रहा है की Purnea Police ने नशे के खिलाफ अपने इस कार्रवाई में 2 बड़े धंधे बाजों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए उन बड़े धंधेबाजों में भवानीपुर निवासी राणा यादव और चंपानगर निवासी श्याम कुमार बताया गया है।

मधुबानी पुलिस ने किया 171.28 ग्राम स्मैक बरामद

आपकी जानकारी के लिए बता दे की एसपी कार्तिकेय शर्मा की अगुवाई में कइ थानों द्वारा, Smack को लेकर बड़ी कार्रवाई कि गई है। जिसमें जानकीनगर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने स्मैक को रोकने के लिए सबसे चरम कदम उठाए हैं। इसके अलावा, एसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में मोटरसाइकिल गश्ती इकाई स्मैक पेडलर्स को पकड़ने के प्रयास का नेतृत्व कर रही है।

मधुबानी पुलिस ने 171.28 ग्राम स्मैक बरामद किया, जबकि सरसी पुलिस ने 98.99 ग्राम स्मैक बरामद किया। केहाट थाना क्षेत्र की एक पुलिस टीम ने चार दिन पहले एनएच कॉलोनी में एक आवास पर छापा मारा था। उन्होंने चंपानगर Smack सरगना श्याम कुमार सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। श्याम कुमार ने स्मैक उद्यमों के अपने विशाल नेटवर्क में तीन दर्जन लोगों को नियुक्त किया था।

करोड़ों रुपये के मादक पदार्थों की तस्करी

बता दे की विशेषज्ञों के अनुसार, Purnia शहर के बढ़ते पुलिस कार्रवाई के बाद सरसी बाजार अब स्मैक का केंद्र बन गया है। शायद तीन दर्जन गुर्गे और आधा दर्जन बड़े व्यापारी हैं जो जिले के अंदर और बाहर स्मैक की आपूर्ति करते हैं। कुछ बड़े व्यवसायी वर्तमान में अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण करने के बाद जेल में हैं, जबकि अन्य अभी भी फरार हैं।

ये भी पढें: बिहार में जहरीली शराब का कहर इसके बाद स्मैक को शहरी क्षेत्रों, मधेपुरा जिले के मुरलीगंज, धमदाहा, मीरगंज, रानीगंज, बनमनखी और अरारिया जिले के जानकीनगर तक पहुंचाया जाता है। अन्य लोगों के अनुसार, जिले का सरसी बाजार स्मैक वाणिज्य का प्राथमिक केंद्र बना हुआ है। यहां करोड़ों रुपये मूल्य के मादक पदार्थों की तस्करी की जाती है। स्मैक के अलावा, गांजा, कोडीन युक्त खांसी की दवा और विदेशी शराब का व्यापार यहां किया जाता है।

कालियाचक के एक नामी तस्कर द्वारा की जा रही है स्मैक की आपूर्ति

बता दे की स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पड़ोसी नेपाल और बंगाल से सरसी बाजार में स्मैक का व्यापार किया जाता है। व्यापारियों ने इसके लिए एक नया मार्ग विकसित किया है। कुर्सेला, गंगा नदी के माध्यम से, स्मैक को मालदा, बंगाल से इस स्थान पर ले जाया जा रहा है। इस बीच, यह नेपाल से सारसी स्मैक तक कमलपुर चौक से जोगबनी, फरबिसगंज साइड रोड के रास्ते यात्रा कर रहा हैविक्रेताओं ने डलकोला से नगरपालिका पुलिस थाने के आसपास के क्षेत्र में आने वाले वाहनों की बढ़ती संख्या के जवाब में अपना मार्ग बदल दिया है। यहाँ स्मैक की आपूर्ति मालदा के कालियाचक के एक नामी तस्कर द्वारा की जा रही है।

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

One thought on “Purnea News: पूर्णिया बना Smack का सेंटर प्वाइंट, एक महीने में 20 लाख से अधिक का स्मैक बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Indian Railway: दिवाली और छठ के दौरान यात्रा करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर, त्यौहारो के दौरान चलेंगी 7000 स्पेशल ट्रेन

Fri Oct 25 , 2024
Indian Railway: देश के ऐसे लोग जो अन्य राज्यों में अपने घर परिवार से दूर नौकरी करते हैं या फिर किसी दूसरे राज्य में जाकर रोजगार कर रहे हैं उनके लिए आज का यह खबर बेहद खास है। दरअसल इस समय त्योहारों का सीजन चल रहा है जिसमें आने वाले […]
Indian Railway: indian-railway-to-run-7k-train-during-festival

अन्य खबरें

Breaking News

Please add widgets in Off Canvas Sidebar