Jio Offer: आ गया JIO का धमाकेदार Festive Offer, 1 साल के लिए मिलेगा High Speed Internet और OTT Subscription बिलकुल Free

1
Jio Offer

Jio Offer: नमस्कार दोस्तों, जैसा की हमारे भारत देश में फेस्टिव सीजन कि सुरूवात हो चुकी है ऐसे में देश की हर छोटी-बड़ी कंपनी त्योहारी सीजन के बीच अपने ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर्स ला रही है। और इन सभी आफर्स के बीच रिलायंस ने भी अब अपना धमाकेदार फेस्टिव ऑफर पेश कर दिया है। अब यहाँ आपको बता दें कि रिलायंस के इस ऑफर से ना सिर्फ उसके एगजस्टिंग यूजर्स को फायदा होने वाला है बल्कि इससे रिलायंस कंपनी कि ओर नए यूजर्स का खिचाव भी होगा।

Jio Air Fiber Free Subscription

बता दे कि दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस ने जो ऑफर पेश किया है, उस से यूजर्स को एक साल के लिए फ्री इंटरनेट की सुविधा मिलने वाली है। अब बात करें ऑफर की तो जियो, दिवाली धमाका ऑफर के तहत ग्राहकों को Jio Air Fiber का Free Subscription मिलने वाला है। बता दें कि इस ऑफर के तहत यूजर्स हाई स्पीड डाटा कनेक्शन का लुत्फ़ उठा सकेंगे। इसके अलावा युजर्स वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस में हाई स्पीड इंटरनेट के साथ OTT Apps का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलेगा। जिसे आप अपने टीवी पर ऐक्सेस कर सकेंगे।

किसको मिलेगा Jio Offer

अब बड़ा सवाल है कि यह ऑफर किन यूजर्स के लिए है, यानि इस ऑफर का बेनिफिट किसको और कैसे मिलेगा। तो यहाँ आपको बता दें कि जिओ का दिवाली धमाका ऑफर उन ग्राहकों के लिए है जो रिलायंस डिजिटल से खरीदारी करेंगे। दरसल कंपनी का कहना है कि वह व्यक्ति जो 20000 या उसे अधिक की खरीदारी रिलायंस डिजिटल स्टोर या माइ जियो स्टोर से करेंगे उन्हें इस ऑफर का लाभ मिलेगा।

1 साल का मुफ्त OTT Subscription

आपको बता दे की फेस्टिवल ऑफर (Festive Offer) के तहत अगर आप अपने घर नया जियो एयर फाइबर का कनेक्शन लगवाना चाहते हैं या फिर इसके पुराने ग्राहक हैं तो कंपनी यहां आपके लिए भी एक आकर्षक प्लान लेकर आई है। बात करें उस पलान की तो अगर आप ₹2222 का 3 महिने वाला प्लान पर्ची करेंगे तो इसके साथ 1 साल का सब्सक्रिप्शन (OTT Subscription) प्लान मिलेगा। इस प्लान के साथ आप मुफ्त OTT का लुत्फ़ उठा सकेंगे जिनमें jio cinema, amazon prime और Disney+ hot star का नाम शामिल है।

हर महिने मिलेंगे 12 Coupon 

मौजूदा ऑफर के तहत आपको और फाइबर बिल्कुल मुफ्त में दिया जा रहा है यानी इसके लिए आपको अलग से कोई कीमत नहीं चुकानी होगी। इसके अलावा नए कनेक्शन और वर्तमान कस्टमर्स को कंपनी रिचार्ज के साथ हर महिने 12 Coupon देगी जो एयर फाइबर प्लैन (Jio Air Fiber Plan) को ऐक्टीव करेंगे। बता दें कि ये कुपन नवंबर 2024 से अक्टूबर 2025 तक वैलिड होंगे। मगर यहां बता दे कि इन कूपंस को हासिल करने के पीछे सर्त ये है कि आपको रिलायंस के किसी भी डिजिटल स्टोर से कमसे कम ₹15000 कि खरिदारी करनी होगी।

ये भी पढ़ें: Online Shopping करने वाले हो जाएं सावधान। Big Billion Sale कि चक्कर में कहीं आपका बैंक अकाउंट नां हो जाए खाली

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

One thought on “Jio Offer: आ गया JIO का धमाकेदार Festive Offer, 1 साल के लिए मिलेगा High Speed Internet और OTT Subscription बिलकुल Free

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिना Driver के दौड़ी आग के लपटों से घिरी कार, जान बचा के भागने लगें लोग

Mon Oct 14 , 2024
Jaipur Car Incident: नमस्कार दोस्तों Jaipur के अजमेर रोड से बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है। दरसल Jaipur के अजमेर रोड पर एक गाड़ी बिना ड्राइवर के दौड़ती हुई देखी गई। बता दें की इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह थी कि वह कर पूरी तरह […]
Jaipur Car Incident

अन्य खबरें

Breaking News

Please add widgets in Off Canvas Sidebar