|

रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ढाई करोड़ के अवैध iPhone के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

Rohtas Police Seized Illegal iPhones Worth 2.5 Crore, 5 arrested in iPhone Smuggling

IPhone Smuggling, Bihar: बिहार के रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टोल प्लाजा के पास चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने लगभग ढाई करोड़ रुपये मूल्य के iPhone जब्त किए। इस दौरान पुलिस ने मौके से पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि ये तस्कर इन महंगे मोबाइल फोनों को बिना टैक्स चुकाए बाजार में बेचने की योजना बना रहे थे।

बक्सर की ऋतु कुमारी ने देश का नाम किया रोशन, WoFA में हासिल किया दूसरा स्थान

IPhone Smuggling News: 271 iPhone समेत 11 Apple Watch और 35 AirPods जब्त

Rohtas Police ने अभियान के दौरान तस्करों से 271 iPhone, 11 Apple Watch और 35 AirPods जब्त किए हैं। जब्त सामग्रियों की जांच की जा रही है, ताकि इनके स्रोत और तस्करी नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। गिरफ्तार पांच तस्करों में चार उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के हैं, जबकि एक Bihar के अररिया से है। सूत्रों के अनुसार, ये तस्करी गिरोह एयरपोर्ट और बंदरगाहों के जरिए सामान की अवैध खेप लाने का काम करता था। पुलिस अब अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से जांच आगे बढ़ा रही है।

नई डिज़ाइन और बेहतरीन तकनीक के साथ Vivo V50 भारत में मचाएगी धूम, जानें इस Smartphone के प्रमुख फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत

गुप्त सूचना पर चला अभियान

पुलिस को सूचना मिली थी कि एनएच-2 मार्ग से अवैध सामग्रियों की बड़ी खेप गुजरने वाली है। इस पर Rohtas Police ने टोल गेट पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक अर्टिगा कार (UP 62 CK 1404) की तलाशी में भारी मात्रा में अवैध iPhone बरामद हुए। पूछताछ के दौरान तस्करों ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए कई तरह के बहाने बनाए। लेकिन जांच में यह साफ हो गया कि सभी iPhone अवैध हैं और तस्करी के लिए लाए जा रहे थे।

Nepal पहुंचाने की थी योजना

एसपी रोशन कुमार ने बताया कि यह तस्कर, विजयवाड़ा से iPhone लेकर Bihar के रास्ते नेपाल पहुंचाने की योजना बना रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर इस खेप को जब्त किया गया है। तस्करों से आगे की पूछताछ जारी है और जल्द ही अन्य आरोपियों के नामों का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने यह भी बताया कि सासाराम में बाहर से लाकर सस्ते दामों पर मोबाइल बेचने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। ऐसे कारोबारियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी