रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ढाई करोड़ के अवैध iPhone के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

1
Rohtas Police Seized Illegal iPhones Worth 2.5 Crore, 5 arrested in iPhone Smuggling

IPhone Smuggling, Bihar: बिहार के रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टोल प्लाजा के पास चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने लगभग ढाई करोड़ रुपये मूल्य के iPhone जब्त किए। इस दौरान पुलिस ने मौके से पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि ये तस्कर इन महंगे मोबाइल फोनों को बिना टैक्स चुकाए बाजार में बेचने की योजना बना रहे थे।

बक्सर की ऋतु कुमारी ने देश का नाम किया रोशन, WoFA में हासिल किया दूसरा स्थान

IPhone Smuggling News: 271 iPhone समेत 11 Apple Watch और 35 AirPods जब्त

Rohtas Police ने अभियान के दौरान तस्करों से 271 iPhone, 11 Apple Watch और 35 AirPods जब्त किए हैं। जब्त सामग्रियों की जांच की जा रही है, ताकि इनके स्रोत और तस्करी नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। गिरफ्तार पांच तस्करों में चार उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के हैं, जबकि एक Bihar के अररिया से है। सूत्रों के अनुसार, ये तस्करी गिरोह एयरपोर्ट और बंदरगाहों के जरिए सामान की अवैध खेप लाने का काम करता था। पुलिस अब अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से जांच आगे बढ़ा रही है।

नई डिज़ाइन और बेहतरीन तकनीक के साथ Vivo V50 भारत में मचाएगी धूम, जानें इस Smartphone के प्रमुख फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत

गुप्त सूचना पर चला अभियान

पुलिस को सूचना मिली थी कि एनएच-2 मार्ग से अवैध सामग्रियों की बड़ी खेप गुजरने वाली है। इस पर Rohtas Police ने टोल गेट पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक अर्टिगा कार (UP 62 CK 1404) की तलाशी में भारी मात्रा में अवैध iPhone बरामद हुए। पूछताछ के दौरान तस्करों ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए कई तरह के बहाने बनाए। लेकिन जांच में यह साफ हो गया कि सभी iPhone अवैध हैं और तस्करी के लिए लाए जा रहे थे।

Nepal पहुंचाने की थी योजना

एसपी रोशन कुमार ने बताया कि यह तस्कर, विजयवाड़ा से iPhone लेकर Bihar के रास्ते नेपाल पहुंचाने की योजना बना रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर इस खेप को जब्त किया गया है। तस्करों से आगे की पूछताछ जारी है और जल्द ही अन्य आरोपियों के नामों का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने यह भी बताया कि सासाराम में बाहर से लाकर सस्ते दामों पर मोबाइल बेचने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। ऐसे कारोबारियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

One thought on “रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ढाई करोड़ के अवैध iPhone के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

SEBI के शिकंजे में Asmita Patel, जब्त हुए 53 करोड़ रुपये; जानें शेयर बाजार की 'She Wolf' के बड़े कारनामे

Sat Feb 8 , 2025
Asmita Patel News: भारतीय शेयर बाजार में ‘She Wolf’ के नाम से मशहूर अस्मिता पटेल पर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने बड़ा एक्शन लिया है। अस्मिता पर आरोप है कि वह शेयर मार्केटिंग ट्रेनिंग स्कूल की आड़ में बिना पंजीकृत फाइनेंशियल एडवाइजरी सेवा चला रही थीं। इस गैरकानूनी […]
Asmita Patel SEBI Action

अन्य खबरें

Breaking News

Please add widgets in Off Canvas Sidebar