Salman Khan Threat: एक बार फिर सलमान खान को मिली धमकी, 5 करोड़ रुपये की है मांग

Salman Khan Threat

Salman Khan Threat: नमस्कार दोस्तों, फिल्म अभिनेता सलमान खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। वहीं बात करें खबर कि तो बताया जा रहा है कि Salman Khan को एक बार फिर से धमकी मिली है। वहीं मौजूदा जानकारी के मुताबिक सलमान को ये धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस के जरिये दिया गया है। बताया जा रहा है कि अभिनेता को मिले इस धमकी में पैसों कि भी कि गई है।

Salman Khan Threat: सलमान खान की सुरक्षा को लेकर सतर्क हुइ मुंबई पुलिस

बता दें कि पूर्व नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से, मुंबई पुलिस सलमान खान की सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क हो गई है। वहीं सुरक्षा लिहाज से अभिनेता के घर और फार्म हाउस के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि सलमान के घर के बाहर, अब उन लोगों पर भी नजरें बनी हुइ है जो घर के आस पास सेल्फी लेने के लिए आते हैं।

Salman Khan Threat: सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की मांग

मुंबई पुलिस के मुताबिक, राजधानी मुंबई के ट्रैफिक पुलिस के वॉट्सऐप नंबर पर एक मैसेजे आया था है। बताया जा रहा है कि वॉट्सऐप पर आए उस मैसेजे में सलमान खान के प्रति धमकी (Salman Khan Threat) भरा संदेश लिखा गया था।बताया गया है कि मैसेज में अभिनेता सलमान खान से 5 करोड़ रुपये बतौर फिरौती मांग की गई है।

Salman Khan Threat: क्या है मैसेज

बता दें कि मैसेज भेजने वाले युवक ने उस संदेश में लिखा है कि, इसे हल्के में ना लें, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ देने पड़ेंगे. वहीं मैसेज में ये भी लिखा गया है कि, “अगर सलमान खान पैसे नहीं देते है, तो उनका कंडीशन बाबा सिद्दीकी से भी खराब होगा।” वहीं, फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

सलमान के करीबी दोस्त की हत्या

आपको बता दें कि 12 अक्टूबर की रात बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के करीबी दोस्त और नेता बाबा सिद्दीकी की गोलीमार हत्या कर दी गई। खबरों के मुताबिक तीन हमलावरों ने सिद्दीकी को उनके बेटे के कार्यस्थल के बाहर गोली मार दीया था। इस घटना में बाबा सिद्दीकी को तीन गोली लगी थी, वहीं गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मार कर हत्या, अपराधियों ने की 6 राउंड फायरिंग

लेकिन बचाने में बहुत देर हो चुकी थी और उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सिद्दीकी के मौत की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई समूह ने स्वीकार किया है। इसके साथ ही कहा है कि सलमान खान की सहायता करने के इच्छुक हर व्यक्ति को उनकी खाता पुस्तिका देखने की सलाह है। इस मामले में पुलिस ने अभी तक चार लोगों को हिरासत में लिया है।

धमकी देना है कानूनी अपराध

अब अगर हम गौर करें कि अगर कोई व्यक्ति आपको जान से मारने की धमकी देता है तो इसके लिए क्या प्रावधान है, तो आपको बता दें कि यह घटना कानूनी रूप से एक बड़ा अपराध माना जाता है। दरसल हम में से बहुत से लोग ऐसे हैं, जो ऐसे मामलों में पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज करवाते हैं। लेकिन इस हरकत के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 506 के तहत, धमकी देने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई करने प्रावधान है।

ये भी पढ़ें: Salman Khan के बाद उनके पिता Salim Khan को मिली धमकी।

इस दौरान सबसे पहले धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ FIR दर्ज करवाई जाती है। इसके लिए कोर्ट धमकी देने वाले शख्स को 7 साल तक की सजा सुना सकता है। बता दें कि अगर कोई आपको जान से मारने की धमकी देता है तो इसके लिए आप पुलिस थाने में जाकर CRPC की धारा 154 के तहत FIR दर्ज करवा सकते हैं.

Veer

Veer

Veer जय जगदम्बा न्यूज के Founder (CEO) हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी खबर के अलावा देश-विदेश से जुड़ी खबरें पेस करते हैं। यह एक नई शुरुआत है ऐसे में आप जय जगदंबा न्यूज़ का साथ बनाए रखिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार में अवैध खनन पर सख्ती, हेलिकॉप्टर और ड्रोन से बालू घाटों की निगरानी

Fri Oct 18 , 2024
Bihar Balu Khanan: नमस्कार दोस्तों बिहार में बालू खनन को लेकर बेहद खास जानकारी सामने आ रही है। दरसल राज्य में अवैध खनन और रेत के ओवर लोडिंग करने वाले गाडियों के खिलाफ बिहार सरकार काफी जोरों शोर से तैयारी कर रही है। दरअसल अब तक बिहार में बालू के […]
Bihar Balu Khanan

अन्य खबरें

Breaking News

Please add widgets in Off Canvas Sidebar