Buxar Sadar Hospital: जिला पदाधिकारी द्वारा सदर अस्पताल बक्सर का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान निबंधन काउंटर से लेकर दवा वितरण, लैब और OPD समेत तमाम तरह के व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। जिसमें बक्सर के सदर अस्पताल के कमियों कि पोल खुल गई। जांच में पाया गया कि अस्पताल में बहुत से ऐसे डिपार्ट हैं जिनमें लापरवाही बरती जा रही है।