Delhi Dehradun Expressway Route and Features: दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के शुरू होते ही दिल्ली से देहरादून का सफर होगा मात्र 2.5 घंटे में। जानिए हाईवे की विशेषताएं, लाभ और उद्घाटन की तारीख।
Delhi Dehradun expressway

घुमने फिरने का सौख सबको होता है। बात हो पहाड़ी इलाकों में घुमने कि तो उसका अलग एक्साइटमेंट होता है। मगर पहाड़ी इलाकों में खराब रास्ते मुश्किल खड़ा कर देते हैं। सरकार ने अब इस परेशानी को दुर कर दिया है। NHAI द्वारा नये एक्सप्रेसवे (Delhi Dehradun Expressway) का निर्माण किया गया है।