Mauli Vastu Tips: सनातन धर्म में पूजा अथवा अनुष्ठान के दौरान हमारे धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक हाथ में मौली (रक्षा) बांधा जाता है। मगर आपके हाथ पर बंधा हुआ रक्षा (मौली) नुकसानदेह हो सकता है। किसी व्यक्ति के हांथ में कलावा बंधा हुआ है या फिर नया कलावा बंधवाना है तो उसे कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा।