Bigg Boss 19: ग्वालियर की ‘साड़ी गर्ल’ Tanya Mittal बनीं बिग बॉस 19 की शान, 800 साड़ियां और 50 किलो गहने लेकर शो में की एंट्री
Tanya Mittal Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को सलमान खान की होस्टिंग में हुआ। इस बार की थीम ‘घरवालों की सरकार’ रखी गई है, जहां फैसले खुद कंटेस्टेंट्स करेंगे। शो में शुरुआत से ही जिस नाम ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, वो है तान्या मित्तल। आपको बता दें कि तान्या ने बिग बॉस हाउस में एंट्री के साथ ही सबको चौंका दिया, क्योंकि वह अपने साथ 800 से ज्यादा साड़ियां, 50 किलो ज्वेलरी और सिल्वर के बर्तन तक लेकर गईं।
ग्वालियर से Bigg Boss 19 तक Tanya Mittal का दिलचस्प सफर
Tanya Mittal का जन्म 27 सितंबर 1999 को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में हुआ। बचपन आसान नहीं था, क्योंकि उन्हें कटे होंठ की समस्या के चलते कई सर्जरी करानी पड़ीं। उन्होंने ग्वालियर से पढ़ाई की और फिर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आर्किटेक्चर की पढ़ाई शुरू की। हालांकि, सपनों की तलाश ने उन्हें पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर कर दिया। खास बात है कि तान्या ने सिर्फ 500 रुपये से अपना स्टार्टअप शुरू किया और ‘Handmade With Love by Tanya’ नाम का ब्रांड लॉन्च किया। शुरू में उन्हें दर-दर जाकर प्रोडक्ट्स बेचना पड़ा, लेकिन सोशल मीडिया ने उनकी जिंदगी बदल दी।
साड़ियों से बनाई पहचान
तान्या खुद को “Saree Crush of India” कहती हैं। उनका मानना है कि साड़ी केवल कपड़ा नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति की पहचान है।उन्होंने 2018 में Miss Asia Tourism Universe का खिताब जीता और लेबनान में भारत का प्रतिनिधित्व किया। गौरतलब है कि आज वह भारत की सबसे युवा महिला करोड़पति एंटरप्रेन्योर मानी जाती हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 2 करोड़ रुपये है और हर महीने वह 6 से 9 लाख रुपये सोशल मीडिया और बिजनेस से कमाती हैं।
तान्या मित्तल के इंस्टाग्राम पर 2.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह यहां मोटिवेशनल स्पीच, स्पिरिचुअल कंटेंट और ट्रेडिशनल फैशन शेयर करती हैं। उनका यूट्यूब चैनल भी काफी पॉपुलर है, जहां 68 हजार सब्सक्राइबर्स उनके पॉडकास्ट सुनते हैं।
बिग बॉस 19 में क्यों लेकर गईं 800 साड़ियां?
तान्या का कहना है की “साड़ी मेरी पहचान है। कई लड़कियां शॉर्ट ड्रेस से आगे बढ़ती हैं, लेकिन मैंने साड़ी पहनकर अपनी जगह बनाई।” उन्होंने कहा कि शो में हर दिन तीन साड़ियां बदलेंगी। यही नहीं, Tanya Mittal अपने साथ 50 किलो ज्वेलरी और सिल्वर यूटेंसिल्स भी रखीं, जिन्हें खास परमिशन से अंदर ले जाने दिया गया। सलमान खान ने भी स्टेज पर उनकी ‘VIP Lifestyle’ वाली रील्स दिखाकर मजाक किया, लेकिन तान्या ने आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया।
बॉस कहलाना पसंद है तान्या को
तान्या कहती हैं कि उनका परिवार और भाई उन्हें ‘बॉस’ बुलाते हैं। उनका मानना है कि महिलाओं को खुद सम्मान हासिल करना पड़ता है। उन्होंने साफ कहा की “मैं छोटे शहर से हूं, जहां लड़कियों पर सवाल उठते हैं। लेकिन मैंने मेहनत और आत्मविश्वास से सबकुछ पाया है।”
शो में तान्या मित्तल का पहले ही दिन विवाद
आपको बता दें कि बिग बॉस हाउस में तान्या की एंट्री विवादों से घिरी रही। पहले ही दिन उनका झगड़ा टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर से हो गया। अशनूर ने उन्हें “अनग्रेटफुल” और “बदतमीज” कहा। जवाब में तान्या ने कहा कि वे ज्यादातर घर में रहती हैं लेकिन उनके पास चार PSO और दो कॉन्वॉय हमेशा रहते हैं। उन्होंने यहां तक दावा किया कि कुंभ मेले में उनके बॉडीगार्ड्स ने 100 लोगों की जान बचाई। यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोग उन्हें ‘ओवरएक्टिंग’ और ‘फेक’ कहने लगे।
रेडिट पर एक थ्रेड में उन्हें ‘फ्रॉड’ और ‘रिलिजियस इन्फ्लुएंसर’ तक कहा गया। उनके थ्रिफ्ट स्टोर पर भी कई निगेटिव रिव्यूज शेयर हुए। हालांकि, ट्रोलिंग के बावजूद तान्या की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई। उन्होंने खुद कहा की “अगर मैं अच्छी नहीं लगती तो लोग अनफॉलो कर सकते हैं, लेकिन बैकलैश ने ही मुझे और फेमस किया है।”
बता दें की तान्या का दिलचस्प अंदाज और साड़ी प्रेम ही उन्हें बाकियों से अलग बनाता है। शो में फरहाना भट्ट के एविक्शन पर उन्होंने इमोशनल रिएक्शन दिया, जिससे घरवालों का दिल जीत लिया। फिलहाल बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल के साथ अन्य बड़े नाम जैसे गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अशनूर कौर और जीशान कादरी भी हैं। अब देखना यह होगा कि 800 साड़ियों वाली यह ग्वालियर गर्ल शो में कितने दिन टिकती है।