Dhanteras 2024: नमस्कार दोस्तों, जैसा कि इस वर्ष Dhanteras मंगलवार, 29 अक्टूबर को मनाय जा रहा है। ऐसे में धनत्रयोदशी के दिन वस्तु का खरिदारी करना बेहद सुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन व्यक्ति जिस वस्तु का खरिदारी करता है, उसका कई गुना लाभदायक फल उस जातक को मिलता है। ऐसे में अब आपको बता दें कि इस वर्ष के धनत्रयोदशी (Dhanteras 2024) पर कुछ विशेष शुभ योग बन रहे हैं, जिस दौरान अगर आप खरीदारी करते हैं तो यह कहना गलत नहीं होगा की उस खरीदारी का आपको बेहद शुभ फल मिलेगा।
लेकिन दोस्तों इस दौरान विशेष रूप से गौर करने वाली बात है कि धनतेरस के मौके पर जरूरी नहीं कि आप हर वो चीज़ जो खरिदते हैं वह आपको शुभ फल प्रदान करें क्योंकि, क्योंकि इस पर्व पर खरिदारी करने मैं ग्रहों की स्थिति और शुभ मुहूर्त बेहद खास मायने रखता है। ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि इस धनतेरस के पर्व पर आप किस समय किस वस्तु का खरीदारी करेंगे तो वह आपके लिए लाभप्रद होगा।
Dhanteras 2024: धनतेरस पर ग्रहों की स्थिति
अब दोस्तों धनतेरस पर ग्रहों की स्थिति की बात करें तो इस दिन जो चंद्रमा हैं वो कन्या राशि में विराजमान रहेंगे। अब गौर करने वाली बात है कि इस वर्ष मंगलवार को पड़ रहा है वही ज्योतिषों का कहना है कि धनत्रयोदशी के मौके पर चंद्रमा पर गुरु की पंचम दृष्टि भी रहेगी। ऐसे में इस पर्व पर खरीदारी करने से पहले आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा जिसके बाद अगर आप सही समय पर सही चीज की खरीदारी करते हैं, तो उसका आपको बेहद शुभ फल प्राप्त होगा। ये भी पढें: महाकुंभ 2025 को शानदार और दिव्य बनाने की तैयारि में जुटी सरकार
ज्योतिष के मुताबिक इस धनतेरस (Dhanteras 2024) पर जो योग बन रहा है उसमें स्वर्ण आभूषण, चांदी के बर्तन, चांदी के सिक्के या फिर आप चाहे तो पीतल और तांबे के वास्तु भी खरीद सकते हैं।
इन वस्तुओं के खरीदारी से करें परहेज
अब जैसा कि धनत्रयोदशी (Dhanteras 2024) मंगलवार के दिन पड़ रहा है ऐसे में इस दिन तांबे के वस्तु की खरीदारी करना अत्यंत लाभप्रद होगा। ज्योतिषों का मानना है कि इस Dhanteras जो योग बन रहे हैं उसमें किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर या इनसे जुड़े किसी वस्तु की खरीदारी करना गलत निर्णय हो सकता है। ऐसे में इस दिन आप इन वस्तुओं के खरीदारी से परहेज करें।
मूल रूप से ज्योतिषों का कहना है कि अगर आप माता लक्ष्मी को खुश करना चाहते हैं, अगर आप आर्थिक रूप से मजबूत होना चाहते हैं और अगर आप घर परिवार में खुशहाली बरकरार रखना चाहते हैं तो धनतेरस की के मौके पर धातुओं की खरीदारी अधिक से अधिक करें, जिसमें आप सोने की अंगूठी या फिर अपने स्वेच्छा अनुसार कोई आभूषण भी बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस दिन चांदी के सिक्के खरीदना बेहद अच्छा माना गया है।
धनतेरस पर भूलकर भी ना खरीदें ये चीजें (Things to avoid buying on Dhanteras)
धनत्रयोदशी के दौरान कुछ वस्तुएँ खरीदना दुर्भाग्यपूर्ण (Things to avoid buying on Dhanteras) माना जाता है। क्योंकि इसके परिणामस्वरूप परिवार पर आर्थिक नुकसान और प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकते हैं। ज्योतिषों का मानना है कि शीशा बेहद नाजुक होता है, इसलिए इसे खरीदना अस्थिरता के संकेत के रूप में देखा जाता है। इस कारण धनत्रयोदशी के दिन कांच की वस्तुओं का खरीदारी करने से बचना चाहिए।
Thread Post 2/2 | धनतेरस का त्योहार दीवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है. इस साल धनतेरस का पर्व 29 अक्तूबर 2024 को मनाया जाएगा. इस पोस्ट में पढ़िए आपके धनतेरस से जुड़े हर सवाल का जवाब…#Dhanteras #DiwaliSpecial #Muhurat #AajTakSocial pic.twitter.com/SgFOrQeEuA
— AajTak (@aajtak) October 26, 2024
इसके अलावा चूँकि लोहा राहु और शनि से जुड़ा हुआ है, इसलिए हमें धनत्रयोदशी के दौरान लोहा या इससे बने वस्तु खरीदने से बचना चाहिए। बता दे की काले रंग को बुराई का प्रतीक माना जाता है, ऐसे में धनत्रयोदशी के दिन आपको काले रंग के वास्तु और कपड़ा भी खरीदने से बचना चाहिए। इसके अलावा इस दिन चाकू, कैंची और अन्य नुकीली वस्तुएँ भी नहीं खरीदनी चाहिए।
धनतेरस पर खरीदी हुई वस्तुओं का कब करें इस्तेमाल
अब चलिए हम जानते हैं कि धनतेरस के मौके पर खरीदी हुई वस्तुओं का इस्तेमाल हमें कब करना चाहिए और उनके रखरखाव के लिए हमें क्या तरकीब अपनाना चाहिए। तो ज्योतिषों के मुताबिक आप इस दिन जो सोने चांदी तांबा या पीतल के वस्तु खरीदने हैं उसे आदर पूर्वक अपने अलमीरा में रख लें। आपको इन वस्तुओं का इस्तेमाल दीपावली से पहले नहीं करना है।
ज्योतिषों का कहना है कि आप धनतेरसी के दिन अगर सोने या चांदी के आभूषण या वस्तु खरीदने हैं तो उसे एक लाल कपड़े में लपेटकर अपने तिजोरी में रख दें वहीं अगर आपने पीतल अथवा तांबे के बर्तन की खरीदारी की है तो उसे लक्ष्मी पूजा यानी दीपावली के दिन आवश्यक रूप से इस्तेमाल करें